कृषि मंत्री बनते ही एक्शन में राम कृपाल यादव, किसानों की कमाई बढ़ाने के लिए बनाया प्लान
बिहार के कृषि मंत्री राम कृपाल यादव ने किसानों की आय बढ़ाने और कृषि उत्पादन मजबूत करने को प्राथमिकता बताया. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की योजनाओं जैसे फसल विविधीकरण, यांत्रिकीकरण, समेकित खेती और जल-प्रबंधन का लाभ तेजी से किसानों तक पहुंचेगा और विभागीय कामकाज में तेजी लाई जाएगी.
Bihar News: बिहार के कृषि मंत्री राम कृपाल यादव ने कहा कि प्रदेश की 76 फीसदी आबादी की आजीविका कृषि पर निर्भर है और राज्य के जीडीपी में कृषि का योगदान करीब 21 फीसदी है. इसलिए किसानों की आय बढ़ाना सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है. उन्होंने आश्वासन दिया कि किसानों को समय पर बीज, खाद, पानी और बिजली उपलब्ध कराने की व्यवस्था और मजबूत की जाएगी. मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन ‘खुशहाल भारत के लिए मजबूत किसान जरूरी’ के तहत वे पूरी निष्ठा से काम करेंगे. उन्होंने भरोसा जताया कि सरकार, विभाग और किसान मिलकर उत्पादन बढ़ाएंगे, एग्रो-इकोनॉमी को मजबूत करेंगे और बिहार को कृषि के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में आगे बढ़ेंगे.
कृषि मंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की सभी कृषि योजनाओं को समयबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा, ताकि लाभ सीधे किसानों तक पहुंचे. उन्होंने कहा कि फसल की पैदावार बढ़ाने, लागत कम करने और कृषि आय बढ़ाने के लिए वैज्ञानिक खेती, आधुनिक तकनीक, गुणवत्तापूर्ण इनपुट और बेहतर सिंचाई पर जोर दिया जाएगा. मंत्री ने बताया कि कृषि बिहार की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और बड़ी आबादी की आजीविका सीधे खेती पर निर्भर है. इसलिए कृषि क्षेत्र का समग्र विकास राज्य की समृद्धि के लिए जरूरी है.
विभागीय कामकाज में और तेजी लाई जाएगी
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सौंपे गए इस दायित्व को वे पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ निभाएंगे, ताकि किसानों के जीवन स्तर में सुधार सुनिश्चित हो सके. मंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य की महत्वाकांक्षी कृषि योजनाओं जैसे फसल विविधीकरण, कृषि यांत्रिकीकरण, समेकित खेती मॉडल, जल-प्रबंधन योजना और किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का लाभ तेजी से किसानों तक पहुंच सके, इसके लिए विभागीय कामकाज में और तेजी लाई जाएगी.
कृषि विभाग मुख्यालय में अपना पदभार संभाला
दरअसल, कृषि मंत्री राम कृपाल यादव ने आज मीठापुर स्थित कृषि विभाग मुख्यालय में अपना पदभार संभाला. इस मौके पर उन्होंने ये बातें कहीं. इस दौरा विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत कर विभाग की योजनाओं और प्रगति की जानकारी दी.
25 नई चीनी मिलें खोली जाएंगी
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नई सरकार बनते ही एक्शन में आ गए हैं. आज ही बिहार कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. सरकार के इन फैसलों से राज्य के करोड़ों किसानों और युवाओं को सीधा फायदा होगा. कैबिनेट बैठक में कुल 10 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. इन प्रस्तावों के तहत बिहार में 25 नई चीनी मिलें खोली जाएंगी और पहले से बंद 9 चीनी मिलों को भी दोबारा चालू किया जाएगा.