कोदो-कुटकी की सरकारी खरीद, बिक्री के लिए पंजीकरण का आखिरी मौका.. 1000 रुपये बोनस पाएं किसान

Millets crops MSP: मध्य प्रदेश के किसानों की सुविधा और सहूलियत के मद्देनजर कोदो-कुटकी की खरीदी के लिए पंजीयन केंद्र बनाए गए हैं. राज्य सरकार श्री अन्न फसलों का हिस्सा कोदो कुटकी के लिए किसानों को बोनस भी दे रही है.

नोएडा | Updated On: 23 Oct, 2025 | 03:47 PM

कोदो कुटकी उगाने वाले किसानों को बड़ी राहत देते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने 1000 रुपये प्रति क्विंटल बोनस देने की घोषणा की है. वहीं, श्रीअन्न फसल कोदो कुटकी की बिक्री के लिए किसानों के पास रजिस्ट्रेशन कराने का कल यानी 24 अक्तूबर को अंतिम मौका है. किसानों को बोनस के साथ ही एमएसपी का लाभ भी दिया जाएगा. मध्य प्रदेश के कटनी समेत कई जिलों में पहली बार कोदो कुटकी की सरकारी खरीद की जा रही है.

समर्थन मूल्य पर होगी कोदो कुटकी की खरीद

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में कोदो-कुटकी उत्पादक जिलों के किसानों से पहली बार कोदो कुटकी खरीद करने का निर्णय लिया. इससे अधिक से अधिक जनजातीय किसानों को फायदा होगा. कोदो कुटकी किसानों को समर्थन मूल्य देने की भी घोषणा की गई है. किसानों से कहा गया है कि वह निर्धारित केंद्रों पर ही कोदो कुटकी एमएसपी पर ही बिक्री करें.

कटनी में पहली बार होगा कोदो-कुटकी का उपार्जन

कटनी जिले के कलेक्टर आशीष तिवारी ने किसानों से 24 अक्टूबर तक पंजीयन जरूर कराने का आग्रह किया है. रानी दुर्गावती श्रीअन्न प्रोत्साहन योजना अंतर्गत समर्थन मूल्य पर कटनी जिले के इतिहास में किसानों से पहली बार कोदो-कुटकी का उपार्जन किया जायेगा. जिले में 2800 हेक्टेयर से अधिक भू-क्षेत्र में कोदो -कुटकी की खेती होती है. किसानों की उपज बिक्री के लिए जिले में 11 पंजीयन एवं उपार्जन केन्द्र बनाए गए हैं.

इन केंद्रों पर किसान कराएं रजिस्ट्रेशन

किसान असुविधा से बचने और अंतिम तिथि के पहले ही 24 अक्टूबर तक अपना पंजीयन अवश्य करवा लें. किसानों की सुविधा और सहूलियत के मद्देनजर कोदो-कुटकी की खरीदी के लिए 11 पंजीयन केन्द्र बनाए हैं. जिले में 11 पंजीयन केन्द्रों यथा बी पैक्स सहकारी समिति मर्यादित विजयराघवगढ, सिनगौड़ी, रीठी, बकलेहटा, पिपरियाकला, बड़वारा, विलायतकॅला, झिन्नापिपरिया, सिलौड़ी, स्लीमनाबाद तथा विपणन सहकारी समिति कटनी का निर्धारण किया गया है. इन केन्द्रों पर कृषकों द्वारा पंजीयन कराया जा सकता है और शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त किया जा सकता है.

अकेले कटनी जिले में करीब 2836 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल में कोदो -कुटकी की खेती की जाती है. जिले का विजयराघवगढ़ क्षेत्र कोदो- कुटकी के उत्पादन में आगे है. यहां के अलावा बड़वारा, ढीमरखेड़ा और रीठी क्षेत्र में भी कोदो कुटकी की खेती खूब की जाती है.

1 हजार रुपए प्रति क्विंटल मिलेगी प्रोत्साहन राशि

श्रीअन्न फसलें उत्पादक जिले के कृषकों से श्रीअन्न कंसोर्टियम ऑफ फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड (श्रीअन्न फेडरेशन) के जरिए कोदो-कुटकी का उपार्जन किया जायेगा. खरीफ मार्केटिंग सीजन 2025 में उत्पादित श्रीअन्न कुटकी के लिए 3500 रुपये प्रति क्विंटल और कोदो उपज के लिए 2500 रुपये प्रति क्विंटल भाव तय किया गया है. इसके अलावा किसानों को प्रोत्साहन राशि के रुप में 1000 रुपये प्रति क्विंटल बोनस भी दिया जाएगा.

Published: 23 Oct, 2025 | 03:44 PM

Topics: