बेगूसराय के राजेश 5 एकड़ में कर रहे नींबू की खेती, सरकारी मदद से कमा रहे अच्छा मुनाफा

किसान राजेश ने बताया कि साल 2024 में उन्हें प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री क्लस्टर योजना के बारे में पता चला, जिसका लाभ उठाकर आज वे अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं.

नोएडा | Updated On: 30 Jun, 2025 | 11:02 AM

कहते हैं जहां चाह हो वहां राह मिल ही जाती है. इस कहावत को सच कर दिखाया है बिहार के बेगूसराय जिल के एक किसान ने जो कि नींबू की खेती से अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. दरअसल, हमारी ‘चैंपियन किसान’ सीरीज में आज हम बात कर रहें हैं ऐसे किसान की जो खुद को न केवल सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक रखते हैं बल्कि इन योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी खेती को मुनाफे का सौदा भी बना रहे हैं. अपनी इस जागरूकता के कारण वे अपने आसपास के इलाके के किसानों के लिए मिसाल बन गए हैं. हम बात कर रहे हैं बेगूसराय जिले के नावकोठी प्रखंड के वृंदावन गांव के रहने वाले किसान राजेश रंजन की.

5 एकड़ में नींबू की खेती

बेगूसराय जिले के रहने वाले किसान राजेश रंजन ने यह साबित कर दिया कि अगर सही दिशा में काम किया जाए तो सरकारी योजनाओं की मदद से खेती को नया मोड़ देकर उससे अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है. उन्होंने साल 2024 में बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री क्लस्टर योजना का लाभ उठाया. जिसके तहत उन्हें अपनी 5 एकड़ जमीन पर नींबू की खेती करने के लिए सरकार की तरफ से 3.25 लाख रुपये की आर्थिक मदद मिली. सरकार की इस मदद से किसान राजेश ने अपनी 5 एकड़ जमीन पर ‘कागजी नींबू’ की उन्नत किस्म की खेती की शुरुआत की.

15 साल से कर रहे नींबू की खेती

समाचार एजेंसी प्रसार भारती के अनुसार बेगूसराय के वृंदावन गांव के रहने वाले किसान राजेश पिछले 15 सालों से नींबू की खेती कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि साल 2024 में उन्हें प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री क्लस्टर योजना के बारे में पता चला, जिसका लाभ उठाकर आज वे अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. उन्होंने बताया कि योजना के तहत उन्हें सरकार से पिछले साल 3.5 लाख रुपये की मदद मिली थी और इस साल भी योजना के तहत उन्हें सरकार से आर्थिक मदद मिलेगी.

राजेश बताते हैं कि गर्मियों के मौसम में नींबू की मांग बहुत रहती है इसलिए इस समय नींबू की खेती बहुत ही फायदेमंद है. वे अन्य किसानों को भी यही सलाह देते हैं कि नींबू की मांग सालभर बाजार में बनी रहती है इसलिए किसानों को इसकी खेती करनी चाहिए. ताकि वे अच्छा मुनाफा कमा सकें.

Lemon Farming

किसान राजेश के नींबू के खेत

50 हेक्टेयर में हो रही खेती

बेगूसराय के जिला उद्यान पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि जिले में कुल 50 हेक्टेयर जमीन पर नींबू की खेती की जा रही है. इसमें से अकेले नावकोठी प्रखंड में 25 एकड़ जमीन पर क्लस्टर योजना के तहत ये खेती कराई गई है. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत किसानों को कुल 50 हजार रुपये की सब्सिडी दी जाती है. जिसमें से 30 हजार रुपये पहली किस्त में और बची हुई राशि बाद में दी जाती है. बता दें कि नींबू एक ऐसी फसल है जिसका पौधा एक बार लगाने पर कई सालों तक फल मिलते रहते हैं. इस लिहाज से किसानों के लिए नींबू की खेती फायदे का सौदा साबित होती है.

किसानों के लिए प्रेरणा बने राजेश

राजेश रंजन जैसे किसान ये संदेश देते हैं कि अगर सराकरी योजनाओं और कृषि विभाग का सही मार्गदर्शन मिले और इन योजनाओं का सही तरह से लाभ उठाया जा सके, तो खेती को एक स्थायी और फायदेमंद व्यवसाय में बदला जा सकता है. 5 एकड़ जमीन पर सरकारी येजना की मदद से नींबू की उन्नत किस्म की खेती से अच्छा मुनाफा कमा कर राजेश रंजन अन्य किसानों के लिए भी प्रेरणास्त्रोत बन गए हैं.

Published: 30 Jun, 2025 | 10:00 AM