Mandi Bhav: प्याज बना रॉकेट, 5500 रुपये क्विंटल हुई कीमत, देश में सबसे महंगा राजस्थान में बिक रहा टमाटर

10 जुलाई को आंध्र प्रदेश की पुंगनूर मंडी में टमाटर का मैक्सिमम प्राइस 2,270 रुपये क्विंटल दर्ज किया गया, जो राजस्थान की मुहाना मंडी से करीब- करीब 1230 रुपये क्विंटल कम है.

नोएडा | Updated On: 15 Jul, 2025 | 01:03 PM

Today Mandi Rate: देश के प्रमुख उत्पादक राज्य आंध्र प्रदेश से ज्यादा महंगा टमाटर राजस्थान की मंडियों में बिक रहा है. 10 जुलाई को राजस्थान की जयपुर एफ एंड वी मुहाना मंडी में टमाटर का होलसेल रेट 3,500 रुपये क्विंटल दर्ज किया गया. जबकि, इस दिन मॉडल प्राइस भी 3,500 रुपये क्विंटल ही रहा. खास बात यह है 10 जुलाई को मुहाना मंडी में मिनिमम रेट में ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिला. निनिमम रेट भी 3,200 रुपये क्विंटल रहा, जो मैक्सिमम और मॉडल प्राइस से महज 300 रुपये ही कम है. वहीं, 10 जुलाई को मुहाना मंडी में 1,745 क्विंटल टमाटर की आवक हुई और 4,573 क्विंटल का कारोबार हुआ. इस दिन मंडी आए किसानों की बंपर कमाई हुई.

आंध्र प्रदेश की पुंगनूर मंडी में क्या है टमाटर का रेट

राष्ट्रीय कृषि बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, 10 जुलाई को आंध्र प्रदेश की पुंगनूर मंडी में टमाटर का मैक्सिमम प्राइस 2,270 रुपये क्विंटल दर्ज किया गया, जो राजस्थान की मुहाना मंडी से करीब करीब 1230 रुपये क्विंटल कम है. जबकि, मॉडल प्राइस 2,000 रुपये क्विंटल और मिनिमम प्राइस 1,740 रुपये क्विंटल रहा. खास बात यह है कि इस दिन मंडी में 6,928 क्विंटल टमाटर की आवक हुई और 6,928 क्विंटल का ही कारोबार हुआ.

मंडी में 6,806 क्विंटल टमाटर की आवक

हालांकि, एक दिन बाद ही पुंगनूर मंडी में टमाटर के रेट में उछाल दर्ज किया गया. यानी 11 जुलाई को टमाटर का रेट बढ़कर 2,540 रुपये क्विंटल हो गया. जबकि, 11 जुलाई को मॉडल प्राइस भी 2,270 रुपये क्विंटल ही दर्ज किया गया. इस दिन मंडी में 6,806 क्विंटल टमाटर की आवक हुई.

5,500 रुपये क्विंटल प्याज का होलसेल रेट

अगर प्याज की बात करें तो 14 जुलाई को इसकी सबसे अधिक थोक कीमत ओडिशा में दर्ज की गई है. सोमवार को ओडिशा की गुनुपुर मंडी में लाल प्याज का होलसेल रेट 5,500 रुपये क्विंटल हो गया, जबकि 4 दिन पहले 10 जुलाई को इसी मंडी में लाल प्याज का मैक्सिमम रेट 3,000 रुपये क्विंटल था. यानी महज 4 दिन में ही 2500 रुपये क्विंटल की बढ़ोतरी दर्ज की गई. बड़ी बात यह है कि 14 जुलाई को गुनुपुर मंडी में लाल प्याज के मैक्सिमम, मिनिमम और मॉडल प्राइस में कोई अंतर देखने को नहीं मिला. तीनों कैटेगरी में रेट 5,500 रुपये क्विंटल ही दर्ज किया गया. इस दिन 38 क्विंटल ताजा प्याज की आवक हुई, जबकि 38 क्विंटल का कारोबार भी हुआ.

गुजरात में सबसे सस्ता लाल प्याज

वहीं, 10 जुलाई को लाल प्याज का सबसे कम मंडी रेट गुजरात में रहा. इस दिन वडोदरा की मंडियों में लाल प्याज का अधिकतम भाव 1,105 रुपये क्विंटल दर्ज किया गया, जबकि मॉडल प्राइस 1,100 रुपये क्विंटल और मिनिमम रेट 1,000 रुपये क्विंटल रहा.

Published: 15 Jul, 2025 | 12:51 PM