Mandi Bhav: अचानक महंगी हुईं सब्जियां, 100 रुपये किलो बैंगन तो 120 रुपये बिक रही मेथी.. जानें टमाटर का रेट
बेलटारोड़ी में फूलगोभी 120 रुपये, शिमला मिर्च 60 रुपये और सेम 100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई हैं. उदयनगर और सक्करदरा साप्ताहिक बाजारों में भी इसी तरह की स्थिति है. गाजर 40 रुपये से बढ़कर 80 रुपये किलो हो गया है.
Mandi Price Hike: महाराष्ट्र के नासिक में हरी सब्जियां बहुत अधिक महंगी हो गई हैं. रिटेल मार्केट में बैंगन 100 रुपये किलो बिक रहा है, जबकि पालक 80 रुपये किलो बिक रही है. इसी तरह मेथी 120 रुपये किलो हो गई है. इससे आम जनता के किचन का बजट बिगड़ गया है. कहा जा रहा है कि बेमौसम बारशि से इस साल बागवानी फसलों को बहुत अधिक नुकसान पहुंचा है. इससे सब्जियों की आवक कम हो गई. ऐसे में मांग और सप्लाई में अंतर आने से कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं. जबकि, स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में कीमतों में कुछ गिरावट आ सकती है.
द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, जिले के जारीपतका, गोखुलपेट, बेलटारोड़ी, उदय नगर, खमला और सक्करदरा के सभी बड़े बाजारों में सब्जियां महंगी हो गई हैं. कॉटन मार्केट के थोक सब्जी विक्रेता राम महाजन ने कहा कि दिवाली के दौरान हुई असमय बारिश ने फसल को काफी नुकसान पहुंचाया और ताजा आपूर्ति में देरी हो गई. अभी जो भी सब्जियां बाजार में आ रही हैं, वह सामान्य मांग के मुकाबले बहुत कम हैं. इससे कीमतें बढ़ गईं.
थोक मार्केट में कितना है सब्जियों का रेट
महाजन के अनुसार, पहले थोक मार्केट में 30 से 40 रुपये प्रति किलो बिकने वाले टमाटर अब लगभग 60 रुपये प्रति किलो हो गए हैं. मेथी की कीमत 60 से 70 रुपये से बढ़कर 80 रुपये प्रति किलो हो गई है. इसी तरह मटर अब 50 से 60 रुपये से बढ़कर 80 रुपये प्रति किलो बिक रही है और पालक की कीमत 40 से 50 रुपये से बढ़कर 60 रुपये प्रति किलो हो गई है. उन्होंने कहा कि अगर आपूर्ति में सुधार होता है तो कीमतें 15 जनवरी के बाद धीरे-धीरे कम हो सकती हैं.
थाली से गायब हो हरीं सब्जियां
खास बात यह है कि रिटेल और साप्ताहिक बाजारों में सब्जियों की कीमतें और भी ज्यादा बढ़ गई हैं. जारीपतका में बैंगन 60 रुपये से बढ़कर 100 रुपये प्रति किलो, करेला 80 रुपये से बढ़कर 120 रुपये और फूलगोभी 20 से 30 रुपये से बढ़कर 80 रुपये प्रति किलो हो गई है. जबकि आलू और प्याज लगभग 35 रुपये प्रति किलो पर स्थिर हैं. विक्रेताओं का कहना है कि हरी सब्जियां आम आदमी की थाली से लगभग गायब हो रही हैं.
किन सब्जियों की कितनी बढ़ी कीमत
गोखुलपेट बाजार में भी तेजी देखी गई है. मेथी की कीमत 60 से 80 रुपये से बढ़कर 120 रुपये हो गई है, पालक की कीमत 40 रुपये से बढ़कर 80 रुपये हो गई है. टमाटर अब 80 रुपये प्रति किलो बिक रहे हैं और भिंडी 40 रुपये से बढ़कर 60 रुपये हो गई है. गोखुलपेट की निवासी सुनीता राव ने कहा कि मैं आमतौर पर हर हफ्ते पालक और मेथी खरीदती हूं, लेकिन अब मुझे केवल आधी जरूरत की सब्जियां ही मिल रही हैं. कीमतें इतनी बढ़ गई हैं कि रोजमर्रा का बजट संभालना मुश्किल हो गया है.