Winter Gardening Tips: हर साल सर्दियों में तापमान गिरने के कारण पौधों की ग्रोथ धीमी हो जाती है. ठंड बढ़ते ही मिट्टी देर से सूखती है और पौधों की जड़ें सुस्त हो जाती हैं. ऐसे में पानी, धूप और खाद को लेकर की गई छोटी सी गलती से पौधे मुरझा सकते है. इसलिए सही समय और सही मात्रा में देखभाल करना बेहद जरूरी हो जाता है. विशेषज्ञों का कहना है कि यदि सर्दियों में कुछ आम गलतियों से बचा जाए, तो पौधे ठंड के मौसम में भी हरे-भरे और स्वस्थ बने रह सकते हैं.
सर्दियों में पौधों की देखभाल क्यों है चुनौती
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सर्दियों का मौसम पौधों के लिए सबसे नाजुक समय माना जाता है. ठंड बढ़ते ही मिट्टी देर से सूखती है और पौधों की जड़ें सुस्त हो जाती हैं. ऐसे में पानी और खाद की जरूरत कम हो जाती है, लेकिन थोड़ी सी लापरवाही भी पौधों को मुरझाने पर मजबूर कर सकती है. विशेषज्ञों का कहना है कि अगर इस मौसम में सही तरीके से देखभाल की जाए, तो पौधे ठंड में भी हरे-भरे बने रह सकते हैं.
असमय पानी देना पड़ सकता है भारी
सर्दियों में पौधों को पानी देने का समय बेहद अहम होता है. बार-बार समय बदलकर पानी देने से जड़ें तापमान के बदलाव को सहन नहीं कर पातीं. विशेषज्ञों के अनुसार सुबह 8 से 11 बजे के बीच पानी देना सबसे सही रहता है. शाम या रात में पानी देने से मिट्टी ठंडी हो जाती है, जिससे जड़ों को नुकसान पहुंच सकता है.
धूप की कमी से कमजोर हो जाते हैं पौधे
सर्दियों की धूप पौधों के लिए ऊर्जा का काम करती है. पर्याप्त धूप न मिलने पर पत्तियां पीली पड़ने लगती हैं और फंगस का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए रोजाना पौधों को कम से कम 3 से 4 घंटे धूप में रखना जरूरी है. इंडोर पौधों को भी सप्ताह में 2 से 3 दिन धूप दिखाने की सलाह दी जाती है.
जरूरत से ज्यादा खाद देना नुकसानदायक
ठंड के मौसम में पौधों की ग्रोथ धीमी हो जाती है, इसलिए उन्हें अधिक खाद की आवश्यकता नहीं होती. इस दौरान 30 से 40 दिन में हल्की खाद देना पर्याप्त माना जाता है. ज्यादा खाद देने से जड़ें जल सकती हैं और पौधा पीला पड़ने लगता है, जिससे उसकी सेहत बिगड़ सकती है.
मिट्टी की गुड़ाई से मिलती है जड़ों को ताकत
सर्दियों में मिट्टी सख्त हो जाती है, जिससे जड़ों तक हवा नहीं पहुंच पाती. इससे पौधे कमजोर हो सकते हैं. विशेषज्ञों का सुझाव है कि हर 10 से 15 दिन में हल्की गुड़ाई जरूर करनी चाहिए. इससे मिट्टी मुलायम रहती है, पानी सही ढंग से पहुंचता है और जड़ों को ऑक्सीजन मिलती है.
बार-बार जगह बदलने से बचें
ठंड में पौधे तापमान के बदलाव को जल्दी सहन नहीं कर पाते. धूप दिखाने या घर के अंदर-बाहर करने के चक्कर में पौधों को रोज़ाना इधर-उधर न रखें. उन्हें ऐसी स्थिर जगह पर रखें, जहां हल्की धूप और हवा दोनों मिलती रहे.
समय पर कटिंग से बढ़ेगी ग्रोथ
अक्सर लोग पौधे तो लगा लेते हैं, लेकिन समय पर उनकी कटिंग नहीं करते. इससे टहनियां लंबी हो जाती हैं और पुराने पत्ते सूखने लगते हैं. सर्दियों में सही समय पर कटिंग करने से पौधे की ग्रोथ बेहतर होती है और नई शाखाएं तेजी से निकलती हैं.
मिट्टी में नमी है तो पानी न दें
सर्दियों के मौसम में मिट्टी में नमी बनी रहती है, जिसे सूखने में समय लगता है. ऐसे में पानी देने से जड़ों में हवा का संचार रुक जाता है और जड़े सड़ने लगती है. सबसे पहले नमी चेक करें. इसके लिए मिट्टी में उंगली डालकर चेक करें, अगर 1-2 इंच तक मिट्टी सूख गई है तो अवश्य पानी दें और अगर नमी हो तो पौधों को पानी देने से बचें.