दिवाली से पहले लाखों बहनों को बहुत बड़ा गिफ्ट, खातों में पहुंचे 1541 करोड़ रुपये.. चेक करें अकाउंट

लाडली बहना योजना मई 2023 में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने शुरू की थी. इस योजना का मकसद महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना और उनके जीवन स्तर को बेहतर करना है.

Kisan India
नोएडा | Updated On: 12 Oct, 2025 | 05:00 PM

Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दीवाली से पहले लाखों बहनों को बहुत बड़ा गिफ्ट दिया है. उन्होंने लाडली बहना योजना की 29वीं किस्त जारी कर दी है. इसके साथ ही प्रदेश की 1 करोड़ 26  लाख से ज्यादा लाडली बहनों के खातों में योजना की 1541 करोड़ रुपये से अधिक की राशि पहुंच गई है. वहीं, मुख्यमंत्री ने योजना जारी करने के बाद कहा कि मेरी ओर से लाडली बहनों को दीवाली की शुभकामनाएं. मुझे उम्मीद है कि हमारी बहने योजना की राशि से लाभांवित होंगी और दिवाली पर जरूरी समान खरीद पाएंगे. हालांकि, राज्य सरकार ने योजना की राशि बढ़ा दी है. लेकिन बढ़ी हुई राशी दिवाली के बाद 30वीं किस्त से मिलेगी.

श्योपुर जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 98.87 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भी लोकार्पण किया. फिलहाल महिलाओं के खातों में 1150 रुपये की राशि भेजी गई है. जल्दी ही भाई दूज के उपहार (शगुन) के रूप में 250 रुपये अतिरिक्त भेजे जाएंगे.

दरअसल, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ऐलान किया था कि भाईदूज पर लाड़ली बहनों को मिलने वाली राशि 1250 रुपये से बढ़ाकर अब सीधे 1500 रुपये की जाएगी. इसका फायदा नवंबर की किस्त में मिलेगा, क्योंकि दिवाली 20-21 अक्टूबर और भाईदूज 23 अक्टूबर को है. इस बढ़ोतरी से सरकार पर 318 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ आएगा. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा था कि सरकार का लक्ष्य है कि आने वाले तीन सालों में, यानी 2028 तक यह राशि बढ़ाकर हर महीने 3000 रुपये कर दी जाए.

28वीं किस्त में 1541 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे

इससे पहले 12 सितंबर को सरकार ने 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 28वीं किश्त के रूप में 1541 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे. साथ ही 31 लाख से ज्यादा बहनों को गैस सिलेंडर भरवाने के लिए 48 करोड़ रुपये भी दिए गए थे. इस योजना की शुरुआत से अब तक कुल 41 हजार करोड़ रुपये की मदद लाडली बहनों को दी जा चुकी है.

कब शुरू हुई यह योजना

लाडली बहना योजना मई 2023 में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने शुरू की थी. इस योजना का मकसद महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना और उनके जीवन स्तर को बेहतर करना है. इसके तहत 21 से 60 साल की विवाहित महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये देने का फैसला किया गया था. पहली किस्त 10 जून को महिलाओं के खाते में भेजी गई थी.

लाडली बहना योजना का लाभ पाने के लिए कुछ जरूरी शर्तें हैं. अगर महिलाएं या उनके परिवार के सदस्य इन शर्तों में आते हैं, तो उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.

ऐसे लोगों को नहीं मिलेगा योजना लाभ

  • अगर महिला या उसके परिवार में कोई इनकम टैक्स भरता है.
  • परिवार की सालाना आमदनी 2.5 लाख रुपये से ज्यादा हो.
  • परिवार में कोई भी सरकारी नौकरी करता हो (चाहे पक्की नौकरी हो, संविदा पर हो या पेंशन पा रहा हो).
  • संयुक्त परिवार के पास 5 एकड़ से ज्यादा खेती की जमीन हो.
  • घर में ट्रैक्टर के अलावा कोई चार पहिया वाहन (कार, जीप आदि) हो.
  • महिला को किसी और सरकारी योजना से पहले से हर महीने 1250 रुपये या उससे ज्यादा मिल रहे हों.
  • परिवार में कोई सांसद, विधायक (वर्तमान या पूर्व) हो.
  • परिवार में कोई व्यक्ति किसी सरकारी बोर्ड, निगम, मंडल आदि में अध्यक्ष, संचालक या सदस्य हो.
  • परिवार में कोई स्थानीय निकाय का जनप्रतिनिधि (जैसे पार्षद, सरपंच आदि – पंच और उपसरपंच को छोड़कर) हो.

ऐसे चेक करें अकाउंट

29वीं किस्त जारी होने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज आ जाएगा. अगर मैसेज नहीं आता या खाते में पैसा नहीं दिखता है, तो आप लाडली बहना योजना के ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर ‘आवेदन एवं भुगतान की स्थिति’ सेक्शन में जाएं. वहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या समग्र आईडी और कैप्चा कोड भरकर ‘ओटीपी भेजें’ पर क्लिक करें. मोबाइल पर आए OTP को डालते ही आपकी भुगतान से जुड़ी पूरी जानकारी स्क्रीन पर दिखने लगेगी.

 

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 12 Oct, 2025 | 04:38 PM

भारत में फलों का राज्य किसे कहा जाता है?

Poll Results

उत्तर प्रदेश
0%
छत्तीसगढ़
0%
हिमाचल
0%
केरल
0%