टमाटर की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (NCCF) ने बड़ा कदम उठाया है. NCCF की नोएडा यूनिट ने सोमवार से सब्सिडी पर टमाटर बेचना शुरू किया है. यह 48 रुपये प्रति किलो की दर से टमाटर बेच रहा है. जबकि बाजार में बेहतरीन क्वालिटी के टमाटर का रेट 80 से 90 प्रति किलो है. हालांकि, NCCF के इस कदम से आम जनता को काफी राहत मिली है.
नोएडा के इन सेक्टर में टमाटर की बिक्री
द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, उपभोक्ता मामलों, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के तहत काम करने वाला NCCF को सोमवार के लिए 1,620 किलो टमाटर का स्टॉक मिला. फिलहाल, सेक्टर-4 स्थित ऑफिस के आउटलेट पर टमाटर की बिक्री हो रहा है. इसके अलावा NCCF वैन के माध्यम से सेक्टर 75, सेक्टर 19, सेक्टर 63, गोल्फ कोर्स रोड और अट्टा मार्केट में टमाटर बेच रहा है.
NCCF नोएडा के जिला प्रभारी सुमित कुमार का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में टमाटर के दाम पिछले एक हफ्ते में तेजी से बढ़े हैं. इसलिए उपभोक्ताओं पर बोझ कम करने के लिए टमाटर सस्ते रेट पर बेचे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में कमी होने के कारण टमाटर कर्नाटक से मंगवाए गए हैं. आने वाले दिनों में और खेप आने की उम्मीद है, जिससे दाम और भी कम हो सकते हैं. हालांकि इस पहल के बावजूद सोमवार को सेक्टर-4 आउटलेट पर ज्यादा भीड़ नहीं दिखी. सेक्टर-4 के निवासी और पार्किंग स्टाफ अरजुन चौधरी ने कहा कि उन्हें सब्सिडी वाले टमाटर के बारे में एक पड़ोसी से पता चला, तभी वे लेने आए.
बारिश में टमाटर हो जाते हैं महंगे
दरअसल, बारिश के मौसम में हर साल टमाटर के दाम बढ़ जाते हैं. क्योंकि ज्यादा बारिश होने से खेतों में टमाटर की फसल खराब हो जाती है और पानी भरने से सड़कों पर ट्रांसपोर्ट में देरी होती है, जिससे सप्लाई चेन प्रभावित होती है. ऐसे में अचानक कीमतें बढ़ जाती हैं. ऐसे में सरकार महंगाई को नियंत्रित करने के लिए खुद मार्केट में टमाटर बेचती है.
300 रुपये किलो हो गया था टमाटर
बता दें कि साल 2023 में भी टमाटर बहुत महंगा हो गया था. तब इसकी कीमत 200 से 300 रुपये किलो तक पहुंच गई थी. तब कई परिवारों ने टमाटर खरीदना ही छोड़ दिया था. उस समय भी NCCF ने देश कई कई शहरों में टमाटर बेचा था.