शिवराज सिंह चौहान का रायसेन दौरा: स्वच्छता, स्वदेशी और किसानों के हित में बड़े कदम

शिवराज सिंह चौहान ने रायसेन जिले को ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ समर्थक जिला घोषित किया. जिले की सभी पंचायत, परिषद, नगरपालिका और जिला पंचायत ने एक राष्ट्र-एक चुनाव का प्रस्ताव पारित किया.

Kisan India
नई दिल्ली | Published: 22 Sep, 2025 | 07:56 AM

 One Nation One Election India: केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायसेन का दौरा किया और कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. उन्होंने सेवा पखवाड़े के अंतर्गत 75 पौधे लगाए, सांची में ‘नमो वाटिका’ का उद्घाटन किया और रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर में भी भाग लिया.

इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने रायसेन जिले को ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ समर्थक जिला घोषित किया. जिले की सभी पंचायत, परिषद, नगरपालिका और जिला पंचायत ने एक राष्ट्र-एक चुनाव का प्रस्ताव पारित किया. इसी के साथ शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लगातार होने वाले चुनाव देश के विकास में बाधा डालते हैं. यदि लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराए जाएं, तो समय, धन और मेहनत की बचत होगी.

GST सुधार से खेती होगी सस्ती और लाभकारी

केंद्रीय मंत्री ने जीएसटी सुधारों पर व्यापारियों से विस्तृत चर्चा की. उन्होंने बताया कि 22 सितंबर 2025 से ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों पर जीएसटी दर 18 फीसदी से घटाकर 5  फीसदी कर दी गई है. इससे ट्रैक्टर की कीमत में 23,000 से 63,000 रुपये तक की कमी आएगी. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने और खेती को लाभकारी बनाने के लिए मशीनीकरण अत्यंत महत्वपूर्ण है. उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि यह छूट तुरंत किसानों तक पहुंचाई जाए.

स्वदेशी अपनाने का संदेश

मंत्री ने जनता से आग्रह किया कि वे अपने दैनिक जीवन में स्वदेशी उत्पाद खरीदें, ताकि देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो और स्थानीय कारीगर, एमएसएमई और सेल्फ हेल्प ग्रुप्स को रोजगार बढ़े. उन्होंने कहा, “स्वदेशी अपनाना केवल आर्थिक कदम नहीं है, बल्कि देश के गौरव और ताकत को बढ़ाने का जरिया है.”

देश के विकास और प्राचीन तकनीक की चर्चा

शिवराज सिंह चौहान ने भारत की प्राचीन तकनीक और आधुनिक सामर्थ्य का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि मुगलों और अंग्रेजों के शासन ने भारत को पिछड़ा रखा और स्वतंत्रता के बाद भी अपेक्षित विकास नहीं हुआ, क्योंकि नेहरू जी और उनके बाद के नेताओं ने भारतीय संस्कृति के अनुरूप विकास नहीं किया. उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी के पोखरण परमाणु परीक्षण और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की प्रगति को उदाहरण के रूप में पेश किया.

स्वच्छता: समाज का अभियान

शिवराज सिंह चौहान ने रायसेन के मंदिर और सार्वजनिक स्थलों में स्वच्छता अभियान का नेतृत्व किया. उन्होंने कहा कि स्वच्छता अब हर नागरिक की जिम्मेदारी है, और सेवा पखवाड़े के तहत हर व्यक्ति को साल में कम से कम 100 दिन और हफ्ते में 2 घंटे सफाई करने का संकल्प लेना चाहिए. उन्होंने वृक्षारोपण, रक्तदान और सफाई जैसे कार्यक्रमों को जनता के लिए प्रेरक बताया.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

भारत में सबसे पहले सेब का उत्पादन किस राज्य में शुरू हुआ.

Side Banner

भारत में सबसे पहले सेब का उत्पादन किस राज्य में शुरू हुआ.