देशभर में मॉनसून अपने अंतिम दौर में है, लेकिन इसका असर अभी भी कई राज्यों पर भारी पड़ रहा है. पहाड़ी राज्यों में बारिश से तबाही का सिलसिला जारी है, वहीं मैदानी इलाकों में कहीं उमस भरी गर्मी तो कहीं छिटपुट बारिश लोगों की परेशानी बढ़ा रही है. मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों के लिए कई राज्यों में भारी बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है. आइए जानते हैं राज्यवार हालात—
दिल्ली-एनसीआर में आज का मौसम
राजधानी दिल्ली और आसपास के एनसीआर क्षेत्र में आज आंधी-तूफान और हल्की बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि अगले दो दिन तक यहां बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.
उत्तर प्रदेश में बारिश की दस्तक
उत्तर प्रदेश में अभी तक छिटपुट बारिश ही देखने को मिली है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिली. मौसम विभाग के अनुसार 11 सितंबर से तराई बेल्ट के जिलों में बारिश का असर दिखाई देगा. 12 और 13 सितंबर को पूरे प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान है. इस दौरान अलर्ट जारी किया गया है ताकि लोग सतर्क रहें.
बिहार में उमस से बेहाल लोग
बिहार में पिछले कुछ दिनों से बारिश लगभग थमी हुई है, जिसके कारण गर्मी और उमस ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. हालांकि कई स्थानों पर हल्की बारिश जरूर दर्ज की गई है, लेकिन इससे राहत नहीं मिल सकी. मौसम विभाग ने बताया है कि 13 सितंबर तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है.
पंजाब और हरियाणा की स्थिति
पंजाब में भारी बारिश और बाढ़ ने तबाही मचाई है. राज्य में अब तक 51 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, पिछले 24 घंटों में हुई बारिश के बाद आने वाले दो-तीन दिनों तक मौसम साफ रहने की उम्मीद है. वहीं हरियाणा में दिल्ली-एनसीआर के प्रभाव के चलते मौसम बदलने की संभावना है. यहां 11 और 12 सितंबर को बादल छा सकते हैं, लेकिन फिलहाल बड़ी बारिश की संभावना नहीं है.
उत्तराखंड में नुकसान और उमस
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में अभी भी बारिश की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग ने 14 सितंबर तक हल्की बारिश का अनुमान जताया है. पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश से राज्य में भारी नुकसान हुआ है. आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, इस साल औसतन 350 मिलीमीटर की बजाय 554 मिलीमीटर बारिश हुई है, जिससे सड़कों और राजमार्गों को बड़ा नुकसान पहुंचा है. फिलहाल बारिश थमने के बाद उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है.
हिमाचल प्रदेश में राहत के आसार
हिमाचल प्रदेश में सोमवार को धूप खिलने से लोगों ने राहत की सांस ली. अगले छह दिन तक यहां मौसम साफ रहने की उम्मीद है. हालांकि, कुछ जगह हल्की बारिश जरूर हो सकती है. शिमला मौसम केंद्र ने बताया कि 8 से 14 सितंबर के बीच प्रदेश में हल्की बारिश संभव है, लेकिन भारी बारिश का कोई अलर्ट नहीं है.
पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत में अलर्ट
मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 10 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना जताई है. वहीं, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में 12 से 14 सितंबर और नागालैंड-मणिपुर में 11-12 सितंबर को भारी बारिश हो सकती है. ओडिशा में भी 11 और 12 सितंबर को भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है.