भारत में मौजूद है दुनिया का सबसे महंगा कुत्ता, कीमत 50 करोड़ रुपये

कुत्तों में गहरी रुचि रखने वाले बेंगलुरु के व्यवसायी एस सतीश ने दुनिया के सबसे महंगे कुत्ते ‘वुल्फडॉग’ को 50 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि में खरीदा है.

Kisan India
Noida | Published: 22 Mar, 2025 | 06:22 PM

क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे महंगा कुत्ता कितने रुपये का है? और यह कुत्ता कहां मौजूद है? यह सवाल आपको चौंका सकता है, क्योंकि इस कुत्ते की कीमत इंसान की सालों की कमाई से भी ज्यादा है. दरअसल, कुत्तों में गहरी रुचि रखने वाले बेंगलुरु के व्यवसायी एस सतीश ने दुनिया के सबसे महंगे कुत्ते ‘वुल्फडॉग’ को 50 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि में खरीदा है. यह विशेष नस्ल का कुत्ता ‘Cadaboms Okami’ के नाम से जाना जाता है और इसे भेड़िये तथा काकेशियन शेफर्ड नस्ल के मिश्रण से तैयार किया गया है. इस दुर्लभ प्रजाति का यह कुत्ता अपनी खूबियों के कारण ग्लोबल स्तर पर चर्चित हो गया है.

दुर्लभ नस्ल का अनोखा कुत्ता

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, Cadaboms Okami अमेरिका में जन्मा एक आठ महीने का पिल्ला है, जिसका वजन वर्तमान में 5 किलोग्राम से अधिक है. इस कुत्ते की देखभाल में विशेष सावधानियां बरती जाती हैं. इसे रोजाना 3 किलोग्राम कच्चे मांस का आहार दिया जाता है. इस नस्ल को तेज बुद्धि, एक्टिव और डिफेंसिव माना जाता है, जिससे यह एक बेहतरीन सुरक्षा कुत्ता बनता है.

कुत्तों से गहरा लगाव

एस सतीश, भारतीय डॉग ब्रीडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं. कुत्तों की दुर्लभ नस्लों को रखने करने के लिए जाने जाते हैं. उनके पास 150 से अधिक विभिन्न नस्लों के कुत्ते हैं. उन्होंने इस संबंध में कहा, “मैं कुत्तों का बहुत शौक रखता हूँ और भारत में अनोखी नस्लों को लाना चाहता हूं. यही कारण है कि मैंने इस पिल्ले को खरीदा.”

कुत्तों के प्रदर्शन से होती है अच्छी कमाई

सूत्रों के अनुसार, सतीश अपने कुत्तों को विभिन्न कार्यक्रमों में प्रदर्शित कर अच्छी खासी आय कमाते हैं. लोगों को इन दुर्लभ कुत्तों के साथ तस्वीरें खिंचवाने और सेल्फी लेने में अत्यधिक रुचि होती है.

30 मिनट के शो के लिए उन्हें लगभग 2.3 लाख रुपये तक की कमाई होती है, जबकि 5 घंटे के शो लिए यह राशि 9.6 लाख रुपये तक पहुंच जाती है. उन्होंने कहा, “मेरे कुत्ते और मैं किसी फिल्म अभिनेता की तरह भीड़ आकर्षित करते हैं.”

कुत्तों की विशेष देखभाल

एस सतीश अपने कुत्तों की देखभाल में कोई कसर नहीं छोड़ते.उनके कुत्ते 7 एकड़ के विशाल फार्महाउस में रहते हैं. प्रत्येक कुत्ते के लिए 20×20 फीट का अलग कमरा दिया गया है. 6 लोग विशेष रूप से उनकी देखभाल के लिए तैनात हैं. शहर के ठंडे मौसम के कारण उन्हें एयर कंडीशनर की आवश्यकता नहीं पड़ती, लेकिन उनके स्वास्थ्य और आराम का पूरा ध्यान रखा जाता है.

किस देश को दूध और शहद की धरती (land of milk and honey) कहा जाता है?

Poll Results

भारत
0%
इजराइल
0%
डेनमार्क
0%
हॉलैंड
0%