फसलों के विकास के लिए जरूरी है ये कीट, संरक्षण के लिए किसान अपनाएं ये तरीका

मित्र कीटों के संरक्षण के लिए जरूरी है कि किसान फसलों पर केमिकल कीटनाशकों का इस्तेमाल न करें , अगर जरूरत हो तो बहुत कम मात्रा में इस्तेमाल करें. जरूरत से ज्यादा मात्रा में केमिकल कीटनाशकों का इस्तेमाल करने पर मित्र कीट मर जाते हैं.

अनामिका अस्थाना
नोएडा | Published: 9 Jul, 2025 | 08:20 PM

फसलों पर कीटों का लग जाना एक बहुत ही आम समस्या है और इस सम्सया से निपटने के लिए किसान कई तरह के उपाय अपना सकते हैं. बाजार में कई ऐसे कीटनाशक भी उपलब्ध हैं जिनकी मदद से इन कीटों से फसलों की सुरक्षा की जा सके. लेकिन इन कीटों में बहुत से कीट ऐसे होते हैं जो मित्र कीट होते हैं यानी फसलों के मित्र होते हैं. ये कीट फसलों को नुकसान पहुंचाने की जगह दूसरे कीटों से उनकी सुरक्षा करते हैं.

किसानों को अकसर इन कीटों की जानकारी नहीं होती है और वे अन्य कीटों की तरह इन कीटों को भी नष्ट कर देते हैं. ऐसे में किसानों के लिए बेहद जरूरी है कि वे इन कीटों का बचाव करें ताकि फसलों के विकास में ये कीट मदद कर सकें. इन मित्र कीटों में लेडी बर्ड बीटल, ट्राइकोग्रामा, मक्खियां, ड्रैगनफ्लाई, प्रेइंग मैन्टिस, टेलीनोमस, स्पाइडर आदि शामिल हैं.  इन मित्र कीटों को बचाने के लिए किसान आसान से उपाय अपना सकते हैं.

केमिकल कीटनाशकों का इस्तेमाल कम करें

मित्र कीटों के संरक्षण के लिए जरूरी है कि किसान फसलों पर केमिकल कीटनाशकों का इस्तेमाल न करें , अगर जरूरत हो तो बहुत कम मात्रा में इस्तेमाल करें. जरूरत से ज्यादा मात्रा में केमिकल कीटनाशकों का इस्तेमाल करने पर मित्र कीट मर जाते हैं. इसके साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि जब भी फसलों पर कीटनाशकों का छिड़काव करें, तब हमेशा सुबह या शाम के समय का ही चुनाव करें. ऐसा इसलिए क्योंकि सुबह और शाम मित्र कीट कम एक्टिव होते हैं.

खेत की मेड़ पर लगाएं फूलदार पौधे

मित्र कीटों के संरक्षण के लिए किसान चाहें तो मुख्य फसलों के खेत के चारों ओर मेड़ बनाकर उनमें फूलदार पौधे लगा सकते हैं. गेंदा. सूरजमुखी, धनिया, अजवाइन, सूर्यमुखी आदि के फूल लगाने पर मित्र कीटों को संरक्षित किया जा सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि ये फूलदार पौधे इन मित्र कीटों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं.

खेतों में लगाएं लाइट ट्रैप

किसान अकसर कीटों से अपनी फसलों की सुरक्षा करने के लिए खेतों में कई तरह के लाइट ट्रैप लगाते हैं. ऐसे ही इन मित्र कीटों के संरक्षण के लिए किसान अपने खेत में लाइट ट्रैप लगा सकते हैं. क्योंकि लाइट ट्रैप केवल खतरनाक कीटों को ही अपनी ओर आकर्षित करते हैं. मित्र कीटों को इस ट्रैप से कोई नुकसान नहीं पहुंचता है. इस ट्रैप को लगाने से किसानों को दोहरा फायदा होता है, एक ओर जहां मित्र कीटों की संरक्षण होता है वहीं फसल को खराब करने वाले कीटों की भी निगरानी हो जाती है.

मित्र कीटों के बारे में जानकारी जुटाएं

कई अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, किसान अकसर सही जानकारी न होने के कारण मित्र कीटों को भी नष्ट कर देते हैं. मित्र कीटों के संरक्षण के लिए बेहद जरूरी है कि किसान खुद को जागरुक बनाएं और इन मित्र कीटों की पहचान करें. ताकि उन कीटनाशकों के इस्तेमाल से बचा जा सके जो मित्र कीटों को मार देते हैं.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 9 Jul, 2025 | 08:20 PM

फलों की रानी किसे कहा जाता है?

फलों की रानी किसे कहा जाता है?