गंदे नाले के पानी से सिंचाई कर उगाई गई सब्जियों की कथित बिक्री मामले पर 4 चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. घटना मध्य प्रदेश के जबलपुर की है. मामले में आरोपी चारों व्यक्ति को मौके से पकड़ा गया है, जहां वह गंदे नाले का पानी सब्जी की फसलों में इस्तेमाल कर रहे थे. जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने सूचना मिलने पर यह कार्रवाई की है. इसके बाद पूरे जिले में और सीमावर्ती इलाकों में भी जांच अभियान तेज किया गया है.
गंदे नाले के पानी सब्जी फसलों में डाला जा रहा था
मध्य प्रदेश के जबलपुर में गंदे नाले के पानी से सब्जियां उगाने के मामले में सख्त कार्रवाई की गई है. जबलपुर के कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह और नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश अहिरवार के कड़े निर्देशों पर जांच अभियान में यह खुलासा हुआ है. प्रसार भारती की रिपोर्ट के अनुसार चार लोगों को हिरासत में लिया गया है, जो गंदे नाले के दूषित पानी से सब्जियों की फसल की सिंचाई करते थे, जो बाद में बाजार में बिक्री की जाती थीं.
ओरिया गांव में जिला प्रशासन की कार्रवाई
जिला प्रशासन की ओर से कहा गया है कि जबलपुर शहर में दूषित नाले के पानी से सब्जियों की फसल की सिंचाई करने वालों के खिलाफ प्रशासन की मुहिम लगातार जारी है. इसी क्रम में पाटन बायपास स्थित ग्राम ओरिया में प्रशासन ने मंगलवार को लगातार चौथे दिन भी कार्रवाई करते हुए कुछ ग्रामीणों को नाले के पानी का सिंचाई के लिये इस्तेमाल किया जा रहा था.
- पीएम फसल बीमा योजना में बड़ा घोटाला, जालसाजों ने 5 करोड़ रुपये हड़पे.. 26 पर एक्शन और एक सस्पेंड
- प्रदूषण से 2022 में 17 लाख भारतीयों की मौत, पराली बनी वजह या कोई और है कारण, यहां जानिए
- आठवें वेतन आयोग से कितनी बढ़ेगी सैलरी? वेतन दोगुना होगा या भत्ते बढ़ेंगे.. जानिए पूरा गणित
- 60 फीसदी छोटे किसानों तक नहीं पहुंच पा रही वित्तीय मदद, पैसा हासिल करना बन रहा चुनौती
4 मोटर पंप मिले, जिनसे नाले का पानी सब्जियों में डाला जाता था
सूचना पाकर पहुंची टीम ने मौके से 4 मोटर पंप जब्त किए हैं, जिन्हे नाले में डालकर दूषित पानी फसल में लाया जा रहा था. यह कार्रवाई जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों की संयुक्त टीम की ओर से ग्राम ओरिया में की गई. इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है.

गंदे नाले से सब्जी की फसल में पानी ले जाने वाले पाइप और पंप जब्त करती पुलिस. (प्रसार भारती)
सोनू भाईजान समेत 4 गिरफ्तार
टीम ने नाले के किनारे छापामार कार्रवाई करते हुए कोमल चड़ार, सुंदर पटैल, सोनू भाईजान और शैलू विश्वकर्मा को पकड़ा जो सीधे गंदे नाले में मोटर डालकर पानी खींचकर अपनी सब्जी की फसलों की सिंचाई कर रहे थे. प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि यह कार्रवाई जनता के स्वास्थ्य के साथ हो रहे खिलवाड़ को रोकने के लिए की जा रही है. दूषित और जहरीले नाले के पानी से उगाई गई सब्जियों में भारी मात्रा में हानिकारक तत्व होते हैं, जो सीधे तौर पर मानव स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाते हैं.