किसानों के खाते में 1122 करोड़ रुपये सीधे ट्रांसफर, 2369 रुपये में धान खरीद ने पकड़ी रफ्तार
Paddy Purchase: खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया है कि अभी तक राज्य के 2,8,215 किसानों से 13 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जा चुकी है. किसानों को धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2369 रुपये प्रति क्विंटल दिया जा रहा है.
धान किसानों के बैंक खाते में राज्य सरकार ने सीधे 1122 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर कर दी है. यह राशि धान किसानों के खाते में भेजी गई है. इन किसानों को 2369 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से धान खरीद के बाद भुगतान किया गया है. बता दें कि मध्य प्रदेश में इस वक्त धान खरीद पूरी रफ्तार पर चल रही है.
मध्य प्रदेश सरकार ने धान किसानों से उनकी उपज खरीदने के लिए खरीद एजेंसियों को तेजी लाने के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद से खरीद और भुगतान की प्रक्रिया तेज हो गई है. मध्य प्रदेश में धान खरीद के लिए कुल 1403 खरीद केंद्र बनाये गए हैं जहां से किसानों की उपज खरीदी जा रही है. धान खरीद 1 दिसंबर से चल रही है और 20 जनवरी तक जारी रहेगी.
जबलपुर में 3 लाख क्विंटल धान खरीदी और 7 करोड़ रुपये का भुगतान
जबलपुर जिले में अभी तक 3 हजार 822 किसानों से समर्थन मूल्य पर 3 लाख 13 हजार 265 क्विंटल धान खरीदी की जा चुकी है. अभी तक 26 हजार 781 किसानों द्वारा स्लॉट बुक किये गये हैं. किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदने जिले में उपार्जन केन्द्रों की संख्या बढ़कर 88 हो गई है. खरीदी गई धान का अभी तक 6 करोड़ 93 लाख रूपये का भुगतान भी किसानों को किया जा चुका है. जिले में इस वर्ष समर्थन मूल्य पर धान का विक्रय करने 55 हजार 91 किसानों ने 88 हजार 858 हेक्टेयर रकबे का पंजीयन कराया है. जिले में इस वर्ष किसानों से 4 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा गया है.
- पीएम फसल बीमा योजना में बड़ा घोटाला, जालसाजों ने 5 करोड़ रुपये हड़पे.. 26 पर एक्शन और एक सस्पेंड
- प्रदूषण से 2022 में 17 लाख भारतीयों की मौत, पराली बनी वजह या कोई और है कारण, यहां जानिए
- आठवें वेतन आयोग से कितनी बढ़ेगी सैलरी? वेतन दोगुना होगा या भत्ते बढ़ेंगे.. जानिए पूरा गणित
- 60 फीसदी छोटे किसानों तक नहीं पहुंच पा रही वित्तीय मदद, पैसा हासिल करना बन रहा चुनौती
कलेक्टर राघवेंद्र सिंह के निर्देश पर खरीदी केन्द्रों पर किसानों की सुविधा के लिहाज से सभी जरूरी व्यवस्थायें की गई हैं. उपार्जन पर निगरानी के लिये प्रत्येक खरीदी केंद्र पर एक नोडल अधिकारी को तैनात किया गया है. उपार्जन व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों द्वारा भी खरीदी केन्द्रों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है. कलेक्टर कार्यालय की खाद्य शाखा ने किसानों से उतनी ही धान खरीदी केंद्रों पर लाने का आग्रह किया है, जितनी मात्रा के लिए स्लॉट बुक किया गया है, ताकि उन्हें किसी तरह की असुविधा न हो.
नर्मदापुरम में 66 हजार मीट्रिक टन धान खरीद और 74 करोड़ पेमेंट कंप्लीट
नर्मदापुरम जिले में धान उपार्जन के तहत स्थापित 70 उपार्जन केन्द्रों में अब तक 5 हजार 772 किसानों से 66 हजार 567 मीट्रिक टन खरीदी हो चुकी है. इनमें से 49 हजार 423 मीट्रिक टन धान का परिवहन किया जा चुका है. वहीं, किसानों को 74 करोड़ 9 लाख रुपये की राशि का भुगतान किया गया है. जिले में कुल 2 लाख 24 हजार से अधिक हेक्टेयर क्षेत्र में धान की बुवाई की गई. स्थापित 30 पंजीयन केन्द्रों में 32 हजार 388 किसानों का पंजीयन किया गया. इनमें से कुल पंजीकृत रकबा 91 हजार 694 हेक्टेयर रहा, जबकि 2 हजार 386 किसानों ने विभिन्न माध्यमों से पंजीयन कराया. अब तक 21 हजार 194 स्लॉट बुकिंग की जा चुकी है.
कुल 13 लाख मीट्रिक टन धान खरीद हुई और 1122 करोड़ रुपये का भुगतान
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया है कि अभी तक राज्य के 2 लाख 8 हजार 215 किसानों से 13 लाख 21 हजार 347 मीट्रिक टन धान की खरीदी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जा चुकी है. धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2369 रूपये प्रति क्विंटल है. धान की खरीदी 20 जनवरी 2026 तक की जायेगी. किसानों को 1122 करोड़ रूपये से अधिक राशि का भुगतान भी किया जा चुका है. उल्लेखनीय है कि धान विक्रय के लिये 8 लाख 59 हजार 916 किसानों ने पंजीयन कराया है. धान खरीदी के लिये विभिन्न जिलों में 1403 केन्द्र बनाये गये हैं.