सिर्फ सब्‍जी बेचकर कैसे करोड़पति बन रहा ओडिशा का किसान, साथियों को लखपति बनाने का सपना 

आज हम आपको एक ऐसे किसान के बारे में बताने जा रहे हैं जो सिर्फ सब्जियों की खेती से लाखों का मुनाफा कमा रहे हैं. यह किसान ओडिशा के कालाहांडी जिले के गोलामुंडा ब्लॉक के रहने वाले हैं.

Kisan India
Agra | Published: 6 Mar, 2025 | 02:00 PM

आज हम आपको एक ऐसे किसान के बारे में बताने जा रहे हैं जो सिर्फ सब्जियों की खेती से लाखों का मुनाफा कमा रहे हैं. यह किसान ओडिशा के कालाहांडी जिले के गोलामुंडा ब्लॉक के रहने वाले हैं और इनका जिक्र  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ‘मन की बात’ के 117वें एपिसोड में किया था. यह किसान हैं कि कृष्ण चंद्र नाग और जिन्‍होंने आसपास के इलाके में रहने वाले किसानों में आत्मनिर्भरता और रोजगार बढ़ाने में खासा योगदान दिया है. पीएम मोदी ने जैसे ही उनका जिक्र किया, हर तरफ बस उनकी ही बातें होने लगीं. खुद कृष्ण चंद्र नाग ने इसके लिए प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा किया. 

लेटेस्‍ट कृषि तकनीकों के जानकार 

कृष्‍ण चंद्र नाग को लेटेस्‍ट कृषि तकनीकों के इस्तेमाल के लिए जाना जाता है. वह 16 एकड़ जमीन पर टमाटर और दूसरी सब्जियां उगाते हैं. साथ ही इससे वह हर साल 1.5 करोड़ रुपये का कारोबार करते हैं और इससे उन्‍हें 75 से 80 लाख रुपये तक का फायदा होता. खेती के लिए उनके इस नए प्रयोग ने न सिर्फ उनकी आजीविका में इजाफा दिया बल्कि क्षेत्र के 100 से ज्यादा किसानों को रोजगार के अवसर भी दिए हैं.

पीएम मोदी ने बताया कि कैसे साथी किसानों के साथ मिलकर किसान उत्पादक संगठन (FPO) बनाने में कृष्ण चंद्र ने कितनी कोशिशें की. उनकी इन्‍हीं कोशिशों का नतीजा है कि FPO ने एक टिकाऊ और मुनाफे वाला बिजनेस  मॉडल तैयार कर डाला. यह एक ऐसा मॉडल है जो  स्थानीय अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देता है और कृषि क्षेत्र में दूसरों को प्रेरित करता है.

बाकी किसानों से की यह अपील 

साथी किसानों को कृषि में तकनीक अपनाने के लिए बढ़ावा देते हुए कृष्ण चंद्र ने उनसे बेहतर पैदावार और लाभ के लिए आधुनिक तरीकों को अपनाने की अपील की. विशेषज्ञों का मानना है कि उनके प्रयास सीमांत किसानों के लिए बड़ी प्रेरणा का काम कर सकते हैं, ताकि वे उनके जैसे अनुभवी किसानों से सीखकर और उनके साथ मिलकर कामयाबी हासिल कर सकें.

किसान कृष्ण चंद्र नाग की मानें तो पीएम मोदी ने उनके कालाहांडी जिले के गोलामुंडा ब्लॉक को कृषि क्रांति के रूप में घोषित किया है. यह उनके लिए बेहद खुशी की बात है और एक ऐसा पल है जो कभी भी भुलाया नहीं जा सकेगा. 

किसान कृष्ण चंद्र ने 25 डिसमिल से 16 एकड़ तक खेती शुरू की और उनका सफर 18 साल का रहा है. दो दशकों के अपने इस सफर के दौरान वह उत्पादकता को बढ़ाने के साथ ही साथ पूरे राज्य में किसानों के विकास के लिए काम करने में लगे हैं. कृष्‍ण चंद्र ने हर किसान को लखपति बनाने का दृढ़ संकल्प लिया है.

साल 2006 से कर रहे खेती 

कृष्ण चंद्र ने साल 2006 से खेती से जुड़े हैं और वर्तमान समय में 16 एकड़ जमीन पर फसल उगाते हैं. इसका सालाना कारोबार 1.5 करोड़ रुपये और मुनाफा करीब 75-80 लाख रुपये है. पीएम मोदी ने उनके गांव को सब्जियों का हब बताया तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा. उनकी मानें तो नाबार्ड और महाशक्ति फाउंडेशन आधुनिक खेती के तरीकों के लिए बड़ी मदद देते हैं और सब्सिडी भी मुहैया कराते हैं. लेकिन उन्‍होंने सबसे इस दिशा में कोशिश करने की अपील की है. 

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 6 Mar, 2025 | 02:00 PM

किस देश को दूध और शहद की धरती (land of milk and honey) कहा जाता है?

Poll Results

भारत
0%
इजराइल
0%
डेनमार्क
0%
हॉलैंड
0%