किसानों को अच्छे बीजों और उन्नत खेती की जानकारी देंगे, कृषि मंत्री ने रेडियो के जरिए किसानों से बात की
बिहार के कृषि मंत्री ने कृषि रेडियो के जरिए किसानों के बातचीत की. उन्होंने कहा कि मैं खुद भी किसान का बेटा हूं और मैं आपके दर्द और पीड़ा को जानता हूं. उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को सभी योजनाओं और लाभों को किसानों तक समय पर पहुंचाने के निर्देश दिए.
बिहार के कृषि मंत्री ने राम कृपाल यादव ने किसान कॉल सेंटर पर जाकर किसानों से कृषि रेडियो के जरिए बात की. उन्होंने किसानों से कहा कि उन्हें अच्छे बीजों, खेती की जानकारी के साथ अच्छी बागवानी किस्मों और मौसम की जानकारी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि मैं किसान का बेटा हूं और किसानों की पीड़ा समझता हूं. इसलिए किसानों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होने दूंगा. उन्होंने कृषि अधिकारियों को किसानों तक सभी योजनाओं और लाभों को समय पर पहुंचाने के निर्देश दिए हैं.
पीएम कृषि सिंचाई योजना की ट्रेनिंग ले रहे किसानों से बात की
कृषि मंत्री राम कृपाल यादव ने कृषि भवन, मीठापुर में कृषि विभाग के विभिन्न संभागों का भ्रमण कर कार्यों का निरीक्षण किया. उन्होंने सभी संभागों में संचिकाओं को सुव्यवस्थित करने का निदेश दिया. उन्होंने कृषि भवन पटना में प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना (सूक्ष्म सिंचाई) पर चलाये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में नवादा एवं गया जिला से आये किसानों को संबोधित किया.
- पीएम फसल बीमा योजना में बड़ा घोटाला, जालसाजों ने 5 करोड़ रुपये हड़पे.. 26 पर एक्शन और एक सस्पेंड
- प्रदूषण से 2022 में 17 लाख भारतीयों की मौत, पराली बनी वजह या कोई और है कारण, यहां जानिए
- आठवें वेतन आयोग से कितनी बढ़ेगी सैलरी? वेतन दोगुना होगा या भत्ते बढ़ेंगे.. जानिए पूरा गणित
- 60 फीसदी छोटे किसानों तक नहीं पहुंच पा रही वित्तीय मदद, पैसा हासिल करना बन रहा चुनौती
स्थानीय भाषा में किसानों से बात करते हैं कृषि टेली विशेषज्ञ
कृषि मंत्री ने किसान कॉल सेन्टर का भी भ्रमण किया. उन्होंने किसान कॉल सेन्टर के जरिए किसानों की समस्याओं का किये जा रहे समाधान की जानकारी ली. प्रधान सचिव ने बताया कि किसान कॉल सेन्टर 02 सिफ्ट में संचालित किया जाता है. यहां कार्यरत सभी टेली एडवाईजर कृषि विशेषज्ञ हैं. किसानों के पूछे गये प्रश्न का उत्तर स्थानीय भाषा में दिया जाता है.
कृषि मंत्री ने किसानों से बातचीत की.
मैं किसान का बेटा हूं और किसान की पीड़ा जानता हूं
मंत्री राम कृपाल यादव ने बिहार कृषि रेडियो का भ्रमण कर कृषि रेडियो के जरिए किसानों के बातचीत की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कृषि विभाग का दायित्व मेरे कंधों पर दिया है. मैं खुद भी किसान का बेटा हूं, मैं आपके दर्द और पीड़ा को जानता हूं. कृषि विभागीय पदाधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा आपसे सुझाव लेकर आपके लिए कार्य किया जा रहा है और मै भी खुद आपके बीच आकर आपसे सुझाव प्राप्त कर आपके उन्नति के लिए काम करूंगा.
चतुर्थ कृषि रोड मैप 2023-28 को लागू किया जा रहा
उन्होंने किसानों से कहा कि आपकी आमदनी बढ़ाने के लिए विभाग पूरे टीम के साथ आपको समय पर सिंचाई के लिए पानी, उचित मूल्य पर खाद-बीज एवं नवीनत्तम तकनीक उपलब्ध करा रहे हैं. हमारी सरकार का स्पष्ट मानना है कि कृषि एवं किसानों के विकास के बिना विकसित बिहार की परिकल्पना नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा कि चतुर्थ कृषि रोड मैप 2023-28 को लागू किया जा रहा है.