गाय-भैंस से ज्यादा दूध चाहिए? तो जानिए दूध निकालने का सही समय और तरीका
गाय-भैंस से अधिक दूध पाने के लिए सुबह का समय सबसे अच्छा होता है. दूध निकालते समय थनों की सफाई, सही तकनीक और तनावमुक्त माहौल बेहद जरूरी है. इन बातों का ध्यान रखने से दूध की मात्रा और गुणवत्ता दोनों में सुधार होता है.
सुबह का समय है सबसे बेहतर
दूध निकालने से पहले की सफाई जरूरी
- दूध निकालने से पहले थनों की सफाई करना बहुत जरूरी है ताकि दूध में कोई संक्रमण न फैले.
- हल्के गुनगुने पानी से थन को साफ करें.
- साफ और मुलायम कपड़े से थन को पोंछें.
- साफ-सफाई से दूध की गुणवत्ता भी बेहतर होती है और पशु भी स्वस्थ रहता है.
तनावमुक्त वातावरण बनाएं
- दूध निकालते समय पशु को आरामदायक वातावरण देना बहुत जरूरी होता है.
- शोर-शराबे से दूर शांत वातावरण रखें.
- पशु को प्यार से बुलाएं और उसके सिर या पीठ पर हल्के हाथ से सहलाएं.
- तनाव से दूर रहने पर पशु अधिक दूध देता है.
- अगर पशु घबराए या डरे हुए होते हैं, तो दूध रुक जाता है या बहुत कम मात्रा में निकलता है.
दूध निकालने की सही तकनीक अपनाएं
- दूध निकालते समय हाथों का इस्तेमाल सही तरीके से करना चाहिए, जिससे थनों को कोई चोट न पहुंचे.
- हल्के हाथों से थनों को दबाकर धीरे-धीरे दूध निकालें.
- थनों को ज्यादा खींचने या झटके से दबाने से बचें.
- दूध निकालने के बाद थनों पर एंटीसेप्टिक क्रीम लगाएं, ताकि संक्रमण से बचा जा सके.
- सही तकनीक अपनाने से पशु भी सहयोगी बनते हैं और उत्पादन में बढ़ोतरी होती है.
Published: 19 Aug, 2025 | 06:00 AM