Mandi Bhav: अचानक टमाटर हुआ महंगा, 80 रुपये किलो हुई कीमत.. बिगड़ा किचन का बजट
कोयंबटूर में लगातार बारिश से टमाटर की फसल प्रभावित हुई, जिससे थोक और खुदरा बाजार में कीमतें बढ़कर 65 से 80 रुपये प्रति किलो पहुंच गईं. नेताजी मार्केट में आवक घटने से सप्लाई कम हो रही है. व्यापारी और उपभोक्ता कीमतों और गुणवत्ता में अंतर को लेकर चिंतित हैं और शादी सीजन में दाम और बढ़ सकते हैं.
Tamil Nadu News: तमिलनाडु के कोयंबटूर में लगातार बारिश से फसलें खराब हो रही हैं. खासकर टमाटर की फसल को कुछ ज्यादा ही नुकसान पहुंच रहा है. ऐसे में थोक बाजारों में टमाटरों की आवक कम हो गई है, जिसकी वजह से शहर में शनिवार यानी 22 नवंबर को अचानक टमाटर महंगा हो गया. इसकी कीमतें बढ़कर 65 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई. जबकि, खुदरा मार्केट में टमाटर 80 रुपये किलो बिक रहा है. ऐसे में आम जनता के किचन का बजट बिगड़ गया है. लोग टमाटर खरीदने से दूरी बना रहे हैं. साथ ही व्यापारियों का कहना है कि अगर बारिश का दौर इसी तरह से जारी रहा, तो टमाटर की कीमतों में और बढ़ोतरी हो सकती है.
द हिन्दू की रिपोर्ट के मुताबिक, वीओसी पार्क ग्राउंड स्थित नेताजी डेली वेजिटेबल एंड फ्रूट मार्केट में 720 से ज्यादा दुकानें हैं. आमतौर पर हर दिन 3,500 से ज्यादा डिब्बे (हर एक 15 किलो) थलावड़ी, धर्मपुरी, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से आते हैं, लेकिन पिछले एक महीने में आवक काफी घट गई है, जिससे दाम तेजी से बढ़े हैं. एक व्यापारी ने कहा कि उत्पादन क्षेत्रों में तेज मॉनसून और लगातार बारिश से कटाई प्रभावित हुई है, जिसके कारण सप्लाई कम हो गई. इसलिए पिछले 2 से 3 हफ्तों से टमाटर की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. अच्छी गुणवत्ता वाले टमाटर 60 से 65 रुपये प्रति किलो बिक रहे हैं, जबकि मध्यम गुणवत्ता वाले 45 से 50 रुपये प्रति किलो में मिल रहे हैं. खराब क्वालिटी के कारण व्यापारी माल रोककर नहीं रख पा रहे और तुरंत बेच रहे हैं.
खुदरा मार्केट में 80 रुपये किलो रेट
कीमतों की मार सीधे ग्राहकों पर पड़ी है और जिले में खुदरा दाम 60 से 80 रुपये प्रति किलो के बीच पहुंच गए हैं. उपभोक्ताओं ने कहा कि बरसात के मौसम में टमाटर की आवक कम होना आम बात है और इस बार तो टमाटर कच्चे और अधपके ही तोड़े जा रहे हैं. इस महीने गुणवत्ता और कीमत दोनों में बहुत अंतर देखा जा रहा है. व्यापारियों के मुताबिक शादी के सीजन और लगातार कम होती आवक की वजह से दाम और बढ़ सकते हैं.
नवी मुंबई में भी टमाटर महंगा
वहीं, पीछले हफ्ते महाराष्ट्र के नवी मुंबई में टमाटर की कीमतों में ढ़ोतरी हुई थी. इससे आम जनता के किचन का बजट बिगड़ गया था. कहा जा रहा था कि एपीएमसी थोक सब्जी बाजार में नवंबर के पहले हफ्ते में टमाटर के दाम 30 फीसदी से ज्यादा बढ़ गए हैं. अक्टूबर 2025 में जहां टमाटर 16 से 20 रुपये किलो बिक रहे थे, वहीं अब कीमतें 20 से 28 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई हैं. वहीं, व्यापारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में टमाटर की कीमतों में और बढ़ोतरी हो सकती है.