किसान कर लें इन कीटों से दोस्ती, फसल की अच्छी पैदावार में करते हैं मदद

कुछ कीट ऐसे होते हैं जो फसलों को नुकसान पहुंचाने की बजाय उनकी अच्छी पैदावार में अहम भूमिका निभाते हैं. ऐसे कीटों को फसलों का मित्र कहा जाता है.

नोएडा | Updated On: 9 May, 2025 | 11:01 PM

फसलों पर कीटों का लगना बहुत ही आम बात है. इनकी रोकथाम के लिए किसान कई तरह के उपाय भी करते हैं जिनकी मदद से इन कीटों को नष्ट किया जा सकता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ कीट ऐसे होते हैं जो फसलों को नुकसान पहुंचाने की बजाय उनकी अच्छी पैदावार में अहम भूमिका निभाते हैं. ऐसे कीटों को फसलों का मित्र कहा जाता है. कई बार किसानों को इन कीटों के बारे में नहीं पता होता है. जिसके चलते वे फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले कीट और फसलों को फायदा पहुंचाने वाले कीटों के बीच अंतर नहीं कर पाते हैं.तो चलिए आज हम इस खबर में ऐसे ही तीन कीटों के बारे में बात करेंगे जो कि फसलों की ग्रोथ में बेहद की कारगर साबित होते हैं.

फसलों के मित्र हैं ये 3 कीट

रेड लेडी बर्ड बीटल

अगर आपको अपने खेत में लगी फसलों पर रेड लेडी बर्ड बीटल नजर आए तो जान लें कि ये आपकी फसल के लिए फायदेमंद हैं. दरअसल, यह कीट किसानों के बाग और फसल में लगने वाले बहुत सारे शत्रु कीटों से फसलों को बचाता है. यह कीट और इसका लार्वा बाग और फसल दोनों के लिए ही बेहद ही फायदेमंद होता है. बता दें कि रेड लेडी बर्ड बीटल आमतौर पर लाल या नारंगी रंग का होता है. इनके शरीर पर काले निशान होते हैं. कुछ रेड लेडी बर्ड बीटल ऐसे भी होते हैं जिनके शरीर पर लाल निशान होते हैं.

ट्राइकोग्रामा कीट

फसलों में लगने वाले खतरनाक कीटों को भगाने और उनके बचाव के लिए ट्राइकोग्रामा कीट बेहद ही कारगर साबित होता है. यह चुन-चुन कर पत्तियों के जरिए पेड़ों को नुकसान पहुंचाने वाले कीटों को खत्म कर देता है. हालांकि अगर पेड़ के अंदर कीटों का संक्रमण है तो उसे रोकने में यह सक्षम नहीं होता है. इसकी पहचान इसके हल्के रंग के अंडे से की जाती है.

प्रेइंग मैंटिस कीट

ये कीट खरीफ की फसलों पर लगने वाले हानिकारक कीड़ों को खाते है. बात करें इनकी पहचान की तो देखने में ये वयस्क टिड्डे की तरह दिखते हैं. हालांकि किसान अकसर इसे टिड्डा समझकर मार देते हैं . ऐसे में किसानों के लिए सलाह है कि वे इस कीट को न मारें क्योंकि यह फसल को बर्बाद करने की जगह उन्हें बचाने में मदद करता है.

Published: 9 May, 2025 | 10:59 PM