Diwali Gold Rates: जैसे-जैसे दिवाली 2025 करीब आ रही है, वैसे ही सोना और चांदी के दामों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. इस साल अब तक सोना 47% और चांदी 52% तक महंगी हो चुकी है. एमसीएक्स (MCX) पर सोना ₹1,18,000 प्रति 10 ग्राम से ऊपर पहुंच चुका है, जबकि चांदी ₹1,44,000 प्रति किलो के पार जा चुकी है. निवेशक अब यह जानने को उत्सुक हैं कि क्या दिवाली तक यह कीमतें और ऊंचाई छू सकती हैं.
दिवाली तक सोना ₹1.22 लाख तक जा सकता है
Economic Times की रिपोर्ट के अनुसार मार्केट एनालिस्ट्स का अनुमान है कि इस दिवाली तक सोने की कीमतें ₹1.22 लाख प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती हैं. यह उछाल कई कारणों से देखने को मिला है जैसे त्योहारों की भारी मांग, सेंट्रल बैंकों की नरम ब्याज नीतियां, ग्लोबल राजनीतिक तनाव, और निवेशकों की ओर से लगातार ETF में निवेश.
एक्सपर्ट का कहना है कि “सोना ₹1,18,000 के पार निकल चुका है, जबकि चांदी ₹1,44,000 पर ट्रेड कर रही है. अमेरिकी शटडाउन, टैक्स अनिश्चितता और ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों के चलते सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ी है.”
ग्लोबल मार्केट में भी रिकॉर्ड स्तर
एक्सपर्ट ने अनुमान जताया है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना डॉलर 3950–4000 प्रति औंस (₹1,20,000–₹1,22,000 MCX पर) तक जा सकता है. वहीं, चांदी डॉलर 49–50 प्रति औंस (₹1,48,000–₹1,50,000) तक पहुंच सकती है. उनका मानना है कि कमजोर डॉलर, फेड की डोविश पॉलिसी और भारत में त्योहारी खरीदारी का बूम इस तेजी के मुख्य कारण हैं.
उद्योग से जुड़ी मांग भी बढ़ेगी
एक्सपर्ट का कहना है कि सितंबर में ही सोना 10% और चांदी 15% बढ़ चुकी है, जिससे यह साफ है कि दोनों धातुएं “सुपर बुल रन” में हैं. उनके मुताबिक, दिवाली तक सोना ₹1,22,000 और साल के अंत तक ₹1,25,000 तक जा सकता है, जबकि चांदी ₹1,58,000–₹1,60,000 प्रति किलो तक पहुंच सकती है.
निवेशकों के लिए क्या है सलाह
दिवाली 2025 तक सोना ₹1,19,000–₹1,20,000 और चांदी ₹1,48,000–₹1,50,000 प्रति किलो के बीच रह सकती है. कमजोर रुपया, बढ़ती मुद्रास्फीति और भू-राजनीतिक तनाव इन दामों को और ऊपर ले जा सकते हैं.
वे सलाह देते हैं कि सोना-चांदी में गिरावट पर खरीदारी करें और शॉर्ट सेलिंग से बचें, क्योंकि लंबी अवधि में रिटर्न की संभावना मजबूत है. ऐसे में अगर यह रफ्तार जारी रही तो इस दिवाली सोना-चांदी दोनों ही निवेशकों और ज्वैलर्स के लिए “चमकदार सौदा” साबित हो सकते हैं.