मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में कृषि उद्योग समागम -2025 को संबोधित करते हुए उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने खेती -किसानी को देश की अर्थव्यवस्था की नींव बताया. उन्होंने कहा कि देश के कृषि क्षेत्र के विकास से ही देश में समृद्धि आएगी. कृषि क्षेत्र में प्रदेश के मुख्य मंत्री मोहन यादव की पहल की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों को भी मध्य प्रदेश की तर्ज पर ही कृषि क्षेत्र के विकास के लिए कदम उठाने चाहिए.
व्यापार और मार्केटिंग भी सीखें किसान
उप राष्ट्रपति धनखड़ ने कहा कि विकसित भारत का रास्ता गांव और किसानों के खेतों से निकलता है. उन्होंने किसानों से अपील की कि किसान केवल उत्पादन तक सीमित न रहें . बल्कि फूड प्रोसेसिंग, व्यापार और मार्केटिंग भी सीखें. ताकि किसान अपने पैरों पर खड़े होकर आर्थिक तौर पर मजबूत हो सकें. उन्होंने आगे कहा कि विकिसत भारत 2047 का लक्ष्य किसानों के विकास और मेहनत से ही पूरा हो सकेगा. उन्होंने सुझाव दिया कि किसानों के विकास के लिए सांसद और विधायक गांवों को गोद लें.
किसानों को हर तरह की सहूलियत दी जा रही
उप राष्ट्रपति धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश के किसानों को हर तरह की सहूलियत दी जा रही है. उन्होंने बताया कि अब तक 10 करोड़ किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का फायदा मिल चुका है. उन्होंने कहा कि अबतक किसानों के खातों में 3 लाख 46 करोड़ रुपये भेजे जा चुके हैं. कृषि क्षेत्र में बदलाव और विकास के लिए सीएम मोहन यादव के उठाए गए कदमों की सराहना करते हुए उप राष्ट्रपति ने कहा कि मध्य प्रदेश को दूध, फल और सब्जियों में देश का नेतृत्व करना चाहिए.
सीएम मोहन यादव की तारीफ
उप राष्ट्रपति धनखड़ ने एमपी के सीएम मोहन यादव की तारीफ करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने गांवों और किसानों को व्यापार से जोड़ने की अनूठी पहल की है. उन्होंने यह भी कहा कि एमपी की ही तर्ज पर अन्य राज्यों को भी ऐसे कदम उठाने चाहिए. सीएम मोहन यादव की तारीफ करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि ऐसा एक भी दिन नहीं जाता जब सीएम अपने प्रदेश के किसानों के हितों के बारे में न सोचें.