सोने की चमक ने तोड़े सारे रिकॉर्ड! 24 कैरेट 1,20,000 रुपये के पार, चेक करें अपने शहर का रेट

Gold Rate Today: दुनिया भर में आर्थिक उलझनों और अनिश्चितताओं के बीच सोना फिर से लोगों का ध्यान खींच रहा है. निवेशक और त्योहारों पर खरीदारी करने वाले लोग इसे सुरक्षित विकल्प मान रहे हैं. लेकिन इन सभी के बीच सवाल ये है कि क्या इस बार सोने की कीमत नई ऊंचाई छू सकती है?

Isha Gupta
नोएडा | Published: 6 Oct, 2025 | 12:15 PM

Gold Rate Today: की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं. सोमवार को सोना 24 कैरेट ₹1,20,770 प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट ₹1,10,700 प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. यह रेट GST और मेकिंग चार्ज को शामिल नहीं करता. वहीं चांदी की कीमत ₹1,54,900 प्रति किलो दर्ज की गई.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में रिकॉर्ड उछाल

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने ने डॉलर 3,900 प्रति औंस का स्तर पार कर लिया. अमेरिकी स्पॉट गोल्ड 0.9% की बढ़त के साथ डॉलर 3,922.28 प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था. इसके अलावा, दिसंबर डिलीवरी के लिए अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स डॉलर 3,947.30 प्रति औंस पर बंद हुए. हाल के महीनों में सोने की कीमतों ने 50% से अधिक का उछाल दिखाया है, जिससे यह इक्विटी और रियल एस्टेट जैसी अन्य संपत्तियों से आगे निकल गया है.

शहर 22K Gold (per 10gm) 24K Gold (per 10gm)
दिल्ली Rs 1,09,460 Rs 1,19,400
जयपुर Rs 1,09,460 Rs 1,19,400
अहमदाबाद Rs 1,08,850 Rs 1,18,690
पुणे Rs 1,10,700 Rs 1,20,770
मुंबई Rs 1,10,700 Rs 1,20,770
हैदराबाद Rs 1,10,700 Rs 1,20,770
चेन्नई Rs 1,10,700 Rs 1,20,770
बेंगलुरु Rs 1,10,700 Rs 1,20,770
कोलकाता Rs 1,10,700 Rs 1,20,770

सोने की बुल मार्केट के संकेत

एक्सपर्ट का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय सोने की कीमतें डॉलर 4,800 प्रति औंस तक पहुंच सकती हैं, जो मौजूदा स्तर डॉलर 3,800 से लगभग 26% अधिक है. इस साल सोने ने वित्तीय इतिहास में विशेष स्थान बना लिया है. 23 सितंबर 2025 को अमेरिकी स्पॉट गोल्ड $3,791.11 प्रति औंस पर पहुंचा, जो पिछले दो वर्षों के मुकाबले लगभग दोगुना था. उसी दिन सोने में ETF में तीन साल का उच्चतम दैनिक निवेश भी दर्ज किया गया.

भारत में सोने की कीमतों पर असर

भारत में सोने की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार, आयात शुल्क, टैक्स और मुद्रा विनिमय दरों पर निर्भर करती हैं. इन कारकों का मिलाजुला प्रभाव रोजाना सोने के रेट तय करता है. भारत में सोना केवल निवेश का माध्यम नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व का भी है. शादी और त्योहारों के समय सोने की मांग चरम पर होती है.

निवेशकों के लिए टिप्स

बाजार लगातार बदल रहा है, इसलिए निवेशकों और ट्रेडर्स को कीमतों पर नजर बनाए रखना जरूरी है. विशेषज्ञों का मानना है कि बुल मार्केट के दौरान कीमतों में अस्थायी गिरावट आ सकती है, लेकिन दीर्घकालिक रुझान सकारात्मक रहेगा. सोने में निवेश सुरक्षित विकल्प के साथ-साथ लंबी अवधि में लाभकारी साबित हो सकता है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

किस देश को दूध और शहद की धरती (land of milk and honey) कहा जाता है?

Poll Results

भारत
0%
इजराइल
0%
डेनमार्क
0%
हॉलैंड
0%