अभी और हाड़ कंपाएगी कड़ाके की ठंड, अलर्ट जारी.. कई राज्यों में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना

पहाड़ों पर बर्फबारी और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते उत्तर भारत में ठंड बढ़ गई है. IMD ने कई राज्यों में बारिश और तापमान गिरने की चेतावनी दी है. 27 जनवरी को जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में भारी बर्फबारी की संभावना है, जबकि मैदानी इलाकों में हल्की बारिश से ठंड और बढ़ेगी.

नोएडा | Updated On: 27 Jan, 2026 | 01:13 PM

Weather Update: पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों में एक बार फिर से ठंड बढ़ गई है. ऐसे में इंसान के साथ-साथ मवेशी भी प्रभावित हैं. इसी बीच भारत मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर भारत के कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है. IMD के मुताबिक, अगले 48 घंटों में 5 राज्यों में भारी बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में और गिरावट आएगी और कड़ाके की ठंड पड़ेगी. मौसम विभाग ने कहा है कि इस समय उत्तर भारत में एक एक्टिव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय है, जिसका असर अगले कुछ दिनों तक बना रहेगा.

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के आगे बढ़ने से हवाओं की दिशा बदल जाती है और उत्तर-पश्चिमी हवाएं  चलने लगती हैं. इसी कारण शनिवार सुबह कई इलाकों में तापमान तेजी से गिरा. कुछ जगहों पर तापमान 8 से 9 डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला गया. वहीं, पूर्वी भारत में भी मौसम बिगड़ने के आसार हैं. मौसम विभाग ने कहा है कि एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस उत्तर भारत की ओर बढ़ रहा है, जिसका असर 26, 27 और 28 जनवरी को देखने को मिलेगा. इसका प्रभाव पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों तक रहेगा.

तापमान में गिरावट आएगी और ठंड का असर और बढ़ सकता है

मौसम विभाग के मुताबिक, 27 जनवरी को जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी  होने की संभावना है. वहीं दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में इस दिन हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है. इसके चलते तापमान में गिरावट आएगी और ठंड का असर और बढ़ सकता है.

उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम का हाल

वहीं, बात अगर उत्तर प्रदेश की करें तो ज्यादातर जिलों में आज भी बादलों की आवाजाही बनी हुई है. फिलहाल बारिश को लेकर कोई बड़ी चेतावनी जारी नहीं की गई है. लेकिन 27 जनवरी से एक बार फिर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस  के सक्रिय होने की संभावना है, जिससे आंधी और बारिश की गतिविधियां बढ़ सकती हैं. पिछले 24 घंटों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में तेज आंधी और बारिश हुई, जिससे ठंड में इजाफा देखा गया. वहीं कानपुर, लखनऊ, फतेहपुर, प्रयागराज और झांसी समेत कई जिलों में बारिश के बाद मौसम का मिजाज बदला हुआ है. मौसम साफ होते ही तापमान में गिरावट आएगी और एक बार फिर सर्दी का असर तेज हो सकता है.

पटना में अलर्ट नहीं जारी किया गया

पटना में मौसम को लेकर विभाग का कहना है कि फिलहाल ठंड बढ़ने के कोई खास आसार नहीं हैं और न ही कोई अलर्ट जारी किया गया है. सुबह के समय हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है, लेकिन दिन चढ़ने के साथ धूप निकलने से लोगों को राहत मिल रही है. तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. वहीं शनिवार को बगहा, बेतिया और गोपालगंज समेत कई जिलों में भी सुबह के वक्त कोहरे की स्थिति रही, जिससे दृश्यता कुछ समय के लिए प्रभावित हुई. दिन में मौसम साफ रहने की संभावना है.

Published: 25 Jan, 2026 | 07:01 AM

Topics: