Gold Rate Today: आज यानी शनिवार को सोने और चांदी की कीमतों में हल्की गिरावट दर्ज की गई है. गुडरिटर्न्स वेबसाइट के अनुसार, 24 कैरेट सोने का दाम ₹10 गिरकर 10 ग्राम के लिए ₹1,18,520 पर आ गया. वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव भी ₹10 घटकर 10 ग्राम के लिए ₹1,08,640 रह गया.
शहरों के हिसाब से सोने की कीमत
- मुंबई और कोलकाता में 24 कैरेट सोने का 10 ग्राम ₹1,18,520 पर ट्रेड कर रहा है.
- चेन्नई में यह कीमत ₹1,18,900 और दिल्ली में ₹1,18,670 है.
- 22 कैरेट सोने की कीमत मुंबई, कोलकाता, बैंगलोर और हैदराबाद में ₹1,08,640 और चेन्नई में ₹1,08,990 है.
- दिल्ली में 22 कैरेट गोल्ड का 10 ग्राम ₹1,08,790 पर मिल रहा है.
चांदी की कीमत में भी गिरावट
सिल्वर के दामों में भी गिरावट देखी गई. दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में 1 किलोग्राम चांदी ₹1,51,900 में बिक रही है, जबकि चेन्नई में यह ₹1,61,900 तक पहुंच गई.
अमेरिकी बाजार में सोने की बढ़त
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिकी सोने की कीमतें रिकॉर्ड हाई के करीब बनी हुई हैं और लगातार सातवें हफ्ते लाभ की ओर बढ़ रही हैं. इसका कारण अमेरिकी सरकार के संभावित शटडाउन और ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें हैं.
- स्पॉट गोल्ड 0.7 फीसदी बढ़कर 3,884.19 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, जबकि इससे पहले गुरुवार को यह 3,896.49 डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर था.
- अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स (December डिलीवरी) 1 फीसदी से अधिक बढ़कर 3,908.9 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुए.
अन्य कीमती धातुओं का हाल
- स्पॉट सिल्वर 2.1 फीसदी बढ़कर 47.96 डॉलर प्रति औंस पर गया.
- प्लेटिनम 2.4 फीसदी बढ़कर 1,606.29 डॉलर प्रति औंस रहा.
- पैलेडियम ने 1.5 फीसदी का उछाल लिया और 1,259.41 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ.
विशेषज्ञों का मानना है कि वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं और अमेरिकी आर्थिक नीतियों के चलते सोना और चांदी में आगे भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. निवेशक इस समय सोने और चांदी में लेन-देन करते समय सावधानी बरत सकते हैं.
निवेश का सही समय
बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि सोने और चांदी में यह हल्की गिरावट निवेशकों के लिए अवसर भी पेश कर सकती है. जहां सोने की कीमतें थोड़ी कम हुई हैं, वहीं चांदी की कीमतें भी बाजार में मजबूती के साथ बनी हुई हैं. ऐसे में जो लोग लंबे समय के लिए कीमती धातुओं में निवेश करना चाहते हैं, उनके लिए यह सही समय हो सकता है. विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले हफ्तों में अमेरिकी अर्थव्यवस्था और डॉलर की स्थिति के आधार पर सोने-चांदी के दाम में फिर से तेजी आ सकती है.