बरसात में सही तरीके से करें मुर्गियों की देखभाल, तेजी से बढ़ेगा वजन..होगी बंपर कमाई

बरसात के मौसम में पोल्ट्री फार्मिंग में सावधानी जरूरी है. साफ-सफाई, सूखा चारा, कीट नियंत्रण और टीकाकरण से मुर्गियों को बीमारियों से बचाया जा सकता है. सही देखभाल से उत्पादन बढ़ता है और आर्थिक नुकसान से बचा जा सकता है.

नोएडा | Updated On: 8 Aug, 2025 | 11:30 PM

बरसात का मौसम जहां एक ओर ठंडक और हरियाली लेकर आता है, वहीं दूसरी ओर यह पोल्ट्री फार्मिंग के लिए कई तरह की चुनौतियां भी खड़ी करता है. इस मौसम में बढ़ी हुई नमी और गंदगी की वजह से मुर्गियों में बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ जाता है. खासकर छोटे किसान और घरेलू पोल्ट्री पालक अगर थोड़ी सी लापरवाही करें तो उत्पादन में गिरावट और आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है. ऐसे में जरूरी है कि बरसात में मुर्गियों की विशेष देखभाल की जाए, ताकि तेजी से वजन बढ़े और बंपर कमाई हो. यहां हम आपको बता रहे हैं कुछ आसान और असरदार तरीके, जिनकी मदद से आप अपने मुर्गियों को स्वस्थ और फार्म को सुरक्षित रख सकते हैं.

साफ-सफाई और सूखे वातावरण का रखें ध्यान

चारे को नमी से बचाएं, सही तरीके से रखें स्टोर

बरसात में हवा में नमी ज्यादा होती है, जिससे मुर्गियों के चारे में सीलन आ सकती है.

एक बार खराब हुआ चारा न केवल मुर्गियों की सेहत बिगाड़ सकता है, बल्कि उत्पादन पर भी बुरा असर डालता है.

मच्छरों और मक्खियों से बचाव जरूरी

बरसात के मौसम में मच्छर, मक्खियां और अन्य कीटों की संख्या बढ़ जाती है जो संक्रमण फैलाने का कारण बनते हैं.

इन छोटे-छोटे उपायों से आप बड़ी बीमारियों को रोक सकते हैं और मुर्गियों को सुरक्षित रख सकते हैं.

गर्म और सूखा आश्रय और टीकाकरण का रखें ध्यान

बरसात में तापमान गिरता है और वातावरण ठंडा व नम हो जाता है, जो मुर्गियों के लिए हानिकारक है.

Published: 9 Aug, 2025 | 06:00 AM

Topics: