GST Reforms: कृषि क्षेत्र की इन वस्तुओं के घटेंगे दाम.. किसानों को मिलेगा फायदा, जीएसटी सुधार से क्या-क्या सस्ता होगा देखें लिस्ट

नई जीएसटी दरों के चलते कल यानी सोमवार से शुरू होने वाले त्योहारी सीजन में बाजारों में खासी रौनक रहने वाली है. वहीं, जीएसटी कटौती से एग्रीकल्चर सेक्टर को बूस्ट मिलने की उम्मीद की जा रही है. इससे खेती को आधुनिक बनाने के साथ कृषि विकास में तेजी आएगी.

रिजवान नूर खान
नोएडा | Updated On: 21 Sep, 2025 | 12:37 PM

केंद्र सरकार की ओर से जीएसटी सुधार कल 22 सितंबर से देशभर में लागू हो जाएंगे. जबकि, करीब दो सप्ताह पहले घोषणा के बाद से लगातार कंपनियां अपने उत्पादों के दाम घटाने का ऐलान कर रही हैं. नई जीएसटी दरें सोमवार से लागू होंगी. जीएसटी कटौती से एग्रीकल्चर सेक्टर को बूस्ट मिलने की उम्मीद की जा रही है. क्योंकि, कृषि यंत्रों से लेकर, खरपतवार और कीटनाशक उत्पादों के साथ लघु सिंचाई सुविधाओं में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों की कीमतों में गिरावट दर्ज की जाएगी. इससे खेती को आधुनिक बनाने के साथ कृषि विकास में तेजी आएगी. जबकि, किसानों का खर्च घट जाएगा.

दूध-मक्खन, पनीर और बेकरी उत्पाद सस्ते

नई जीएसटी दरों के चलते कल यानी सोमवार से शुरू होने वाले त्योहारी सीजन में बाजारों में खासी रौनक रहने वाली है. अमूल ने दूध समेत 700 उत्पादों के दाम घटाए अमूल ने भी 700 से ज्यादा उत्पादों की कीमतों में कटौती की है. इनमें घी, मक्खन, बेकरी व अन्य उत्पाद शामिल हैं. 610 रुपये किलो वाला. घी अब 40 रुपये सस्ता होगा. 100 ग्राम मक्खन 62 रुपये के बजाय 58 रुपये व 200 ग्राम पनीर 99 रुपये के बजाय 95 रुपये में मिलेगा. पैकेज्ड दूध दो-तीन रुपये सस्ता होगा. इससे पूर्व मदर डेयरी भी दाम में कटौती की घोषणा कर चुकी है.

ट्रैक्टर समेत कार-बाइक के दाम घटे

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अनुसार नए जीएसटी सुधारों के चलते ट्रैक्टर समेत दूसरे कृषि यंत्र सस्ते होंगे. ट्रैक्टर के दाम 63 हजार रुपये तक घट गए हैं. सोमवार से इस घटी हुई कीमत का फायदा किसानों को मिलने लगेगा. 35 हॉर्स पॉवर का ट्रैक्टर पर 43,000 रुपये सस्ता हो जाएगा. जबकि, बड़े ट्रैक्टर पर 63,000 तक की बचत किसानों को होगी. वहीं, सिंचाई में इस्तेमाल होने वाले उपकरण समेत अन्य कृषि उपकरणों की कीमतें घटेंगी.

महिंद्रा एंड महिंद्रा एसयूवी पर 2.56 लाख का फायदा महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एसयूवी वाहनों की कीमतें भी घटा दी हैं. इसके साथ ही अतिरिक्त प्रोत्साहन भी देने की घोषणा की है. इससे ग्राहकों को 2.56 लाख तक का फायदा होगा. बोलेरो नियो की एक्स शोरूम कीमत में 1.27 लाख की कमी व 1.29 लाख के अतिरिक्त लाभ के साथ कुल 2.56 लाख रुपये बचत होगी.

पीने का पानी की बोतल भी सस्ती

कृषि मशीनरी के अलावा रेल नीर भी सस्ता होगा और यात्रियों को अब एक रुपये कम कीमत में मिलेगा. भारतीय रेलवे ने रेल नीर सस्ता कर दिया. अब एक लीटर की बोतल की कीमत 15 से घटकर 14 रुपये होगी। आधा लीटर की बोतल 10 के बजाय 9 रुपये में मिलेगी. रेलवे परिसरों, ट्रेनों में आईआरसीटीसी व अन्य ब्रांडों की पेयजल बोतलों के दाम भी 14 और 9 रुपये हो गए हैं.

घरेलू एसी, डिशवॉशर के दाम 8000 रुपये तक घटे

वोल्टास, डाइकिन, हायर गोदरेज और पैनासोनिक जैसी इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों ने भी एयरकंडीशनर एवं डिशवॉशर की कीमतों में न्यूनतम 1,610 से 8,000 रुपये तक कटौती की है। कंपनियों को नवरात्र में 10 फीसदी से ज्यादा बिक्री होने की उम्मीद है. गोदरेज अप्लायंसेज कैसेट और टावर एसी पर 8,550 से 12,450 रुपये के बीच दाम घटाए हैं. हायर ने 3,202 से 3,905 रुपये, वोल्टास ने 3,400 से 3,700 रुपये, डाइकिन ने 1,610 से 7,220 रुपये, एलजी इलेक्ट्रॉनिक ने 2,800 से 3,600 और पैनासोनिक ने 4,340 से 5,500 रुपये तक से एसी के दाम कम किए हैं.

Published: 21 Sep, 2025 | 12:34 PM

वाइन उत्पादन में सबसे आगे देश कौन सा है?

Poll Results

इटली
0%
जर्मनी
0%
फ्रांस
0%
अमेरिका
0%