New Update: लाड़ली बहनों का इंतजार थोड़ा और बढ़ा.. आज नहीं, इस दिन आएगी किस्त, जानें क्या है वजह?

मध्यप्रदेश की सवा करोड़ से ज्यादा लाड़ली बहनों का इंतजार एक दिन के लिए और बढ़ गया है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नर्मदापुरम दौरे में अचानक हुए बदलाव के कारण 15 जनवरी को जारी होने वाली किस्त अब अगले तारिख को बैंक खातों में डाली जाएगी. जानें क्या है कारण..

नोएडा | Updated On: 15 Jan, 2026 | 04:27 PM

Ladli Behna Yojana : मध्यप्रदेश की सवा करोड़ से ज्यादा लाड़ली बहनें आज सुबह से ही अपने मोबाइल की घंटी बजने का इंतजार कर रही थीं. हर किसी को उम्मीद थी कि 15 जनवरी की तारीख है और बैंक खाते में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की राशि टुक से आ जाएगी. लेकिन बहनों, आपके लिए एक छोटा सा अपडेट है. घबराने की बात नहीं है, पैसा कहीं गया नहीं है, बस आपके लाड़ली बहना के भैया यानी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव हो गया है. इस वजह से जो खुशी आज मिलने वाली थी. ऐसे में आइए जानते हैं कि 32वीं किस्त कब मिलेगी..

क्यों टल गई 15 जनवरी की किस्त?

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का नर्मदापुरम जिले के माखननगर में एक बड़ा कार्यक्रम तय था. प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली थी, मंच सज चुका था और करोड़ों की सौगातों की लिस्ट तैयार थी. मुख्यमंत्री जी को वहीं से एक क्लिक के जरिए पूरे प्रदेश की सवा करोड़ बहनों के खाते में 32वीं किस्त की राशि ट्रांसफर करनी थी. लेकिन कुछ प्रशासनिक कारणों और ऐन वक्त पर आए बदलाव की वजह से अब मुख्यमंत्री जी 15 जनवरी की जगह 16 जनवरी को माखननगर पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री का कार्यक्रम एक दिन आगे क्या खिसका, बहनों की किस्त  भी एक दिन के लिए आगे बढ़ गई.

माखननगर में कल मनेगा जश्न

अब कल यानी 16 जनवरी को माखननगर में भारी हलचल रहने वाली है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दोपहर करीब 1 बजे हेलीकॉप्टर से माखननगर पहुंचेंगे. वहां वे न केवल लाड़ली बहनों के खातों में खुशियों की किस्त डालेंगे, बल्कि क्षेत्र को करीब 100 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात भी देंगे. राष्ट्रकवि माखनलाल चतुर्वेदी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से लेकर 101 फीट ऊंचे तिरंगे के अनावरण तक, कल का दिन माखननगर और प्रदेश की बहनों के लिए बेहद खास होने वाला है.

रोड शो और करोड़ों की सौगातें

माखननगर के सांदीपनि विद्यालय मैदान में बड़ा डोम (तम्बू) लगाया गया है ताकि लोगों को बैठने में कोई दिक्कत न हो. मुख्यमंत्री जी वहां एक भव्य रोड शो भी करेंगे, जहां वे जनता से सीधा संवाद करेंगे. इसके साथ ही नए पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस का लोकार्पण भी किया जाएगा. कुल मिलाकर सरकार इस मौके को एक उत्सव की तरह मना रही है, जिसमें विकास के कामों के साथ-साथ लाड़ली बहनों का सम्मान  भी जुड़ा है.

बहनों, कल चेक करें अपना खाता

तो प्रदेश की सभी लाड़ली बहनें  अब कल यानी गुरुवार का इंतजार करें. मुख्यमंत्री जैसे ही माखननगर के मंच से बटन दबाएंगे, आपके मोबाइल पर मैसेज आ जाएगा. प्रशासन का कहना है कि तैयारियां पूरी हैं, बस तारीख बदली है. एक दिन का और सब्र करें, क्योंकि कल आपके खातों में न केवल किस्त आएगी, बल्कि आपके जिले और प्रदेश के विकास के लिए नए रास्ते भी खुलेंगे.

Published: 15 Jan, 2026 | 04:16 PM

Topics: