अब घर के हर सदस्य के लिए eKYC अनिवार्य.. वरना नहीं मिलेगा फ्री राशन! जानें नए नियम

राशन कार्ड धारकों के लिए eKYC अब अनिवार्य कर दिया गया है. परिवार के हर सदस्य का आधार आधारित बायोमैट्रिक eKYC जरूरी है, वरना राशन कार्ड रद्द हो सकता है और मुफ्त राशन बंद हो सकता है.

नोएडा | Updated On: 21 Jul, 2025 | 05:29 PM

राशन कार्ड धारकों के लिए एक बहुत बड़ी घोषणा की गई है. अब राशन कार्ड में नामित हर सदस्य का eKYC कराना अनिवार्य है. सिर्फ परिवार के मुखिया का eKYC काफी नहीं होगा. अगर किसी सदस्य का eKYC नहीं हुआ, तो राशन कार्ड रद्द हो सकता है और गेहूं-चावल का फ्री राशन मिलना बंद हो सकता है. इसलिए राशन कार्ड के सभी लाभार्थी जल्द से जल्द eKYC का काम पूरा कर लें. वरना राशन मिलना रूक सकता है.

दरअसल, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) के तहत सरकार आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को मुफ्त राशन देती है. खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के ज़रिए साफ किया है कि योजना का लाभ पाने के लिए सभी लाभार्थियों का eKYC जरूरी है. विभाग ने कहा कि PMGKAY के तहत मुफ्त राशन पाना लोगों का हक है और eKYC से यह हक सुरक्षित रहता है. इसलिए राशन कार्ड में शामिल हर व्यक्ति को आधार से जुड़ी बायोमैट्रिक पहचान करानी होगी. ऐसा न करने पर कार्ड रद्द हो सकता है और फ्री राशन मिलना बंद हो सकता है.

इसलिए सरकार ने किया अनिवार्य

कहा जा रहा है कि eKYC की मदद से सरकार सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) में पारदर्शिता लाना चाहती है, ताकि राशन सही लाभार्थियों तक पहुंचे. eKYC की मदद से आधार के जरिए लोगों की पहचान की जाती है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि लाभ सिर्फ असली और ज़रूरतमंद लोगों को ही मिले. ऐसे PMGKAY योजना की शुरुआत मार्च 2020 में कोविड-19 संकट के दौरान की गई थी, ताकि गरीबों को मुफ्त अनाज मिल सके. इस योजना के तहत फिलहाल लगभग 80.67 करोड़ लोगों को मुफ्त गेहूं, चावल और जरूरी सामान दिया जा रहा है. यह योजना पूरे देश में ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड’ (ONORC) सिस्टम के जरिए चल रही है. सरकार ने इस योजना को 1 जनवरी 2024 से 31 दिसंबर 2028 तक के लिए बढ़ा दिया है.

कैसे पूरा करें ई-केवाईसी

ई-केवाईसी प्रक्रिया सरल है. अपने आधार कार्ड के साथ अपनी नजदीकी राशन की दुकान पर जाएं. राशन विक्रेता आपके फिंगरप्रिंट को स्कैन करेगा और इलेक्ट्रॉनिक रूप से आपकी पहचान सत्यापित करेगा. इस प्रक्रिया में केवल कुछ मिनट लगते हैं. दरअसल, इलेक्ट्रॉनिक नो योर कस्टमर (ई-केवाईसी) एक डिजिटल पहचान सत्यापन विधि है जो आपके राशन कार्ड को आपके आधार कार्ड से जोड़ती है, जिससे सुरक्षित और प्रामाणिक पहचान सत्यापन सुनिश्चित होता है.

Published: 21 Jul, 2025 | 05:24 PM