बछड़ा जन्म देते ही गायों में बढ़ती है हार्मोन समस्या, अब 50 रुपए में होगा पक्का इलाज

गाय बच्चा देने के बाद हार्मोन असंतुलन की समस्या अक्सर किसानों को परेशान कर देती है. थन से जुड़ी कई दिक्कतें अचानक बढ़ जाती हैं और दूध उत्पादन पर असर पड़ता है. लेकिन एक बेहद आसान, सस्ता और घरेलू उपाय इस समस्या में तेज राहत दे सकता है. जिससे गाय जल्दी सामान्य हो जाती है.

नोएडा | Updated On: 8 Dec, 2025 | 05:21 PM

Cow Health: गोपालन अब लाखों में कमाने वाला व्यवसाय बन चुका है. युवाओं के बीच यह व्यवसाय सबसे तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. लेकिन बच्चा देने के बाद गायों की हार्मोन समस्या अब किसानों के लिए सिरदर्द बन गई है. हार्मोन समस्या के चलते थन में सूजन और दूध उत्पादन में कमी आ जाती है. ऐसे में इलाज के लिए किसानों को महंगी दवाईयों के ऊपर खर्च करना पड़ता है. लेकिन इस समस्या का घरेलू और आसान इलाज मौजूद है. मात्र 50 रुपए या कभी-कभी मुफ्त में ही गाय का हार्मोन संतुलित किया जा सकता है.

बच्चा देने के बाद गाय का हार्मोन क्यों उतरता है

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गाय जब बच्चा देती है तो उसके थन में सूजन  आ जाती है और वह बड़ा दिखाई देने लगता है. दूध का उत्पादन अचानक बदलने और हार्मोन असंतुलित होने से कई परेशानियां आती हैं. ज्यादा दूध देने वाली गायों में यह समस्या अधिक होती है क्योंकि उनके शरीर का मेंटेनेंस पूरा नहीं होता. हार्मोन असंतुलन  से थन से पानी आने लगता है और दूध उत्पादन प्रभावित होता है. किसान अक्सर महंगी दवाइयों पर पैसा खर्च कर देते हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि वह तुरंत असर करें.

धनिया पत्ता है रामबाण इलाज

कृषि विशेषज्ञों के अनुसार हरा धनिया पत्ता हार्मोन असंतुलन  की समस्या में सबसे आसान और सस्ता घरेलू इलाज है. गाय को लगभग 1 किलो हरा धनिया पत्ता खिलाने से थन की सूजन कम होने लगती है और हार्मोन जल्दी संतुलित हो जाता है. इसी तरह कपूर को केले में मिलाकर खिलाना भी उतना ही असरदार माना जाता है. यह दोनों उपाय प्राकृतिक हैं और किसी तरह का दुष्प्रभाव भी नहीं होता. इनसे गाय जल्दी ठीक हो जाती है और दूध उत्पाादन भी सामान्य बना रहता है. अगर फिर भी आराम न मिले, तभी पशु चिकित्सक की सहायता लेनी चाहिए, ताकि समस्या बढ़ने न पाए.

जर्सी और अधिक दूध देने वाली गायों में ज्यादा समस्या

जर्सी गाय  और अधिक दूध देने वाली गायों में हार्मोन असंतुलन की समस्या आम होती है. अधिक दूध देने से गाय के शरीर पर दबाव बढ़ जाता है, जिससे थन में सूजन, दर्द और कभी-कभी पानी आने जैसी परेशानियां पैदा हो जाती हैं. किसान अक्सर महंगी दवाइयों का सहारा लेते हैं, लेकिन घरेलू उपाय ज्यादा प्रभावी और सस्ते हैं. हरा धनिया पत्ता और कपूर-केला खिलाने से हार्मोन जल्दी संतुलित हो जाता है. यह तरीका गाय को जल्दी स्वस्थ करता है, दूध उत्पादन को बनाए रखता है और किसानों का खर्च भी कम करता है, जिससे गोपालन लाभदायक  बन जाता है.

Published: 8 Dec, 2025 | 06:00 PM

Topics: