किसान औने-पौने दाम पर नहीं बेचेंगे फसल, मूंगफली-सोयाबीन और उड़द खरीद की तारीखों का ऐलान

Crop Purchase at MSP: राजस्थान सरकार ने मूंग, मूंगफली, सोयाबीन और उड़द की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही राज्य सरकार ने इन फसलों के लिए किसानों को दिया जाने वाला मूल्य और खरीद टारगेट भी फिक्स कर दिया है.

नोएडा | Updated On: 21 Nov, 2025 | 01:13 PM

Rajasthan News: राजस्थान सरकार ने खरीफ सीजन में उगाई गई दलहन-तिलहन फसलों की खरीद की तारीख घोषित कर दी है. बता दें कि कुछ सप्ताह से किसान निजी व्यापारियों को औने-पौने दाम पर अपनी उपज बेच रहे थे. वहीं, राज्य सरकार की ओर से खरीद का प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास भेजा गया था, जिसे बीते दिनों केंद्र से मंजूरी दे दी गई है. अब राजस्थान सरकार ने कहा कि राज्य के किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ उनकी फसलों की खरीद पर मिलेगा. राज्य कृषि विभाग ने किसानों से निजी व्यापारियों को अपनी उपज नहीं बेचने की अपील की है.

राजस्थान में 24 नवंबर से उपज खरीद शुरू होगी

राजस्थान सरकार ने मूंग, मूंगफली, सोयाबीन और उड़द की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की तारीखों का ऐलान कर दिया है. राज्य सरकार की ओर से कहा गया है कि किसानों की उपज खरीद 24 नवंबर से शुरू होगी. राज्य ने केंद्र को मूल्य समर्थन योजना और बाजार हस्तक्षेप योजना के तहत उपज खरीद के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा था. राजस्थान के सहकारिता मंत्री गौतम कुमार ने कहा कि इसके लिए केंद्र सरकार से अनुमति मिल गई है.

3 लाख किसानों ने कराया पंजीयन

सहकारिता मंत्री गौतम कुमार ने कहा कि राजस्थान में मूंगफली, सोयाबीन, मूंग और उड़द की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद 24 नवंबर से शुरू होगी. इसके लिए अब तक 3 लाख से अधिक किसानों ने पंजीयन करवाया है. बता दें कि राज्य में 73 लाख से अधिक किसान हैं. इनमें से बड़ी संख्या में किसान दलहन और तिलहन फसलों की खेती करते हैं.

मूंग-सोयाबीन खरीद टारगेट

राज्य सरकार ने मूंग, सोयाबीन, मूंगफली और उड़द खरीद का टारगेट तय कर दिया है. सहकारिता मंत्री ने कहा कि 3.57 लाख मीट्रिक टन मूंग की खरीद की जाएगी.
1.68 लाख मीट्रिक टन उड़द की खरीद होगी. वहीं. 5.54 मीट्रिक टन मूंगफली और 2.65 हजार मीट्रिक टन सोयाबीन की खरीद किसानों से की जाएगी.

मूंगफली का समर्थन मूल्य 8768 रुपये मिलेगा

मूंग के लिए किसानों को समर्थन मूल्य 8768 रुपये और मूंगफली के लिए 7263 रुपये प्रति क्विंटल दिया जाएगी. जबकि, उड़द के लिए किसानों को 7800 रुपये और सोयाबीन का समर्थन मूल्य 5328 रुपये प्रति क्विंटल दिया जाएगा.

केंद्र ने 9 हजार करोड़ की उपज खरीद मंजूर की है

किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य सुनिश्चित कराने और उन्हें बाजार जोखिम से सुरक्षा देने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खरीफ 2025-26 सीजन के लिए राजस्थान से प्राप्त मूल्य समर्थन योजना (पीएसएस) और बाजार हस्तक्षेप योजना (एमआईएस) के प्रस्तावों को स्वीकृति दी है. इन स्वीकृत प्रस्तावों का उपज मूल्य 9,700 करोड़ रुपये से ज्यादा है. शिवराज सिंह ने राजस्थान के किसानों के लिए 4 फसलों— मूंग, उड़द, मूंगफली और सोयाबीन की रिकॉर्ड स्तर पर खरीद को मंजूरी दी. इसके लिए केंद्र ने 9,436 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं.

डिजिटल तरीके से होगी उपज खरीद

राज्य ने POS आधारित आधार प्रमाणीकरण लागू करने की तैयारी पूरी कर ली है. ये निर्णय राज्य के लाखों किसानों को लाभ पहुंचाएगा. किसानों को उचित मूल्य दिलाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने राज्यों से खरीद व्यवस्था मजबूत रखने को कहा है. उपज खरीदी का पूरा लाभ किसानों को मिले. साथ ही किसान पंजीकरण और भुगतान DBT के माध्यम से कराया जाए. इसके साथ ही FPO/FPC को अधिक भूमिका देकर किसानों को संगठित बाजार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं.

Published: 21 Nov, 2025 | 01:12 PM

Topics: