क्या आप बकरी पालन से मुनाफा कमाना चाहते हैं? जानिए जमुनापारी बकरी जिसे जमनापारी के नाम से भी जाना जाता है. रोजाना 4-5 लीटर दूध, दो बच्चों की क्षमता और बेहतरीन मीट क्वालिटी के साथ यह नस्ल किसानों की पहली पसंद बन चुकी है. उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान तक जमनापारी बकरी की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. देखिए पूरा वीडियो और समझिए क्यों जमनापारी है भारत की नंबर 1 बकरी नस्ल है.