बालकनी बनेगी फलों का बाग! घर में उगाएं ये 5 फल वाले पौधे, नहीं पड़ेगी ज्यादा धूप की जरूरत
शहरों में जगह की कमी अब गार्डनिंग में बाधा नहीं बनेगी. नींबू, स्ट्रॉबेरी और अनानास जैसे फलों को आप अपनी बालकनी या खिड़की के पास गमलों में आसानी से उगा सकते हैं. इन पौधों को बहुत ज्यादा धूप की जरूरत नहीं होती, जिससे आप घर के अंदर भी ताजे और शुद्ध फलों का आनंद ले सकते हैं.
आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी और कंक्रीट के जंगलों में हम अक्सर ताजी हवा और शुद्ध खाने के लिए तरसते हैं. हर कोई चाहता है कि उसकी सुबह की शुरुआत अपने बगीचे के ताजे फलों से हो, लेकिन शहर के छोटे घरों और फ्लैट्स में जगह की कमी इस सपने को अधूरा छोड़ देती है. अक्सर लोग सोचते हैं कि फल उगाने के लिए बड़े बगीचे और कड़कती धूप चाहिए, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी छोटी सी बालकनी या खिड़की के पास रखी जगह भी एक ‘छोटा बाग’ बन सकती है? मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब ऐसी कई किस्में हैं जिन्हें आप गमलों में उगा सकते हैं. ये न केवल आपके घर की शोभा बढ़ाएंगे, बल्कि आपको बाजार के केमिकल्स वाले फलों से भी आजादी दिलाएंगे.
नींबू- ताजगी और खुशबू का खजाना
नींबू का पौधा घर के लिए सबसे शुभ और फायदेमंद माना जाता है. इसे बहुत ज्यादा नखरे पसंद नहीं हैं. हल्की, भुरभुरी मिट्टी और एक मध्यम आकार का गमला इसके लिए काफी है. इसकी सबसे बड़ी खूबी इसकी पत्तियों से आने वाली हल्की भीनी खुशबू है, जो आपके कमरे या बालकनी को कुदरती रूम फ्रेशनर की तरह महकाती रहती है. इसे बहुत तेज धूप की जरूरत नहीं होती; बस खिड़की से आने वाली दिन की कुछ घंटों की रोशनी इसे फल देने के लिए तैयार कर देती है. सही समय पर पानी और थोड़ी सी खाद आपके घर में नींबू की कमी कभी नहीं होने देगी.
स्ट्रॉबेरी- छोटे गमले में लाल खुशियां
स्ट्रॉबेरी का पौधा आकार में छोटा होता है, इसलिए यह छोटे से गमले या हैंगिंग बास्केट में भी बड़ी आसानी से फिट हो जाता है. जब हरी पत्तियों के बीच छोटे-छोटे लाल फल लटकते हैं, तो वह नजारा किसी पेंटिंग जैसा खूबसूरत लगता है. स्ट्रॉबेरी को हल्की ठंडक पसंद है और यह कम धूप में भी 60 से 90 दिनों के भीतर फल देना शुरू कर देती है. बच्चों को यह बहुत पसंद आती है, और घर की उगी स्ट्रॉबेरी का स्वाद बाज़ार वाली से कहीं ज्यादा मीठा और शुद्ध होता है.
अंजीर- कम मेहनत और ज्यादा हरियाली
अंजीर का पौधा उन लोगों के लिए बेहतरीन है जो गार्डनिंग में नए हैं. यह पौधा बहुत सख्त जान होता है और गमले में भी अच्छी तरह फल देता है. सर्दियों के दौरान इसकी घनी हरी पत्तियां घर में ताजगी का अहसास कराती हैं. इसे दिन में बस कुछ घंटों की हल्की रोशनी चाहिए होती है. खास बात यह है कि अंजीर का पौधा ज्यादा देखभाल नहीं मांगता, बस समय पर पानी देते रहें और यह सालों-साल आपके घर का हिस्सा बना रहेगा.
छोटा संतरा- घर के अंदर सजावट और सेहत
छोटे कद वाले संतरे इन दिनों होम गार्डनिंग में काफी लोकप्रिय हो रहे हैं. इसके छोटे-छोटे नारंगी फल और गहरे हरे रंग की पत्तियां किसी शो-पीस से कम नहीं लगतीं. इसे आप घर के किसी ऐसे कोने में रख सकते हैं जहां थोड़ी रोशनी आती हो. यह सर्दियों के मौसम में भी धीरे-धीरे बढ़ता रहता है. यह न केवल आपके घर को एक प्रीमियम लुक देता है, बल्कि विटामिन-सी का एक बेहतरीन स्रोत भी आपके हाथ की पहुंच में होता है.
अनानास- सब्र का फल और अनोखी सुंदरता
अगर आप कुछ हटकर उगाना चाहते हैं, तो अनानास एक शानदार विकल्प है. इसकी नुकीली और लंबी पत्तियां घर के इंटीरियर को एक मॉडर्न लुक देती हैं. अनानास का पौधा बहुत धीमी गति से बढ़ता है, इसलिए यहां आपको थोड़ा धैर्य रखना होगा. इसे तेज धूप की बिल्कुल जरूरत नहीं होती, यह खिड़की के पास वाली हल्की रोशनी में भी खुश रहता है. भले ही इसे फल देने में समय लगे, लेकिन इसकी बनावट और घर में इसकी मौजूदगी आपको एक अलग ही सुकून देगी.