मानसून में सांपों से बचाव के ये ट्रिक्स अपनाएं, घर रहेगा पूरी तरह सुरक्षित

मानसून में बारिश से सांपों के घर में आने का खतरा बढ़ जाता है. साफ-सफाई, दरारों को बंद करना और घरेलू नुस्खे अपनाकर इसे रोका जा सकता है. खतरा महसूस होने पर विशेषज्ञ की मदद जरूर लें.

नोएडा | Updated On: 22 Aug, 2025 | 06:30 PM

मानसून का मौसम जैसे ही दस्तक देता है, चारों तरफ हरियाली, ठंडी हवाएं और बारिश की बौछारें हमें राहत देती हैं. लेकिन इस खुशनुमा मौसम के साथ कुछ ऐसे मेहमान भी आते हैं, जिनसे सावधान रहना बेहद जरूरी है. हम बात कर रहे हैं सांपों की, जो बारिश के मौसम में अक्सर सूखी और सुरक्षित जगह की तलाश में घरों तक पहुंच जाते हैं. अगर आप चाहते हैं कि ये खतरनाक मेहमान आपके दरवाजे की घंटी न बजाएं, तो कुछ आसान टिप्स और ट्रिक्स जरूर अपनाएं.

घर और बगीचे की सफाई रखें पूरी तरह चाक-चौबंद

बरसात के मौसम में सांप अक्सर उन जगहों पर छिप जाते हैं जहां गंदगी, सूखे पत्ते, लकड़ी का ढेर या ऊंची घास होती है. ये जगहें उन्हें सुरक्षित लगती हैं, इसलिए जरूरी है कि आप अपने बगीचे और आंगन को साफ-सुथरा रखें.

घर की हर दरार और छोटा रास्ता बंद करें

घरेलू नुस्खे आजमाएं लेकिन सावधानी से

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कुछ लोग सांपों को दूर रखने के लिए घर में कुचला हुआ लहसुन, सेंधा नमक या सफेद फिनाइल रखते हैं. ये चीजें सांपों की सूंघने की क्षमता को प्रभावित करती हैं, जिससे वे पास नहीं आते. लेकिन ध्यान रहे-

जरूरी सलाह:-

Published: 22 Aug, 2025 | 07:30 PM

Topics: