कहीं पांडा जैसी दिखती हैं गायें, तो कहीं बॉडीबिल्डर जैसी- जानिए इनकी अनोखी खूबियां

दुनिया में कई अनोखी गायों की नस्लें पाई जाती हैं, जो अपने लंबे सींग, घने बाल, मसल्स और छोटे कद के कारण मशहूर हैं. इनकी खासियतें इन्हें दुर्लभ और आकर्षक बनाती हैं, जिन्हें देखने लोग दूर-दूर से आते हैं.

नोएडा | Updated On: 18 Aug, 2025 | 10:29 PM

गाय को हम अक्सर दूध देने वाले शांत और सीधी जानवर के रूप में जानते हैं, लेकिन क्या आपने कभी ऐसी गायों के बारे में सुना है जो अपनी खासियतों की वजह से दुनिया भर में मशहूर हैं? कुछ गायों के सींग इतने लंबे होते हैं कि देखकर लोग चौंक जाते हैं, तो कुछ इतनी छोटी होती हैं कि उन्हें गोद में उठाया जा सकता है. कुछ गायें दिखने में बॉडीबिल्डर जैसी मसल्स वाली होती हैं, तो कुछ का रंग और रूप पांडा जैसा क्यूट होता है.

आज हम आपको बता रहे हैं दुनिया की 8 सबसे अनोखी और अलग-अलग देशों में पाई जाने वाली गायों के बारे में, जिन्हें देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

सींगों से लेकर मसल्स तक-दिखने में बिल्कुल अलग

अंकोले वातूसी (Ankole Watusi)

अफ्रीका की यह गाय अपने 6 से 8 फीट लंबे मजबूत सींगों के लिए जानी जाती है. ये सींग न सिर्फ आत्मरक्षा में काम आते हैं बल्कि गर्मी से शरीर को ठंडा रखने में भी मदद करते हैं.

बेल्जियन ब्लू (Belgian Blue)

इसे “सुपर काऊ” भी कहते हैं. इसका शरीर बेहद मांसल और भारी होता है. यह गाय दिखने में एक बॉडीबिल्डर जैसी लगती है. इसके मसल्स एक जेनेटिक बदलाव (डबल मसलिंग) की वजह से ऐसे बनते हैं.

टेक्सास लॉन्गहॉर्न (Texas Longhorn)

अमेरिका की यह गाय अपने लंबे, गोल और मजबूत सींगों के लिए जानी जाती है. ये सींग 8 फीट तक लंबे हो सकते हैं और यह नस्ल टेक्सास की पहचान बन चुकी है.

ठंडी जगहों की रानी-बालों वाली गायें

हाइलैंड काउ (Highland Cow)

स्कॉटलैंड की वादियों में पाई जाने वाली यह गाय अपने मोटे, घुंघराले और रंग-बिरंगे बालों के लिए मशहूर है. यह बाल इसे ठंडी जलवायु से बचाते हैं.

छोटी, प्यारी और अनोखी दिखने वाली गायें

मिनिएचर जेबू (Miniature Zebu)

यह दुनिया की सबसे छोटी गायों में से एक है, जिसकी ऊंचाई केवल 3 से 3.5 फीट तक होती है. यह मुख्य रूप से भारत और श्रीलंका में पाई जाती है और गर्म इलाकों में आसानी से रह सकती है.

पांडा काउ (Panda Cow)

दुनिया की सबसे दुर्लभ गायों में शामिल, इसका रंग-पैटर्न बिल्कुल पांडा जैसा होता है- सफेद शरीर पर काले धब्बे. यह बेहद प्यारी लगती है और पालतू जानवर के रूप में भी रखी जाती है.

मजबूत शरीर और दूध उत्पादन में अव्वल गायें

ब्राह्मण गाय (Brahman Cow)

यह भारत की पारंपरिक नस्ल है, जिसकी बड़ी कूबड़ और ढीली त्वचा इसे गर्मी सहन करने लायक बनाती है. यह अमेरिका, ब्राज़ील और ऑस्ट्रेलिया में भी पाई जाती है.

होल्स्टीन फ्रिसियन (Holstein Friesian)

यह गाय काले-सफेद धब्बों के कारण आसानी से पहचानी जाती है. सबसे ज्यादा दूध देने वाली नस्ल मानी जाती है और यही वजह है कि यह पूरी दुनिया में डेयरी फार्मिंग के लिए लोकप्रिय है.

Published: 19 Aug, 2025 | 09:00 AM

Topics: