घरेलू नुस्खों से गाय का दूध बढ़ाएं, लोबिया-सरसों समेत ये आहार सेहत भी सुधारेंगे

गाय का दूध बढ़ाने के लिए पशुपालक घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं. इसके लिए लोबिया, सरसों, तेल और आटा से बने चारे का इस्तेमाल किया जा सकता है.

धीरज पांडेय
नोएडा | Published: 16 Jun, 2025 | 03:55 PM

गाय का दूध पोषण से भरपूर होता है और बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए फायदेमंद है. लेकिन कई बार गाय का दूध कम होने से पशुपालकों को परेशानी होती है. अच्छी बात यह है कि कुछ आसान और घरेलू नुस्खों से गाय का दूध बढ़ाया जा सकता है. आइये जानते हैं कैसे आप बिना दवा या इंजेक्शन के गाय के दूध की मात्रा बढ़ा सकते हैं? आइए जानते हैं.

लोबिया से बढ़ेगा दूध

लोबिया एक ऐसा चारा है, जो गाय के दूध को बढ़ाने में बहुत मदद करता है. वेटरनिटी डिपार्टमेंट के अधिकारियों की माने तो लोबिया में प्रोटीन और फाइबर भरपूर होते हैं, जो पचने में आसान है. इसे लंबे समय तक खिलाने से गाय के दूध की मात्रा में अच्छा इजाफा होता है. यह चारा गाय की सेहत के लिए भी फायदेमंद है.

सरसों का तेल और आटा का कमाल

गाय का दूध बढ़ाने के लिए यह देसी नुस्खा बेहद कारगर और सस्ता है. इसके लिए आपको करना यह है कि 300 ग्राम सरसों का तेल ले और उसे 250 ग्राम आटे को अच्छी तरह मिलाएं. इस मिश्रण को शाम के समय तब खिलाएं जब गाय को चारा और पानी पहले ही दिया जा चुका हो. ध्यान देने की बात यह है कि दवा खिलाने के बाद पानी न पिलाएं और न ही इसे पानी के साथ दें. इस दवा को लगातार 7-8 दिन तक रोज खिलाएं और पोषक चारा पहले की तरह देना जारी रखें. ऐसा करने से गाय की सेहत सुधारेगी और दूध की मात्रा धीरे-धीरे बढ़ने लगेगी.

देशी औषधि का कमाल

गाय का दूध बढ़ाने के लिए पारंपरिक देशी औषधियां बेहद असरदार होती हैं. एक असरदार दवा तैयार करने के लिए 250 ग्राम गेहूं का दलिया, 100 ग्राम गुड़, 50 ग्राम मेथी, एक कच्चा नारियल, 25 ग्राम जीरा और 25 ग्राम अजवाइन लें. पहले दलिया, गुड़ और मेथी को पकाएं, फिर उसमें कद्दूकस किया नारियल मिलाएं. जब यह मिश्रण ठंडा हो जाए तो सुबह खाली पेट गाय को खिलाएं।. यह दवा बछड़ा होने से एक महीने पहले शुरू करें और बछड़ा होने के एक महीने बाद तक दें. इसके अलावा बछड़ा होने के पहले 3 दिन 25-25 ग्राम अजवाइन और जीरा दें और फिर 21 दिन बाद गाय को सामान्य भोजन दें. यह उपाय गाय की सेहत सुधारेगा और दूध की मात्रा में अच्छा बढ़ावा देगा.

आसान टिप्स

गाय का दूध बढ़ाने के लिए कुछ आसान और कारगर घरेलू उपाय भी हैं, जिन्हें रोजमर्रा की देखभाल में शामिल किया जा सकता है. इसके लिए गाय को गेहूं, मक्का, जौ, चना दाल का छिलका और सरसों की खली जैसी चीजें खिलाएं. इनके साथ हल्दी, शतावरी, अजवाइन और सौंठ जैसे पोषक तत्व भी मिलाएं, जो पाचन और सेहत दोनों में सुधार लाते हैं.

इसके अतिरिक्त चारे में मिनरल मिक्स, कैल्शियम और फाइबर जरूर शामिल करें. जरूरत हो तो मिल्क बूस्टर या प्रो पाउडर का भी सहारा लिया जा सकता है. साथ ही गाय को साफ और पर्याप्त पानी पिलाएं और रोज ताजे पानी से नहलाएं , इससे उसका शरीर ठंडा रहता है और दूध उत्पादन बेहतर होता है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 16 Jun, 2025 | 03:55 PM

गेहूं की उत्पत्ति किस क्षेत्र से हुई थी?

Side Banner

गेहूं की उत्पत्ति किस क्षेत्र से हुई थी?