सर्दियों में करें मछली पालन, सही देखभाल से किसान कमाएंगे 1 से 2 लाख रुपये

सर्दियों में मछली पालन अगर सही तरीके से किया जाए तो किसानों को नुकसान नहीं, बल्कि अच्छा मुनाफा मिल सकता है. पानी का तापमान, ताजा पानी और संतुलित आहार पर ध्यान देकर मछलियों को स्वस्थ रखा जा सकता है. विशेषज्ञों के अनुसार थोड़ी समझदारी से यह काम कम मेहनत में अच्छी आमदनी देता है.

Saurabh Sharma
नोएडा | Published: 12 Jan, 2026 | 06:45 AM

Fish Farming : जैसे ही ठंड बढ़ती है, खेतों के साथ-साथ तालाबों की चिंता भी किसानों को सताने लगती है. सर्दी के मौसम में मछलियों की चाल धीमी हो जाती है, भूख कम लगती है और अगर समय रहते ध्यान न दिया जाए, तो नुकसान भी हो सकता है. लेकिन थोड़ी समझदारी और सही देखभाल अपनाकर मछली पालन सर्दियों में भी किसानों के लिए कमाई का मजबूत जरिया बन सकता है. ऐसे में सही देखभाल से किसान 1 से 2 लाख रुपये तक की अच्छी कमाई कर सकते हैं.

ठंड में मछलियों पर क्यों पड़ता है सबसे ज्यादा असर

सर्दियों में पानी का तापमान गिरने से मछलियों का विकास  रुकने लगता है. ठंडे पानी में मछलियां कम चलती-फिरती हैं और उनका खाना भी घट जाता है. इसका सीधा असर उनकी बढ़वार और सेहत पर पड़ता है. कई बार ज्यादा ठंड होने पर मछलियों की मृत्यु दर भी बढ़ जाती है. यही वजह है कि इस मौसम में तालाब के पानी और मछलियों के व्यवहार पर लगातार नजर रखना बहुत जरूरी होता है.

तालाब के पानी और तापमान का रखें खास ध्यान

मत्स्य पालन  के लिए 25 से 30 डिग्री सेल्सियस तापमान सबसे उपयुक्त माना जाता है. सर्दियों में कोशिश करें कि तालाब का पानी ज्यादा ठंडा न होने पाए. रोजाना 2 से 3 घंटे ताजा पानी तालाब में जरूर चलाएं. इससे पानी में ऑक्सीजन बनी रहती है और मछलियां स्वस्थ रहती हैं. ठंड के मौसम में तालाब की परतों में मछलियों का रहन-सहन बदल जाता है. आमतौर पर ऊपरी परत में कतला, बीच की परत में रोहू और निचली परत में मृगल जैसी मछलियां रहती हैं. इसलिए पूरे तालाब की स्थिति पर नजर रखना जरूरी है.

सही आहार से बचेंगी बीमारियां, बढ़ेगी ग्रोथ

सर्दियों में मछलियों  को समय पर और सही आहार देना बेहद जरूरी है. इस मौसम में प्रोटीन युक्त आहार मछलियों के लिए फायदेमंद होता है. किसान चाहें तो प्रोटीन की गोलियां बनाकर तालाब में डाल सकते हैं. इससे मछलियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और वे ठंड से होने वाली बीमारियों से बची रहती हैं. ध्यान रखें कि जरूरत से ज्यादा चारा न डालें, क्योंकि ठंड में मछलियां कम खाती हैं.

लक्षण दिखें तो तुरंत लें विशेषज्ञ की सलाह

अगर मछलियां खाना कम करने लगें, सुस्त दिखाई दें या बार-बार पानी की सतह पर आने लगें, तो इसे नजरअंदाज न करें. ये संकेत किसी समस्या की ओर इशारा करते हैं. ऐसी स्थिति में तुरंत मत्स्य विभाग या किसी विशेषज्ञ से सलाह लें. सही समय पर कदम उठाने से बड़ा नुकसान टाला जा सकता है.

कम मेहनत में 1 से 2 लाख तक कमाई संभव

मीडिया रिपोर्ट्स और विशेषज्ञों के अनुसार, मछली पालन से किसान सालाना 1 से 2 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं. यह कमाई तालाब के आकार, मछली की प्रजाति और बाजार की मांग पर निर्भर करती है. सही देखभाल और प्रबंधन अपनाकर सर्दियों में भी मछली पालन किसानों  के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 12 Jan, 2026 | 06:45 AM

कीवी उत्पादन के मामले में देश का सबसे प्रमुख राज्य कौन सा है