प्रदूषण खत्म करेंगे सहजन-शीशम और सागौन के पेड़, योगी सरकार का बड़ा प्लान

पौधारोपण महोत्सव के लिए कुल 52.33 करोड़ पौधे तैयार किए जा रहे हैं. इनमें से 47.27 करोड़ पौधे वन विभाग उपलब्ध कराएगा जिनमें 14.71 करोड़ पुरानी पौध और 32.54 करोड़ नई पौध शामिल हैं.

नोएडा | Updated On: 20 May, 2025 | 11:15 PM

हर साल की तरह इस साल भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में एक से सात जुलाई तक होने वाले महोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई हैं. बता दें कि इस साल चलने वाले 7 दिन के महोत्सव में हर साल की तरह ही 35 करोड़ पौधारोपण किया जाएंगे. इस पौधारोपण के लिए वन विभाग की ओर से 1901 पौधशालाओं में 52.33 करोड़ पौधों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है. उत्तर प्रदेश वन विभाग की इस महोत्सव की तैयारी पूरे जोरों से कर रहा है. प्रदेश में सभी सरकारी विभागों की तरफ से लगाए जाने वाले पौधों का लक्ष्य भी तय कर लिया गया है. इस महोत्सव में उत्तर प्रदेश के सभी 18 मंडल हिस्सा लेंगे. महोत्सव के लिए सभी मंडलों के नोडल अधिकारी भी नियुक्त कर दिए गए हैं.

सरकारी विभाग लगाएंगे 35 करोड़ पौधे

बता दें कि पौधरोपण महाभियान 2025 के लिए मिशन निदेशक की जिम्मेदारी अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक/ मुख्य वन संरक्षक (प्रशासन) दीपक कुमार को सौंपी गई है. सभी 18 मंडलों के लिए पौधारोपण का लक्ष्य तय कर लिए गए हैं. इस महोत्सव में पूरे प्रदेश के सभी सरकारी विभाग 35 करोड़ पौधे लगाएंगे. उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की ये पहल वातावरण को शुद्ध करने में मदद करती है. बता दें कि सबसे ज्यादा पौधारोपण लखनऊ में होगा. लखनऊ के बाद दूसरे स्थान पर कानपुर रहेगा. पौधारोपण के लिए ये सभी पौधे नर्सरी के माध्यम से उपलब्ध कराए जाएंगे.

ग्रीन यूपी के लिए 52.33 करोड़ पौधे तैयार

बता दें कि पौधारोपण के इस महोत्सव के लिए कुल 52.33 करोड़ पौधे तैयार किए जा रहे हैं. इनमें से 47.27 करोड़ पौधे वन विभाग उपलब्ध कराएगा जिनमें 14.71 करोड़ पुरानी पौध और 32.54 करोड़ नई पौध शामिल हैं. इसके अलावा निजि पौधशाला से 3.17 करोड़ पौधे, उद्यान विभाग से 1.55 करोड़ पौधे और रेशम विभाग से 33 लाख पौधे उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

इन पौधों से प्रदूषण घटाने में मिलेगी मदद

पौधरोपण से पर्यावरण को संरक्षित करने के साथ ही प्रदूषण कम करने के लिए खासतौर पर सहजन, सागौन और शीशम के पेड़ लगाए जा रहे हैं. महोत्सव में लगाए जाने वाले 52.33 करोड़ पौधों की तो इन पौधों में 18.60 करोड़ सागौन और शीशम के पौधे, आम और अमरूद के 10.79 करोड़ पौधे, औषधीय पौधे जैसे सहजन और नीम आदि के 5.75 करोड़ पौधे, सिरस, अमलतास आदि के 5.62 करोड़ पौधे और इसके साथ ही पीपल और बरगद आदि के 29 लाख पौधे शामिल है. बता दें कि सबसे ज्यादा 4 करोड़ पौधे लखनऊ में लगाए जाएंगे. इसके बाद 3.13 करोड़ पौधे कानपुर में लगाए जाएंगे. तीसरे स्थान पर 2.76 पौधे चित्रकूट में लगाए जाएंगे और चौथे स्थान पर 2.58 करोड़ पौधे झांसी में लगाए जाएंगे.

Published: 21 May, 2025 | 08:00 AM