किसान को ट्रैक्टर खरीद पर टैक्स में 40 हजार रुपये बच रहे, PM बोले- 2014 से पहले 70 हजार देने पड़ते थे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय व्यापार प्रदर्शनी-2025 के शुभारंभ पर कहा कि जीएसटी रिफॉर्म्स के जरिए लोगों को बड़ी राहत मिली है और जीएसटी बचत उत्सव मनाया जा रहा है. उन्होंने किसानों के लिए कृषि यंत्रों में कीमतें कम होने का भी जिक्र किया.

रिजवान नूर खान
नोएडा | Updated On: 25 Sep, 2025 | 11:52 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में इंटरनेशनल ट्रेड शो का शुभारंभ किया. पीएम ने जीएसटी रिफॉर्म्स को महा बचत उत्सव बताते हुए कहा कि इससे हर वर्ग को लाभ हो रहा है. किसानों के लिए ट्रैक्टर के दाम 40 हजार रुपये सस्ते हो गए हैं. जबकि, 2014 से पहले ट्रैक्टर पर अधिक टैक्स लग रहा था, जिससे वे महंगे मिल रहे थे. उन्होंने कहा कि 2014 में 1,000 रुपये की शर्ट पर 117 रुपये टैक्स लगता था. 2017 में GST लागू होने के बाद टैक्स घटकर 50 रुपये हो गया.

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय व्यापार प्रदर्शनी-2025 (UPITS-2025) में कहा कि आज भारत रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म की प्रतिबद्धता के साथ अपने उद्योग, व्यापारियों और नागरिकों के साथ खड़ा है. तीन दिन पहले GST में अगली पीढ़ी के सुधार लागू हुए. GST में ये बदलाव संरचनात्मक सुधार हैं जो भारत की विकास गाथा को नई उड़ान देंगे. ये GST पंजीकरण को सरल बनाएंगे, कर विवादों को कम करेंगे और एमएसएमई को तेजी से रिफंड सुनिश्चित करेंगे.

पीएम मोदी ने कहा कि आज सरकार मेक इन इंडिया, मैन्युफैक्चरिंग पर इतना जोर दे रही है. हम चिप से लेकर जहाज तक, सब कुछ भारत में बनाना चाहते हैं, इसलिए हम आपके व्यापार में आसानी के लिए काम कर रहे हैं. सरकार आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है, लेकिन सरकार की कुछ अपेक्षाएं भी हैं कि आप जो भी निर्माण कर रहे हैं, वह सर्वोत्तम गुणवत्ता का हो. आज देशवासियों के मन में ये बात है कि स्वदेशी उत्पादों की गुणवत्ता निरंतर बेहतर हो, इसलिए गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए.

शर्ट पर टैक्स घटने का जिक्र करते हुए उदाहरण दिया

पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से पहले इतने सारे टैक्स थे कि बिजनेस की कॉस्ट और परिवार का बजट कभी संतुलित नहीं हो पाते थे. इसे संतुलित करना मुश्किल था. 2014 में 1,000 रुपये की शर्ट पर 117 रुपये टैक्स लगता था. 2017 में GST लागू होने के बाद टैक्स घटकर 50 रुपये हो गया. अब नेक्स्ट जेन जीएसटी ( Next Gen GST) रिफॉर्म के बाद 1,000 रुपये की शर्ट पर सिर्फ 35 रुपये टैक्स देना होगा.

ट्रैक्टर पर टैक्स में 40 हजार रुपये की बचत हो रही

पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से पहले एक ट्रैक्टर खरीदने पर 70 हजार रुपये से अधिक टैक्स देना पड़ता था. अब उसी ट्रैक्टर पर सिर्फ 30 हजार रुपये का टैक्स लग रहा है. यानी किसान को एक ट्रैक्टर पर सीधे 40 हजार रुपये की बचत हो रही है. उन्होंने कहा कि नए जीएसटी रिफॉर्म्स हर वर्ग के लिए राहत लेकर आए हैं.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 25 Sep, 2025 | 11:31 AM

Topics: 

भारत में सबसे पहले सेब का उत्पादन किस राज्य में शुरू हुआ.

Side Banner

भारत में सबसे पहले सेब का उत्पादन किस राज्य में शुरू हुआ.