पराली प्रबंधन की मिसाल बना रणसिंह गांव, किसान खाद-डीजल बचा रहे.. जानिए MSP पर कृषि मंत्री ने क्या कहा

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार गेहूं, कनक और धान किसानों से खरीदती है और खरीदती रहेगी. उन्होंने कहा कि मसूर दाल, उड़द और चना की पूरी उपज MSP पर खरीदी जाएगी. किसान निश्चिंत रहें उनके एक-एक दाने को सरकार खरीदेगी.

रिजवान नूर खान
नोएडा | Updated On: 27 Nov, 2025 | 03:23 PM

केंद्रीय कृषि एवं किसान मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पंजाब दौरे पर कहा कि सरकार गेहूं, कनक और धान खरीदती है और खरीदती रहेगी, किसान निश्चिंत रहें. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मसूर, उड़द और चना— किसान जितना भी पैदा करेगा, सब MSP पर खरीदा जाएगा. हम किसान को उसके पसीने की पूरी कीमत देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने मोगा जिले के रणसिंह कला गांव में पराली प्रबंधन पर किसानों की तारीफ की. इसके बाद वह जालंधर में आलू किसानों से मिले.

रणसिंह कला गांव ने बताया पराली बोझ नहीं वरदान

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि कई वैज्ञानिक प्रयोगों ने ये सिद्ध किया है कि पराली बोझ नहीं, वरदान बनाई जा सकती है जैसे पंजाब के रणसिंह कलां गांव के किसानों ने बनाई है. ये गांव एक पाठशाला है, मैं यहां बताने नहीं बल्कि सीखने आया हूं. पंचायत ने पानी बचाने, रेनवाटर हार्वेस्टिंग, झील-पार्क और प्रकृति को सँजोने जैसे काम किए हैं. यहां की हरियाली, पानी संरक्षण और लाइब्रेरी वाला विकास पूरे देश के लिए प्रेरणा है.

यहां के रणसिंह कला गांव के किसानों ने पिछले 6 साल से पराली नहीं जलाई है. पराली का प्रबंधन किया है और उसे खाद बनाने के साथ अन्य तरह से इस्तेमाल किया है. यहां के किसानों की इस पहल के चलते खेतों की मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ी है और उर्वरकों के इस्तेमाल में 30 फीसदी की कमी आई है.

पहले 3 बोरी खाद डालते थे अब 2 बोरी में काम हो जाता है

मैं रणसिंह कलां गांव के हमारे किसान गोपाल जी के खेत पर हूं, उन्होंने धान को सीधे काटकर डायरेक्ट गेहूं की सीडिंग कर दी. उन्होंने ये पराली नहीं जलाई, पराली का प्रबंधन किया है. गोपाल जी का ये कहना है कि इसमें DAP पहले डेढ़ बोरी डालते थे, अब एक बोरी डाला है और यूरिया भी पहले 3 बोरी डलता था, वो घटकर 2 बोरी हो जाएगा. मतलब पानी बचा, डीजल बचा, DAP बचा, यूरिया बचा, और उत्पादन घटेगा नहीं. ये गांव पूरे देश को संदेश दे रहा है कि पराली मत जलाओ, पराली को ही खाद के रूप में इस्तेमाल करो, मल्चिंग के रूप में इस्तेमाल करो.

6 साल से पराली नहीं जलाने वाले गांव पहुंचे शिवराज सिंह

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज पंजाब के दौरे पर हैं और वह मोगा जिले पहुंचे हैं. इसके बाद वह जालंधर के किसानों से भी बातचीत करेंगे. मोगा के रणसिंह कला गांव के किसानों से बातचीत की और उन्होंने जाना कि इस गांव के किसानों ने बीते 6 साल से धान की पराली नहीं जलाई है. कृषि मंत्री ने बताया कि आज मुझे पंजाब की पवित्र धरा पर आने का सौभाग्य मिला है. यहां का रणसिंह कलां गांव पराली प्रबंधन में एक आदर्श मॉडल है.

पराली नहीं जलाने से मिट्टी की ताकत बढ़ी और खाद इस्तेमाल घटा

केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि गांव के किसानों ने पिछले 6 वर्षों से पराली नहीं जलाई है, जिससे मिट्टी अधिक उपजाऊ हुई है और रासायनिक खाद का उपयोग 30 फीसदी तक कम हो गया है. उन्होंने गांव के सरपंच और अन्य किसानों से बातचीत की और उनके प्रयास की सराहना की. उन्होंने कहा कि पराली जलाने की घटनाओं ने पूरे देश को चिंतित किया. पराली जलने के कारण खेत तो साफ हो जाता था, लेकिन मित्र कीट भी जल जाते थे और पॉल्यूशन की भी समस्या पैदा होती थी.

पंजाब में पराली जलाने की 83 फीसदी कम हुईं घटनाएं

कृषि मंत्री ने कहा कि पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं में इस साल 83 फीसदी की कमी आई है. कृषि मंत्री ने कहा कि यहां जो अभी आंकड़े बता रहे थे लगभग पहले 83,000 पराली जलाने की घटनाओं होती थीं वो घटकर 5000 के आसपास पहुंच गई हैं. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लोग पूछते हैं कि पराली न जलाएं तो क्या करें, विकल्प क्या है. इसके लिए किसानों को खेत साफ करके गेहूं की बुवाई करनी चाहिए. रणसिंह कलां गांव के किसानों की तरह पराली को सीधे खेत में मिलाए और डारेक्ट सीडिंग करें. 

आलू किसानों की समस्याएं, खेती और उत्पादन जाना

केंद्रीय कृषि मंत्री जालंधर में मनरेगा के भाई-बहनों के साथ बैठकर बातचीत करेंगे. इसके साथ ही ग्रामीण विकास विभाग के साथियों के साथ विभाग की योजनाओं की समीक्षा करेंगे. बाढ़ बारिश से ग्रामीणों के क्षतिग्रस्त मकानों के निर्माण और मनरेगा कार्यों की जानकारी लेंगे. जालंधन के बादशाहपुर में आलू उत्पादक किसानों से भी वह मिलेंगे और आलू की खेती, समस्याओं और उत्पादन की जानकारी लेंगे.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 27 Nov, 2025 | 02:14 PM

आम धारणा के अनुसार अमरूद की उत्पत्ति कहां हुई?

Side Banner

आम धारणा के अनुसार अमरूद की उत्पत्ति कहां हुई?