अंगूर की फसल के साथ ही आलू की फसल को फफूंद रोग बेहद खतरा रहता है. इस रोग की वजह से किसानों को कई बार भारी नुकसान उठाना पड़ता है. किसानों को अपनी फसल की सुरक्षा करने के लिए कॉर्टेवा एग्रीसाइंस (Corteva Agriscience) ने नई पीढ़ी के फसल सुरक्षा समाधान जोरवेक एंटेक्टा (Zorvec Entecta) को लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि जोरवेक एंटेक्टा की मदद से किसानों को फफूंद रोगों से राहत मिलेगी और उनकी फसल ग्रोथ तेज होगी. क्योंकि उनका सुरक्षा समाधान अत्याधुनिक फफूंदनाशक तकनीक से लैस है, जो फसल के स्वास्थ्य और रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करेगी.
कॉर्टेवा एग्रीसाइंस ने जोरवेक एंटेक्टा को पेश किया है. दावा है कि यह भारत में अंगूर और आलू की खेती में एक क्रांतिकारी बदलाव लाने वाला नया फफूंदनाशक है. विश्व स्तर पर सफल जोरवेक तकनीक पर आधारित यह उन्नत समाधान. इसके इस्तेमाल से किसानों को अंगूर में डाउनी मिल्ड्यू (प्लास्मोपारा विटिकोला) और आलू में लेट ब्लाइट (फाइटोफ्थोरा इन्फेस्टन्स) जैसी विनाशकारी बीमारियों से सुरक्षा मिलेगी.
छिड़काव के बाद बारिश में धुलेगी नहीं दवा
जोरवेक एंटेक्टा उन्नत रसायन विज्ञान और दमदार प्रदर्शन का एक बेजोड़ कॉम्बीनेशन है. इसके सक्रिय तत्व ओमाइसेट्स पौधों की बीमारियों के खिलाफ मजबूत और विश्वसनीय नियंत्रण सुनिश्चित करते हैं. यह इनोवेटिव प्रोडक्ट चुनौतीपूर्ण मौसमी परिस्थितियों में भी शक्तिशाली, लंबे समय तक फसल सुरक्षित रखने में कारगर है. इससे किसानों को बेजोड़ स्थिरता और नियंत्रण मिलता है. यह बारिश प्रतिरोधक क्षमता से लैस होने के चलते छिड़काव के मात्र 20 मिनट बाद ही यह धुलने से सुरक्षित हो जाता है, जिससे किसानों को अपने निवेश पर पूरा भरोसा मिलता है.
नई कोंपलों और पत्तियों की ग्रोथ तेज होगी
कंपनी ने कहा कि जोरवेक एंटेक्टा जाइलम सिस्टेमिक के चलते नई कोंपले और पत्तियों को विकास के साथ मजबूत सुरक्षा देता है. पौधे के भीतर इसकी पहुंच से नए पत्तों और पुराने पत्तियों को एक समान कवरेज और सुरक्षा तय होती है. यह प्रोडक्ट दो शक्तिशाली एक्टिव तत्वों को जोड़ता है जो दो अलग-अलग तरीकों से मिलकर काम करते हैं, जिससे यह रोग प्रतिरोधक क्षमता के प्रबंधन और समय के साथ इसकी प्रभावशीलता बनाए रखने के लिए एक उत्कृष्ट साधन बन जाता है. इसके अलावा ज़ोरवेक एंटेक्टा पर्यावरण के प्रति अनुकूल है, जो टिकाऊ खेती के प्रति कॉर्टेवा एग्रीसाइंस की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
कठिन पर्यावरण में फसल सुरक्षित रखने में सक्षम
अंगूर उत्पादकों के लिए जोरवेक एंटेक्टा डाउनी मिल्ड्यू के खिलाफ बेहतर और लंबे समय के लिए सुरक्षा देता है. इसकी मदद से पौधे के विकास चरणों के दौरान निरंतर रोग प्रबंधन पक्का होता है. वहीं, आलू उत्पादकों के लिए जोरवेक एंटेक्टा लेट ब्लाइट रोग के प्रबंधन में कारगर है. यह कठिन पर्यावरणीय परिस्थितियों में भी फसल में रोग नियंत्रण को जारी रखता है. कंपनी ने कहा कि इंटरनल टेस्टिंग में इस प्रोडक्ट ने मजबूत रोग नियंत्रण की पुष्टि की है जो लंबे समय तक, पूर्ण पौध संरक्षण प्रदान करता है और गंभीर लेट ब्लाइट दबाव में भी प्रभावी ढंग से काम करने की क्षमता रखता है.

कोर्टेवा एग्रीसाइंस ने फसल सुरक्षा उत्पाद लॉन्च किया.
इस्तेमाल करने का तरीका
कॉर्टेवा एग्रीसाइंस रोग प्रबंधन के लिए वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित नजरिए को समर्थन कर रहा है. कंपनी ने कहा कि अंगूर और आलू के लिए एक विशेष रूप से सुझाया गया तरीका है जिसमें जोरवेक एंटेक्टा का इस्तेमाल एक अन्य उत्पाद कर्ज़ेट एम8 के साथ किया जाता है. ज़ोरवेक एंटेक्टा और कर्ज़ेट एम8 (ZCZC) का एक और अनुक्रम फसल के विकास की शुरुआत में दोहराया जाता है. इस तरह से इस्तेमाल करने से फसल को बड़े स्तर पर सुरक्षा मिलती है. इसके साथ ही नई पत्तियों की स्वस्थ ग्रोथ के साथ ही अंगूर में बेरी और गुच्छों के बेहतर विकास में सहायक होती है.
कंपनी कॉर्टेवा एग्रीसाइंस की ओर से कहा गया है कि आने वाले महीनों में नए प्रोडक्ट ज़ोरवेक एंटेक्टा को देश के अलग-अलग हिस्सों में पेश किया जाएगा, जिससे यह परिवर्तनकारी तकनीक अधिक किसानों तक पहुंच सकेगी और फसल नुकसान से राहत मिलेगी.