फिर से सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ, कई राज्यों में भारी बारिश और शीतलहर की संभावना.. अलर्ट जारी

उत्तर भारत में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. IMD के मुताबिक, सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ से बारिश, बर्फबारी, तेज हवाएं और शीतलहर का असर बढ़ेगा. कई राज्यों में ओलावृष्टि और घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है.

नोएडा | Published: 26 Jan, 2026 | 07:24 AM

Weather Updates: एक बार फिर से पूरे देश के अंदर मौसम में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत में एक नया और मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिसके असर से सोमवार से कई इलाकों में बारिश, बर्फबारी, तेज हवाएं और कड़ाके की ठंड बढ़ने की संभावना है. इस सिस्टम के चलते एक नया व्यापक बारिश का दौर शुरू हो सकता है. पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में मौसम ज्यादा खराब रहने के आसार हैं. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में व्यापक बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है. इन इलाकों में गरज-चमक के साथ तेज और झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं. हवा की रफ्तार 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है, जबकि कुछ जगहों पर झोंके 70 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकते हैं.

मौसम विभाग (IMD) ने जम्मू-कश्मीर में कुछ जगहों पर ओलावृष्टि की भी चेतावनी जारी की है, जिससे मौसम की मार और बढ़ सकती है. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में कहीं-कहीं भारी बारिश और बर्फबारी  होने की संभावना है. वहीं मैदानी इलाकों में सर्दी से जुड़ी परेशानियां बनी रहेंगी. हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में सुबह और रात के समय घना कोहरा छाए रहने की आशंका है. इसी तरह उत्तर प्रदेश के उत्तरी हिस्सों और पश्चिम बंगाल व सिक्किम के उप-हिमालयी क्षेत्रों में भी कोहरे का असर दिख सकता है, जिससे दृश्यता कम होगी और यातायात प्रभावित हो सकता है.

पूर्वी राजस्थान में गंभीर शीतलहर की संभावना

उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में ठंडी उत्तर-पश्चिमी हवाओं के चलने से सर्दी और तेज होने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान में गंभीर शीतलहर  की स्थिति बन सकती है. वहीं हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कुछ इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना है. कुछ क्षेत्रों, खासकर हिमाचल प्रदेश और पंजाब में दिन के तापमान भी सामान्य से काफी नीचे रह सकते हैं, जिससे ‘कोल्ड डे’ जैसी स्थिति बन सकती है.

इन राज्यों में हो सकती है बारिश

पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढ़ने के साथ पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश  के आसार हैं. कई इलाकों में यह बारिश गरज-चमक और तेज झोंकेदार हवाओं के साथ हो सकती है. हवा की रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है, जबकि कुछ जगहों पर इससे भी तेज झोंके चलने की संभावना है. पूर्वी उत्तर प्रदेश और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में भी गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है, जिससे साफ है कि खराब मौसम का असर हिमालयी इलाकों से आगे तक फैल रहा है.

पंजाब- हरियाणा में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड में कुछ जगहों पर ओलावृष्टि हो सकती है. इससे फसलों और संपत्ति को नुकसान पहुंचने की आशंका है, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. दक्षिण भारत में भी मौसम पूरी तरह स्थिर नहीं है. केरल और माहे में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना  है. इसके अलावा कुछ इलाकों में गरज-चमक, तेज हवाओं और बिजली के साथ बारिश हो सकती है. इससे साफ है कि सक्रिय मौसम का असर सिर्फ उत्तर भारत तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि दक्षिणी राज्यों में भी कुछ जगहों पर बना रहेगा.

 

 

Topics: