पशु कम दूध दे रहे हैं? रोज सुबह खिलाएं ये चीजें, दूध होगा 3 गुना ज्यादा

अगर आपकी गाय-भैंस कम दूध दे रही हैं, तो उनकी डाइट में बरसीम, लोबिया घास, सरसों का तेल और साफ पानी शामिल करें. इन बदलावों से दूध उत्पादन में तीन गुना तक बढ़ोतरी देखी जा सकती है.

नोएडा | Published: 29 Aug, 2025 | 09:55 PM

अगर आप पशुपालन करते हैं और ये शिकायत है कि गाय या भैंस अब पहले जैसा दूध नहीं दे रही, तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. अक्सर पशुपालकों को यह दिक्कत होती है कि उनके पशु दूध कम देने लगते हैं. लेकिन यह कोई बड़ी बीमारी नहीं बल्कि डाइट और देखभाल की कमी का नतीजा हो सकता है. यदि आप पशुओं की खुराक में कुछ खास चीजें शामिल कर लें और थोड़ी सी देखभाल करें, तो आपका पशु पहले से 3 गुना तक ज्यादा दूध देना शुरू कर सकता है.

पशु की डाइट में करें ये 3 जरूरी बदलाव

अगर आप चाहते हैं कि आपका पशु भरपूर दूध दे, तो सबसे पहले उसकी खुराक में नीचे दी गई 3 चीजें जरूर शामिल करें-

  • बरसीम और लोबिया घास:- ये दोनों हरी घासें दूध बढ़ाने में बेहद असरदार हैं.
  • सरसों का तेल:- आटे की लोई बनाकर उसमें थोड़ा सरसों का तेल मिलाकर खिलाएं.
  • स्वच्छ और पर्याप्त पानी:- जितना ज्यादा पानी पशु पिएगा, उतना ज्यादा दूध देगा.

ये तीनों चीजें पशु के शरीर को ताकत देती हैं और दूध की ग्रंथियों को सक्रिय करती हैं. खास बात यह है कि ये चीजें महंगी नहीं हैं और गांवों में आसानी से उपलब्ध होती हैं.

सुबह के समय देना है खास ध्यान

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इन तीनों चीजों को सुबह के समय पशु को देना ज्यादा फायदेमंद होता है. सुबह पशु का पाचन तंत्र सक्रिय होता है और वह दी गई खुराक का बेहतर असर दिखाता है. पानी पर खास ध्यान देना जरूरी है. गंदा या ठहरा हुआ पानी पशु की तबीयत खराब कर सकता है और दूध की मात्रा घटा सकता है. इसलिए यह सुनिश्चित करें कि पीने के लिए साफ और ताजा पानी हमेशा उपलब्ध हो.

ज्यादा खर्च नहीं, लेकिन फायदा बहुत बड़ा

पशु को अधिक दूध देने के लिए किसी महंगी दवा या इंजेक्शन की जरूरत नहीं है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, केवल डाइट और देखभाल में छोटे बदलाव करने से ही फर्क नजर आने लगता है. बरसीम और लोबिया जैसी घासें खेतों में आसानी से उगाई जा सकती हैं और सरसों का तेल तो हर घर में मिल ही जाता है. इससे खर्च भी बहुत कम आता है और परिणाम बेहतर मिलते हैं.

देसी नुस्खों से ही होगा बड़ा बदलाव

ग्रामीण क्षेत्रों में पुराने समय से यह देसी तरीका इस्तेमाल होता आया है, जिससे गाय-भैंस ज्यादा दूध देने लगती हैं. अब विशेषज्ञ भी यही सलाह दे रहे हैं कि प्राकृतिक तरीके ही ज्यादा कारगर और सुरक्षित होते हैं. गाय-भैंस की सेहत अच्छी रहेगी तो उनकी उत्पादन क्षमता भी बढ़ेगी और पशुपालकों की कमाई भी.

Published: 29 Aug, 2025 | 09:55 PM