Today Weather: देश में अक्टूबर के आखिरी हफ्ते के साथ ही मौसम ने करवट ले ली है. अब सुबह-शाम की ठंड महसूस की जाने लगी है, वहीं कुछ राज्यों में बादलों की आवाजाही और हल्की बारिश का दौर भी जारी है. राजधानी दिल्ली में जहां तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, वहीं उत्तर भारत के कई राज्यों में हल्की बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई गई है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कई इलाकों में बूंदाबांदी और गरज-चमक की चेतावनी जारी की है. आइए जानते हैं, आज यानी 30 अक्टूबर 2025 को देशभर में कैसा रहेगा मौसम का हाल.
दिल्ली-एनसीआर में ठंड की दस्तक
दिल्ली-एनसीआर में सर्दी की शुरुआत हो चुकी है. कुछ ही दिनों में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. जहां कुछ सप्ताह पहले तक लोग गर्मी से परेशान थे, वहीं अब सुबह की ठंडी हवाओं ने रजाई-कंबल की याद दिला दी है.
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में दिल्ली में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. हवा की नमी और हल्की ठंडी बयार के कारण दिन में भी हल्की सर्दी का एहसास होने लगा है. अगले 24 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है, जबकि शाम के समय हल्की धुंध भी देखने को मिल सकती है.
उत्तर प्रदेश में गरज के साथ बारिश के आसार
उत्तर प्रदेश में इस समय मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आ रहा है. पूर्वी यूपी के कई जिलों में बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि 30 और 31 अक्टूबर को प्रदेश के कुछ हिस्सों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर और इलाहाबाद जैसे इलाकों में हल्की फुहारें गिरने की संभावना जताई गई है. पश्चिमी यूपी में हालांकि मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन रात और सुबह के समय ठंड में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.
बिहार में दो दिन तक बरस सकते हैं बादल
बिहार में भी मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिलेगा. मौसम विभाग का कहना है कि राज्य के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में अगले 48 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं तापमान में बहुत अधिक बदलाव की संभावना नहीं है.
पटना, गया, दरभंगा और पूर्णिया में आसमान आंशिक रूप से बादलों से घिरा रहेगा. दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा जबकि रात में यह घटकर 19 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
राजस्थान में थमेगी बारिश, लेकिन रहेगा ठंडा मौसम
राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से जारी बारिश का दौर अब थमता दिख रहा है. दक्षिणी और पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में हुई बारिश के बाद अब मौसम शुष्क होने लगा है. हालांकि दक्षिणी जिलों उदयपुर, बांसवाड़ा और डूंगरपुर में अभी भी हल्की बारिश के आसार बने रहेंगे. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले 4-5 दिनों में राजस्थान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन तापमान में हल्की गिरावट जारी रहेगी जिससे सुबह-शाम की ठंड और बढ़ेगी.
गुजरात और महाराष्ट्र में बिजली-गरज के साथ बारिश
गुजरात और सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र में अगले कुछ दिनों तक मौसम सक्रिय रहेगा. कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है. इसी तरह महाराष्ट्र के कोंकण, गोवा, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र में भी अगले पांच दिनों तक बारिश का दौर जारी रह सकता है. मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि बिजली गिरने के दौरान खुले स्थानों में न जाएं और सुरक्षित स्थानों पर शरण लें.
दक्षिण भारत में सक्रिय रहेगा मानसून
दक्षिण भारत के कई राज्यों में इस समय मानसून की सक्रियता बनी हुई है. तेलंगाना, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और केरल में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है. तेलंगाना में हवाएं 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं. लक्षद्वीप और माहे क्षेत्र में भी आज और कल हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है.
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा देश का मौसम
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि नवंबर की शुरुआत के साथ ही उत्तरी भारत में सर्दी और तेज होगी. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है. वहीं दक्षिणी और पूर्वी राज्यों में बारिश का दौर धीरे-धीरे कमजोर पड़ेगा.