गाय-भैंस से ज्यादा दूध चाहिए? तो जानिए दूध निकालने का सही समय और तरीका

गाय-भैंस से अधिक दूध पाने के लिए सुबह का समय सबसे अच्छा होता है. दूध निकालते समय थनों की सफाई, सही तकनीक और तनावमुक्त माहौल बेहद जरूरी है. इन बातों का ध्यान रखने से दूध की मात्रा और गुणवत्ता दोनों में सुधार होता है.

नोएडा | Updated On: 18 Aug, 2025 | 10:28 PM

भारत के ग्रामीण इलाकों में पशुपालन, विशेषकर गाय और भैंस पालन, आजीविका का एक महत्वपूर्ण स्रोत है. अनेक परिवार अपनी घरेलू जरूरतों की पूर्ति और अतिरिक्त आय के लिए दूध उत्पादन पर निर्भर करते हैं. दूध न केवल पोषण का साधन है, बल्कि बाजार में बेचकर आर्थिक मजबूती भी प्रदान करता है.

हालांकि, बहुत से पशुपालक अभी भी पारंपरिक तरीकों पर निर्भर रहते हैं और उन्हें दूध निकालने के सही समय, तरीके और वैज्ञानिक विधियों की जानकारी नहीं होती. इसका असर सीधे दूध की मात्रा और गुणवत्ता पर पड़ता है. यदि पशुपालन को सही दिशा में किया जाए और सही समय पर दूध निकाला जाए, तो उत्पादन में काफी वृद्धि की जा सकती है. यह न केवल पशुपालकों की आय बढ़ा सकता है, बल्कि देश के दुग्ध उत्पादन में भी बड़ा योगदान दे सकता है. इस लेख में हम इसी विषय पर विस्तार से चर्चा करेंगे.

सुबह का समय है सबसे बेहतर

यदि आप गाय या भैंस से अधिक दूध प्राप्त करना चाहते हैं, तो सुबह का समय सबसे उपयुक्त होता है. रातभर आराम करने के कारण पशु का शरीर ताजा रहता है और थनों में दूध अच्छे से जम जाता है. साथ ही, रात का चारा सुबह तक पच जाता है, जिससे दूध उत्पादन में वृद्धि होती है. सुबह का शांत वातावरण पशु के लिए भी आरामदायक होता है, जिससे वह तनावमुक्त रहता है. इसके विपरीत, शाम को पशु थके होते हैं और चारा भी पूरी तरह नहीं पच पाता, जिससे दूध की मात्रा में कमी आ जाती है.

दूध निकालने से पहले की सफाई जरूरी

तनावमुक्त वातावरण बनाएं

दूध निकालने की सही तकनीक अपनाएं

Published: 19 Aug, 2025 | 06:00 AM

Topics: