धान बोने से पहले कर लिया ये काम? तो पैदावार में होगी जबरदस्त बढ़ोतरी

अगर किसान धान की खेती में बंपर पैदावार चाहते हैं तो सबसे जरूरी है बीज का सही चुनाव और उसका समय पर उपचार करना. सही बीज और उपचार से फसल मजबूत होती है, उत्पादन बढ़ता है और खेती की लागत घटती है.

नोएडा | Published: 9 Jul, 2025 | 10:01 PM

अगर आप चाहते हैं कि आपके खेत में धान की फसल अच्छी लहराए और पैदावार ज्यादा हो तो सबसे जरूरी है बीज का सही चुनाव और उसका समय पर उपचार करना. कई किसान मेहनत तो खूब करते हैं, लेकिन बीज की क्वालिटी और तैयारी को नजरअंदाज कर देते हैं. इसका असर पूरे खेत पर पड़ता है और पैदावार घट जाती है. इसलिए बीज की सही किस्म चुनें और उसे बोने से पहले अच्छे से तैयार करें, तभी फसल स्वस्थ होगी और उत्पादन बेहतर मिलेगा.

सही बीज और उपचार से बढ़ेगी फसल की ताकत

धान की अच्छी पैदावार  का पहला और सबसे अहम कदम है अच्छे बीज का चुना. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इलाके की मिट्टी, मौसम और पानी की स्थिति अलग होती है, इसलिए सबसे पहले यह तय करें कि आपके क्षेत्र के लिए कौन सी किस्म उपयुक्त है. इसके अलावा, बीज में रोगों से लड़ने की क्षमता होनी चाहिए, ताकि फसल मजबूत बनी रहे.

स्थानीय जलवायु के अनुसार किस्म चुनें

  • रोग प्रतिरोधी किस्में लें
  • उच्च उपज देने वाले बीजों को प्राथमिकता दें
  • अगर आप बीज का चयन वैज्ञानिक सलाह के अनुसार करते हैं तो बाद में कीट या बीमारी से होने वाले नुकसान से काफी हद तक बच सकते हैं.

बीज उपचार से बढ़ेगी अंकुरण क्षमता

बोवाई से पहले बीज का उपचार करना उतना ही जरूरी है जितना उसका सही चुनाव. क्योंकि, उपचार से बीज की अंकुरण क्षमता बढ़ती है और फसल को बीज से फैलने वाले रोगों से बचाव मिलता है. जब बीज मजबूत होते हैं तो पौधे भी ताकतवर बनते हैं और पूरे खेत में एक जैसी बढ़त देखने को मिलती है. इससे फसल स्वस्थ रहती है और उत्पादन अच्छा होता है. किसान भाई इस छोटे से कदम से बड़े नुकसान से बच सकते हैं.

धूप या दवा से करें बीज उपचार, फसल रहेगी सुरक्षित

बीज उपचार करना एक आसान प्रक्रिया है, जिसे दो तरीकों से किया जा सकता है. पहला तरीका है धूप में सुखाना. इसके तहत बीजों को 3-4 दिन तक खुली धूप में फैलाकर सुखाएं, जिससे नमी और फफूंद जैसे रोगों का खतरा कम होता है. दूसरा तरीका है कवकनाशक से उपचार. ये बुवाई से पहले बीजों को कार्बेन्डाजिम या थायरम जैसी दवाओं से उपचारित करें.

सही बीज और उपचार से बढ़ेगी पैदावार

अगर बीज का सही तरीके से चयन और उपचार किया जाए तो फसल का अंकुरण बेहतर होता है, पौधे मजबूत बनते हैं और बीमारियों का खतरा भी काफी कम हो जाता है. इससे खेत में फसल की बढ़त अच्छी होती है और धान का उत्पादन बढ़ जाता है. साथ ही, जब पौधे शुरुआत से ही स्वस्थ होते हैं तो बाद में कीटनाशक और दवाइयों पर खर्च भी कम होता है, जिससे खेती की कुल लागत घटती है और मुनाफा बढ़ता है.