कड़ाके की ठंड में मछलियां नहीं पड़ेंगी बीमार, तेजी से बढ़ेगा वजन.. बस अपनाएं ये देसी उपाय

सर्दियों में मछलियों का मेटाबॉलिज्म धीमा हो जाता है. इसलिए उन्हें हल्का और आसानी से पचने वाला आहार कम मात्रा में देना चाहिए. ज्यादा खिलाने से पानी गंदा होता है और मछलियां बीमार भी पड़ सकती हैं, इसलिए फीड को हमेशा नियंत्रित रखें.

नोएडा | Updated On: 25 Nov, 2025 | 05:17 PM

Fish Farming: नवंबर का महीना अब समाप्ति की ओर है. अगले महीने यानी दिसंबर से कड़ाके की ठंड की शुरुआत हो जाएगी. इससे इंसान के साथ-साथ मवेशियों के ऊपर भी असर पड़ेगा. लेकिन सर्दी के मौसम में सबसे ज्यादा मछलियों के हेल्थ पर असर पड़ता है. अगर सही तरह से देखरेख नहीं कई गई, तो मछिलयों की मौत तक हो जाती है. ऐसे भी जानकारों का कहना है कि ठंड का मौसम मछली पालकों के लिए चुनौती भरा होता है. क्योंकि सर्दी के दौरान मछलियों में कई तरह की बीमारियां जन्म लेती हैं. इससे उनकी बढ़वार भी काफी धीमी हो जाती है. इससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है. लेकिन अब मछली पालकों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. आज हम कुछ ऐसे देसी उपाय बताने जा रहे हैं, जिसे अपनाते ही मछलियां कड़ाके की ठंड में भी नहीं बीमार पड़ेंगी और उनका वजन भी तेजी से बढ़ेगा.

कृषि एक्सपर्ट के मुताबिक, सर्दियों में पानी का तापमान  कम होने से मछलियां सुस्त हो जाती हैं और खुराक भी कम लेती हैं. ऐसे में अगर सही प्रबंधन किया जाए तो मछलियों को ठंड से सुरक्षित रखा जा सकता है और उत्पादन पर असर नहीं पड़ेगा. इसलिए कोशिश करें कि पानी का तापमान 20 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहे, ताकि मछलियां आराम से बढ़ सकें. इसके साथ ही ठंड के मौसम में पानी में ऑक्सीजन की मात्रा भी कम हो जाती है, इसलिए जरूरी है कि ऑक्सीजन लेवल को बनाए रखने के लिए एरेटर या ऑक्सीजन सप्लाई उपकरणों का इस्तेमाल नियमित रूप से किया जाए. इससे मछलियां स्वस्थ रहेंगी और उनकी ग्रोथ पर भी अच्छा असर पड़ेगा.

सर्दी में इस तरह का खिलाएं खाना

सर्दियों में मछलियों का मेटाबॉलिज्म धीमा हो जाता है. इसलिए उन्हें हल्का और आसानी से पचने वाला आहार कम मात्रा में देना चाहिए. ज्यादा खिलाने से पानी गंदा होता है और मछलियां बीमार भी पड़ सकती हैं, इसलिए फीड को हमेशा नियंत्रित रखें. इसके साथ ही पानी की गुणवत्ता  पर खास ध्यान दें, क्योंकि ठंड के दिनों में नाइट्रोजन और अमोनिया का स्तर बढ़ने लगता है. इसलिए समय-समय पर पानी की जांच और सफाई करते रहें, ताकि मछलियां स्वस्थ और सुरक्षित रहें.

इस तरह करें मछलियों की देखरेख

सर्दियों में कोशिश करें कि मछलियों को पर्याप्त धूप मिल सके, क्योंकि धूप पानी को हल्का गर्म रखती है और मछलियों की सेहत में भी मदद करती है. अगर टैंक में मछली पालन कर रहे हैं, तो उसे ऐसी जगह रखें जहां धूप आसानी से पहुंचे. ठंड के मौसम में मछलियों  में संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाता है, इसलिए पानी की नियमित सफाई करें और मछलियों को समय-समय पर देखें. किसी बीमारी का लक्षण दिखे तो तुरंत उपचार करें. अगर आप तालाब में मछली पालन कर रहे हैं तो ठंड से बचाने के लिए तालाब के आसपास बांस, पॉलिथिन या प्लास्टिक की शेडिंग लगाएं. इससे पानी का तापमान स्थिर रहेगा और ठंड का असर कम पड़ेगा, जिससे मछलियां स्वस्थ बनी रहेंगी.

Published: 25 Nov, 2025 | 05:10 PM

Topics: