जल्दी खराब नहीं होंगे किसानों के फल-सब्जी, बागवानी उत्पादों की लाइफ बढ़ाने की नीति ला रही सरकार

कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि किसानों को बाजार, कोल्ड चेन नेटवर्क और मूल्य संवर्धन के अवसरों से जोड़ने वाली व्यवस्था को मजबूत किया जाए. उन्होंने कहा कि किसानों के फायदे के लिए बागवानी बोर्ड राज्यवार रोडमैप बनाकर काम करे. ताकि, किसानों को योजनाओं का लाभ देने के साथ ही उचित बाजार मूल्य दिलाया जा सके.

रिजवान नूर खान
नोएडा | Published: 4 Dec, 2025 | 05:21 PM

बागवानी किसानों के फल और सब्जियों को लंबे समय तक चलाने के लिए उनकी सेल्फ लाइफ बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार नई नीति लाने जा रही है. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड की बैठक में कृषि अधिकारियों और वैज्ञानिकों को कृषि उत्पाद खराब होने से बचाने के लिए कहा है. ताकि, किसानों का नुकसान बचाया जा सके और उनकी कमाई को बढ़ाया जा सके. उन्होंने छोटे किसानों को योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा लाभ देने की बात कही.

किसानों को नुकसान से बचाने के लिए अवेयरनेस प्रोग्राम चलाएगा NHB

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज कृषि भवन, नई दिल्ली में राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड (NHB) के निदेशक मंडल की बैठक में बागवानी किसानों के हित में कई कई अहम निर्णय लिए गए. शिवराज सिंह चौहान ने NHB की योजनाओं की समीक्षा की. विशेष रूप से वाणिज्यिक बागवानी विकास योजनाएं, कोल्ड-चेन अवसंरचना परियोजनाएं, क्लस्टर विकास कार्यक्रम (CDP)- क्षेत्र-विशिष्ट बागवानी क्लस्टरों के माध्यम से उत्पादकता और बाजार जुड़ाव को बढ़ाने की नई पहल, क्लीन प्लांट कार्यक्रम-उच्च मूल्य वाली फसलों के लिए रोग-मुक्त पौध सामग्री उपलब्ध कराने के बारे में चर्चा हुई.

किसानों को सब्सिडी भी समय पर दी जाए

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने निर्देश दिया कि योजनाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध, पारदर्शी और किसान केंद्रित हो तथा किसानों को सब्सिडी भी समय पर दी जाएं, इस संबंध में कोई शिकायत नहीं आना चाहिए. उन्होंने कहा कि योजनाओं से, समान रूप से सभी राज्यों में हमारे छोटे किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचना चाहिए, उनकी आय बढ़ना चाहिए, विशेषकर पूर्वोत्तर के राज्यों के किसानों को भी फायदा मिलना चाहिए. साथ ही, शिवराज सिंह ने किसानों के हित में, जल्दी खराब होने वाले बागवानी उत्पादों के संबंध में विशेष रणनीति बनाने पर जोर दिया, ताकि इनकी सेल्फ लाइफ बढ़े, किसानों को नुकसान नहीं हो और नुकसान से बचने के लिए अवेयरनेस प्रोग्राम भी चलाए जाएं.

बागवानी बोर्ड किसानों के लिए रोडमैप बनाकर काम करेगा

केंद्रीय मंत्री ने बागवानी क्षेत्र की उत्पादकता, गुणवत्ता और प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने के लिए कई रणनीतिक सुझाव दिए. उन्होंने गुणवत्तापूर्ण पौध सामग्री, फसलोत्तर प्रबंधन, उत्पादकता वृद्धि पर विशेष ध्यान देने को कहा. शिवराज सिंह ने कहा कि पूरे समन्वय के साथ किसानों को बाजार, कोल्ड-चेन नेटवर्क और मूल्य संवर्धन के अवसरों से जोड़ने वाली व्यवस्था को सुदृढ़ करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि किसानों के फायदे के लिए एनएचबी राज्यवार, क्षेत्रवार रोडमैप बनाकर पूरी ताकत से श्रेष्ठ कार्य करें.

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड द्वारा तैयार गुड एग्रीकल्चर प्रैक्टिस, जैविक खेती मॉडल और उन्नत बागवानी तकनीकों पर आधारित तकनीकी प्रकाशनों का विमोचन किया. ये संसाधन किसानों, उद्यमियों व कृषि विशेषज्ञों के लिए एक उपयोगी संदर्भ सामग्री सिद्ध होंगे.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

आम धारणा के अनुसार अमरूद की उत्पत्ति कहां हुई?

Side Banner

आम धारणा के अनुसार अमरूद की उत्पत्ति कहां हुई?

Cenetr To Introduce Plan And Policy To Increase Shelf Life Of Farmers Fruits And Vegetables And Horticultural Produce Said Shivraj Singh Chouhan

जल्दी खराब नहीं होंगे किसानों के फल-सब्जी, बागवानी उत्पादों की लाइफ बढ़ाने की नीति ला रही सरकार

Vladimir Putin India Visit Last Time Russian President Planted Champa This Time Might Be Plant Rose Check Russia India Relation

रूसी राष्ट्रपति पिछली बार चंपा लगा गए थे… इस बार क्या गुलाब या चमेली का नंबर है? जंगली मुर्गी के अंडे भी पुतिन को पसंद हैं

Pm Modi Message Farmers Should Practice Natural Farming On One Acre In A Season And Reduced Risk Of Loss But Yield And Income To Increase

एक सीजन में एक एकड़ में प्राकृतिक खेती करें किसान, नुकसान का खतरा घटेगा.. उपज और कमाई बढ़ेगी

Carrot Cultivation Farmers Are Earning Lakhs From Carrot Farming Know How To Make It A Profitable Deal

Carrot Farming: ठंड में गाजर की खेती दिलाएगी चार गुना मुनाफा, बुवाई से पहले जान लें बेस्ट गाजर किस्में

Andhra Pradesh Politics Heated Up Over Lack Of Fasal Bima Claim Payment For 65 Lakh Farmers Former Cm Support Criticisize Nc Naidu Govt

65 लाख किसानों को फसल बीमा राशि नहीं मिलने पर सियासत गरमाई, केला-धान-कपास को नुकसान

Artificial Insemination Improve Cow Breeds Increase Milk Production And Ensure Healthy Calf

सरकार की बड़ी योजना… सिर्फ 150 रुपये में गाय की नस्ल सुधरेगी, दूध बढ़ेगा और बच्चा होगा ज्यादा तगड़ा