प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) की 20वीं किस्त को लेकर किसान काफी समय से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन अब किसानों को ज्यादा दिनों तक इंतजार करने की जरूरत नहीं है. उम्मीद की जा रही है कि 20वीं किस्त जून महीने में जारी कर दी जाएगी. यानी इस किस्त के तहत पात्र किसानों को 2,000 रुपये की राशि मिलेगी. इससे पहले 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को जारी की गई थी, जिससे 9.8 करोड़ से ज्यादा किसानों को फायदा हुआ था, जिनमें 2.4 करोड़ महिलाएं शामिल थीं. 18वीं किस्त अक्टूबर 2024 में और 17वीं किस्त जून 2024 में जारी की गई थी.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एक क्षेत्र की स्कीम है. इस योजना के तहत तहत पात्र किसानों को हर चार महीने में 2,000 रुपये मिलते हैं. इस तरह किसानों को एक साल में कुल 6,000 रुपये मिलते हैं. यह राशि तीन किस्तों में दी जाती है. अप्रैल-जुलाई, अगस्त-नवंबर और दिसंबर-मार्च के बीच किस्तें जारी की जाती हैं. यह पैसा सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजा जाता है.
किसानों के लिए e-KYC अनिवार्य
पीएम किसान योजना 2019 के अंतरिम बजट में तत्कालीन वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने घोषित की थी और बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे शुरू किया. आज यह दुनिया की सबसे बड़ी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) योजना बन चुकी है. हालांकि, PM किसान योजना की किस्त पाने के लिए किसानों का e-KYC कराना अनिवार्य है. योजना की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, PM किसान योजना में रजिस्टर्ड किसानों के लिए e-KYC अनिवार्य है. किसान e-KYC ऑनलाइन पोर्टल पर OTP के जरिए खुद कर सकते हैं. या फिर नजदीकी CSC केंद्र जाकर बायोमेट्रिक तरीके से e-KYC करवा सकते हैं.
लाभार्थी ऐसे चेक करें अपना स्टेट्स?
- सबससे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
- दाएं तरफ दिए गए ‘Know Your Status’ टैब पर क्लिक करें.
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड डालें.
- ‘Get Data’ पर क्लिक करें.
- आपकी लाभार्थी स्थिति स्क्रीन पर दिख जाएगी.