Rain Alert: दिल्ली, MP, राजस्थान में आज हो सकती है बारिश, अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. IMD ने 17 अगस्त के लिए रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी और बालाघाट जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.

Kisan India
नोएडा | Updated On: 16 Aug, 2025 | 08:43 AM

भारतीय मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक आसमान आमतौर पर बादलों से ढका रहेगा और कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान करीब 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करीब 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हुई और पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे. इस दिन अधिकतम तापमान 30.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 3.7 डिग्री कम था. दिनभर हल्की बूंदाबांदी और बादलों की आवाजाही रही, जबकि न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.3 डिग्री कम रहा.

IMD का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में बारिश होने का अनुमान है और हल्की बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. इस दौरान अधिकतम तापमान करीब 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करीब 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. हालांकि, दिल्ली की हवा फिलहाल ‘संतोषजनक’श्रेणी में है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 77 रिकॉर्ड किया गया. CPCB के मानकों के अनुसार, 0 से 50 तक AQI अच्छा, 51 से 100 तक संतोषजनक, 101 से 200 तक मध्यम, 201 से 300 तक खराब, 301 से 400 तक बहुत खराब और 401 से 500 के बीच AQI ‘गंभीर’ माना जाता है.

कहां हुई कितनी बारिश

शुक्रवार को सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक दिल्ली के मुख्य मौसम केंद्र सफदरजंग में 0.5 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि शहर के अन्य हिस्सों में इससे ज्यादा बारिश हुई. IMD के आंकड़ों के मुताबिक, रिज इलाके में 14 मिमी और आया नगर में 3.2 मिमी बारिश हुई. पिछले 24 घंटों (शुक्रवार सुबह 8:30 बजे तक) में सफदरजंग में 80.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई.

मध्य प्रदेश में अलर्ट जारी

वहीं, मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. IMD ने 17 अगस्त के लिए रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी और बालाघाट जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. शनिवार को बुरहानपुर और बैतूल जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिसका मतलब है कि यहां बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, देवास, खरगोन, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी और बालाघाट जिलों में येलो अलर्ट जारी हुआ है. यानी यहां भी तेज बारिश होने की संभावना है.

मुंबई में भारी बारिश से जलभराव

मुंबई पुलिस ने ट्वीट किया कि मुंबई में भारी बारिश हो रही है और और ऑरेंज अलर्ट लागू है. कई इलाकों में जलभराव और दृश्यता कम होने की सूचना मिली है. मुंबईवासियों को सलाह दी जाती है कि वे अनावश्यक यात्रा न करें और बाहर निकलते समय सावधानी बरतें. पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं और मुंबई पुलिस सतर्क है और मुंबईवासियों की मदद के लिए तैयार है. किसी भी आपात स्थिति में, 100/112/103 डायल करें.

राजस्थान के कई जिलों में अच्छी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, जन्माष्टमी यानी 16 अगस्त के दिन भी राजस्थान के कई जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही कई जगहों पर 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है. हालांकि, इस साल राजस्थान में अच्छी बारिश देखने को मिली है, जिससे बांधों में पानी का स्तर बढ़ा है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है. पिछले कुछ दिनों से राज्य में रुक-रुककर बारिश हो रही है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 16 Aug, 2025 | 07:42 AM

फलों और सब्जियों के उत्पादन में भारत किस नंबर पर है?

Side Banner

फलों और सब्जियों के उत्पादन में भारत किस नंबर पर है?