कागजों से निकलकर खेतों तक पहुंचेगी योजना, शिवराज सिंह चौहान का 31 जनवरी को छत्तीसगढ़ दौरा

केंद्रीय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान 31 जनवरी को छत्तीसगढ़ के एकदिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे किसानों से सीधे संवाद करेंगे, खेतों का निरीक्षण करेंगे और केंद्र सरकार की कृषि व ग्रामीण विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे. दौरे में रायपुर, दुर्ग और नया रायपुर शामिल हैं.

नोएडा | Published: 29 Jan, 2026 | 03:25 PM

केंद्र सरकार अब योजनाएं सिर्फ कागजों में नहीं, बल्कि खेतों तक पहुंचाने पर जोर दे रही है. इसी कड़ी में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और  ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान 31 जनवरी को एक दिन के दौरे पर छत्तीसगढ़ रहेंगे. इस दौरे में उनका फोकस किसानों से सीधे बात और खेतों में जाकर हालात देखना और सरकार की योजनाओं को जमीन पर मजबूत करना. रायपुर से लेकर दुर्ग और नया रायपुर तक उनका पूरा दिन किसानों और ग्रामीण विकास से जुड़ा रहेगा.

दिल्ली से रायपुर, फिर सीधे गांवों की ओर

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, शिवराज सिंह चौहान  31 जनवरी की सुबह 6 बजकर 55 मिनट पर दिल्ली से रवाना होंगे और सुबह करीब 8 बजकर 45 मिनट पर रायपुर पहुंचेंगे. रायपुर में कुछ देर रुकने के बाद वे सीधे गांवों की ओर निकल जाएंगे. मंत्री का ये दौरा सिर्फ मीटिंग तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि वे खेतों और किसानों के बीच जाकर वास्तविक स्थिति को समझने की कोशिश करेंगे.

खेतों में पहुंचकर किसानों से करेंगे सीधी बातचीत

सुबह 10 बजे के करीब केंद्रीय मंत्री रायपुर से दुर्ग जिले के गिरहोला और खपरी गांव के लिए रवाना होंगे. लगभग 11 बजे वे ग्राम गिरहोला पहुंचेंगे. यहां वे खेतों का भ्रमण करेंगे, पौधारोपण कार्यक्रम  में हिस्सा लेंगे और किसानों से आमने-सामने बातचीत करेंगे. इस दौरान किसान अपनी फसल, लागत, सिंचाई, खाद-बीज और मौसम से जुड़ी समस्याएं सीधे मंत्री के सामने रख सकेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्राकृतिक खेती, सूक्ष्म सिंचाई योजना और राष्ट्रीय कृषि विकास योजना जैसी योजनाओं की जानकारी भी किसानों को दी जाएगी.

किसान मेले में आधुनिक खेती का संदेश

दोपहर के समय शिवराज सिंह चौहान दुर्ग जिले के कुम्हारी पहुंचेंगे, जहां छत्तीसगढ़ यूथ प्रोग्रेसिव फार्मर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित किसान मेले में वे शामिल होंगे. यहां मंत्री आधुनिक खेती  के तरीकों, फसल विविधीकरण और डिजिटल कृषि पर जोर देंगे. वे बताएंगे कि किसान उत्पादक संगठन यानी FPO से जुड़कर किसान कैसे अपनी आय बढ़ा सकते हैं. साथ ही ग्रामीण आजीविका मिशन और नई तकनीकों के जरिए गांवों में रोजगार के अवसर कैसे बढ़ सकते हैं, इस पर भी चर्चा होगी.

केंद्र की बड़ी योजनाओं पर रहेगा खास फोकस

किसान संवाद के दौरान केंद्रीय मंत्री कई अहम योजनाओं पर बात करेंगे. इनमें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन, ड्रोन तकनीक का उपयोग, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन शामिल हैं. मंत्री किसानों और ग्रामीणों को बताएंगे कि इन योजनाओं का सही इस्तेमाल करके वे अपनी आय और जीवन स्तर दोनों बेहतर बना सकते हैं.

नया रायपुर में होगी बड़ी समीक्षा बैठक

दोपहर 2 बजे के बाद केंद्रीय मंत्री नया रायपुर स्थित महानदी भवन पहुंचेंगे. यहां मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, राज्य के कृषि मंत्री और ग्रामीण विकास मंत्री के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक होगी. इस बैठक में सड़कों, आवास, महिला स्वयं सहायता समूहों, खेती के लिए ऋण, बीज-खाद की उपलब्धता  और एग्री-इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी. बैठक का मकसद यह देखना है कि योजनाएं जमीन पर कितनी असरदार साबित हो रही हैं.

छत्तीसगढ़ के लिए अहम संदेश

यह दौरा छत्तीसगढ़ के किसानों और ग्रामीण इलाकों  के लिए काफी अहम माना जा रहा है. शिवराज सिंह चौहान इस दौरे के जरिए यह संदेश देंगे कि केंद्र सरकार किसानों और गांवों के विकास को लेकर गंभीर है. खेतों से लेकर सचिवालय तक, यह पूरा दौरा कृषि और ग्रामीण विकास को नई दिशा देने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है.

Topics: