Agricultural Machinery : कृषि वैज्ञानिकों ने नई तकनीक से लैस रोपाई मशीन बनाई है, जो बहुत तेजी से काम करती है. यह मशीन 1 मिनट में 15 पौधे तक रोप देती है. यानी 10 मिनट में 150 पौधे रोपती है. इससे बुवाई में देरी की स्थिति में किसानों को बड़ा फायदा पहुंचने वाला है. कृषि अभियांत्रिकी संस्थान ने इस मशीन को विकसित किया है. इसके अलावा कृषि वैज्ञानिकों ने मॉडर्न तकनीक से लैस फसलों में छिड़काव के लिए स्प्रे मशीन (modern farming equipment) भी बनाई है. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान अभियांत्रिकी संस्थान के कृषि वैज्ञानिकों की मेहनत और मशीनों को विकसित करने के लिए सराहना की. कृषि मंत्री ने पीएम आवास योजना के सर्वे और जीएसटी कटौती पर भी बात की.
स्प्रे मशीन बनाने के लिए वैज्ञानिकों को सराहा
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ICAR-CIAE भोपाल में आयोजित कृषि उपकरण और इनपुट किट वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान (CIAE) भोपाल को मैं बधाई देता हूं कि इन्होंने बैटरी से चलने वाली स्प्रे मशीन बनाई है, जिसे आसानी से अपने कंधे पर लटकाकर फसलों में स्प्रे किया जा सकता है. इससे किसानों का समय तो बचेगा ही खर्च भी कम होगा. इसके साथ ही हाथ से छिड़काव करते वक्त कृषि इनपुट की बर्बादी से भी राहत मिलेगी. इस मशीन के इस्तेमाल से किसानों को केमिकल रिएक्शन से होने वाले स्किन को नुकसान से बचाया जा सकेगा.
1 मिनट में 15 पौधे रोपेगी ये मशीन
केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि अभी हम हाथ से सब्जी लगाते हैं, जिसमें बहुत समय लगता है. इसके साथ ही मजदूरी लागत भी ज्यादा आती है. इससे बचने के लिए कृषि वैज्ञानिकों ने रोपाई मशीन भी बनाई है. उन्होंने कहा कि अब ये कृषि वैज्ञानिक किसानों को सब्ज़ी की रोपाई का एक यंत्र दे रहे हैं, जिसमें टमाटर, बैंगन, मिर्च के पौधे क्यारियों में आसानी से रोपे जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस मशीन की मदद से केवल 1 मिनट में 12–15 पौधे लगाए जा सकते हैं. यानी 10 मिनट में ये मशीन 150 पौधों की रोपाई कर सकती है.
- PM Kisan Yojana के लाभार्थियों को एडवांस में मिलेंगे 2000 रुपये, जानिए किस्त जारी करने के लिए मंत्रालय ने क्या कहा
- हल्दी, करौंदा की खेती पर सरकार दे रही 10 हजार रुपये, स्प्रिंकलर लगवाने पर 90 फीसदी सब्सिडी पाएं किसान
- यमुना और हिंडन की बाढ़ में अभी भी डूबे दर्जनों गांव, गन्ना में बीमारी लग रही.. गेहूं बुवाई में देरी की चिंता
खेती के साथ पशुपालन, मछली और मधुमक्खी पालन करें किसान
कृषि मंत्री ने अपने संबोधन में किसानों को इंटीग्रेटेड फार्मिंग की सलाह दी. उन्होंने कहा कि हमें इंटीग्रेटेड फार्मिंग की ओर बढ़ना होगा, जिसमें खेती के साथ पशुपालन, मधुमक्खी पालन, बकरी पालन, मुर्गी पालन और मछली पालन भी शामिल हों. इससे हम आसानी से अपनी आमदनी बढ़ा पाएंगे. यह तरीका किसानों के लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि इसमें कम जगह में और कम समय में ज्यादा उत्पादन और कमाई हासिल की जा सकती है.
पीएम आवास योजना से छूटे लोगों को घर मिलेगा
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का सर्वे फिर से करवाया गया है. सर्वे के दौरान जो पात्र ग्रामीण छूटे थे उनके नाम जोड़े जाएंगे. उन्होंने कहा कि अब ये तय किया गया है कि, 5 घरों की बस्ती तक को भी बिजली मिलेगी. हर एक के घर में उजाला होना चाहिए, हर एक की जिंदगी रोशन होना चाहिए. उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित जम्मू कश्मीर के 5 हजार से ज्यादा मकान मालिकों को नुकसान की भरपाई की जाएगी और ध्वस्त मकानों को फिर सरकार बनवाएगी. अन्य राज्यों के भी पीड़ितों को इसी तरह लाभ दिया जाएगा.
जीएसटी सुधारों से किसानों-ग्रामीणों और गरीब वर्ग को लाभ मिलेगा
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जीएसटी सुधारों के लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी जी को धन्यवाद देता हूं. इस बदलाव से कई चीजें आज से सस्ती हो रही हैं. खाने-पीने का सामान, कपड़े, साइकिल, मोटर साइकिल, खेती के उपकरण, मोबाइल फोन आदि सब चीजें आज से सस्ती होने वाली हैं. इससे ग्रामीणों, किसानों, मजदूरों के साथ गरीब वर्ग को लाभ मिलेगा. उन्हें महंगाई के बोझ से राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि आपकी जिदगी बेहतर बने, बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले, योजनाओं का लाभ पहुंचे, काम-धंधा और रोज़गार मिले, इसके लिए हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.