मानसून में सांपों से बचाव के ये ट्रिक्स अपनाएं, घर रहेगा पूरी तरह सुरक्षित
मानसून में बारिश से सांपों के घर में आने का खतरा बढ़ जाता है. साफ-सफाई, दरारों को बंद करना और घरेलू नुस्खे अपनाकर इसे रोका जा सकता है. खतरा महसूस होने पर विशेषज्ञ की मदद जरूर लें.
मानसून का मौसम जैसे ही दस्तक देता है, चारों तरफ हरियाली, ठंडी हवाएं और बारिश की बौछारें हमें राहत देती हैं. लेकिन इस खुशनुमा मौसम के साथ कुछ ऐसे मेहमान भी आते हैं, जिनसे सावधान रहना बेहद जरूरी है. हम बात कर रहे हैं सांपों की, जो बारिश के मौसम में अक्सर सूखी और सुरक्षित जगह की तलाश में घरों तक पहुंच जाते हैं. अगर आप चाहते हैं कि ये खतरनाक मेहमान आपके दरवाजे की घंटी न बजाएं, तो कुछ आसान टिप्स और ट्रिक्स जरूर अपनाएं.
घर और बगीचे की सफाई रखें पूरी तरह चाक-चौबंद
बरसात के मौसम में सांप अक्सर उन जगहों पर छिप जाते हैं जहां गंदगी, सूखे पत्ते, लकड़ी का ढेर या ऊंची घास होती है. ये जगहें उन्हें सुरक्षित लगती हैं, इसलिए जरूरी है कि आप अपने बगीचे और आंगन को साफ-सुथरा रखें.
- सूखे पत्तों को नियमित रूप से हटाएं.
- घास समय-समय पर काटें.
- लकड़ियों को जमीन से थोड़ा ऊपर रखें.
- इससे सांपों और चूहों जैसे शिकार दोनों को दूर रखा जा सकता है.
घर की हर दरार और छोटा रास्ता बंद करें
- सांप अक्सर घर में छोटी-छोटी दरारों, नालियों या खुली खिड़कियों से घुस जाते हैं.
- खिड़कियों और दरवाजों पर डोर स्वीप या जाली लगाएं
- दीवारों में अगर कोई दरार है तो उसे सिलिकॉन या सीमेंट से बंद करें.
- नालियों को ढक्कन या जालीदार कवर से कवर करें.
- इस तरह आप उनके आने के रास्तों को रोक सकते हैं.
घरेलू नुस्खे आजमाएं लेकिन सावधानी से
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कुछ लोग सांपों को दूर रखने के लिए घर में कुचला हुआ लहसुन, सेंधा नमक या सफेद फिनाइल रखते हैं. ये चीजें सांपों की सूंघने की क्षमता को प्रभावित करती हैं, जिससे वे पास नहीं आते. लेकिन ध्यान रहे-
- ये उपाय पूरी तरह भरोसेमंद नहीं होते.
- इन्हें बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखें.
- ये सिर्फ अतिरिक्त सुरक्षा के लिए हैं, मुख्य उपाय नहीं.
- सफाई से दूर रहेगा चूहा, और चूहे से दूर रहेगा सांप.
- सांप अकसर चूहों का पीछा करते हुए घरों में आ जाते हैं.
- इसलिए कूड़ेदान हमेशा ढककर रखें.
- बचे हुए खाने को खुला न छोड़ें.
- जहां पक्षियों को दाना डालते हैं, वहां रोज सफाई करें.
- चूहे और उनके जैसे छोटे जीव सांपों को आकर्षित करते हैं, इसलिए अगर चूहे नहीं होंगे, तो सांप भी नहीं आएंगे.
जरूरी सलाह:-
- अगर आपको घर में कहीं सांप दिखे, तो घबराएं नहीं. न ही उसे पकड़ने या मारने की कोशिश करें.
- सुरक्षित दूरी बनाए रखें.
- तुरंत किसी एक्सपर्ट या वन्यजीव बचाव टीम को कॉल करें.
- सांप को सुरक्षित रूप से पकड़कर जंगल में छोड़ा जाना चाहिए.